आपने देखा होगा ज्यादातर पार्टी वियर साड़ियां शिफॉन और जोर्जेट के फैब्रिक से बनाई जाती हैं। दरअसल, जोर्जेट और शिफॉन की साड़ियों को संभालना और पहनना काफी सुविधाजनक होता है, क्योंकि ये साड़ियां वज़न में काफी हल्की होती हैं।
इसके साथ ही सूती की साड़ियों की तरह इन पर सिलवटें नहीं पड़ती जिससे आपको बार-बार प्रेस भी नहीं करना पड़ता। और न ही सिल्क की साड़ियों की तरह इन्हें खास देखभाल की ज़रूरत पड़ती है। आजकल जोर्जेट और शिफॉन की साड़ियों का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। ऐसे में आप भी ट्रेंड के साथ चले इसलिए आज हम आपके लिए ये खास कलेक्शन लेकर आए हैं।
इस लाल रंग की साड़ी को पहनने के बाद आप सभी का ध्यान अपनी ओर मोड़ लेंगी। इस साड़ी के पल्लू में खूबसूरत सीक्वेंस वर्क किया गया है। सबसे खास बात ये है कि ये सीक्वेंस वर्क हाथों के ज़रिए किया गया है। इस साड़ी के साथ आपको अन्स्टीच्ड ब्लाउज पीस भी दिया जा रहा है। साड़ी कि चमक बरकरार रखने के लिए इसे सिर्फ ड्राई क्लीन किया जाना चाहिए।
मलाइका अरोड़ा की तरह खूबसूरत दिखने के लिए आप इस लाल साड़ी को चुन सकती हैं, जिसे खासकर हैवी जोर्जेट फैब्रिक से बनाया गया है। ये साड़ी शादी, पार्टी और त्योहारों के दौरान पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है। इस साड़ी में एम्ब्रॉइडरी और सीक्वेंस वर्क किया गया है। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है, जिसके साथ आपको 0.8 मीटर का ब्लाउज पीस दिया जाएगा। ये ब्लाउज बैंगलोरी सिल्क फैब्रिक से बनाया गया।
भीड़ से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं, तो ये साड़ी सिर्फ आपके लिए बनी है। हमारी ये अगली साड़ी भी लाल रंग की है, जो गोल्डन बॉर्डर के साथ आती है। इस साड़ी में सिप्पियों के ज़रिए कढ़ाई की गई है। इस साड़ी के साथ आपको ब्लाउज पीस और पेटिकोट भी दिया जाएगा।
गर्मियों में पहनने के लिए जोर्जेट फैब्रिक की ये साड़ी उपयुक्त रहेगी। इस पूरी साड़ी में प्रिंट बनाए गए है। वहीं इसके बॉर्डर में आपको सुनहरे धागों से की गई कढ़ाई देखने को मिलेगी। साड़ी के बॉर्डर के समान कढ़ाई इसके ब्लाउज में भी की गई है।
काजल अग्रवाल की तरह पारंपरिक लुक पाने के लिए आप ये साड़ी ले सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर में खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी और स्टोन वर्क किया गया है। बॉर्डर का रंग हरा है और इसी से मिलता-जुलता हरा रंग का ब्लाउज पीस इसके साथ पेयर किया गया है। ये ब्लाउज रॉ सिल्क से बनाया गया है।
इस साड़ी को बनाने में जोर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इसे कितनी मशक्कत से बनाया गया है ये तो इसकी एंब्रॉयडरी में नजर आता है। इसमें आरी, सिक्विन, डबका और जरदोसी वर्क किया गया है। इसके अलावा इस साड़ी के साथ ब्लाउज पीस दिया जा रहा है, जिसमें टैसल लगे हुए हैं।
शिफॉन फैब्रिक से बनी यह एक डिजाइनर साड़ी है। इस साड़ी के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस एकदम मुफ्त दिया जाएगा। साड़ी के बॉर्डर में मिनिमल एंब्रॉयडरी की गई है। आप इस साड़ी को रोजाना पहन सकती हैं।
यह एक शुद्ध खड्डी जॉर्जेट साड़ी है जिससे खासकर हाथों से बनाया गया है। इस साड़ी को बनाने में कढुआ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आपको साड़ी में चौड़े बॉर्डर नजर आएंगे, साथ ही इसके पल्लू में भी भारी एम्ब्रॉयडरी की गई है। यह साड़ी को पहनकर आप पारंपरिक लुक पा सकती हैं। साड़ी के साथ आपको ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा।
लाल रंग में पेश है एक ओर बेहद ही खूबसूरत बांधनी साड़ी। आप तो जानते ही होंगे कि बांधनी साड़ियों की लोकप्रियता महिलाओं के बीच कितनी ज्यादा है। ऐसे में क्यों ना इस बांधनी साड़ी को अपना बनाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाया जाए।
खूबसूरत साड़ी में हर तरफ ज़री वर्क किया गया। साड़ी में कोई भी ऐसी जगह खाली नहीं होगी जहां पर यह कारीगरी न की गई हो। यह साड़ी खास अवसरों के लिए बनी है। शादी के दौरान तो इस तरह की साड़ी पहनकर आप यकीनन लोगों का दिल जीत लेंगी।
स्ट्राइप प्रिंट वाली साड़ी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। हमारी लाल रंग की शिफॉन साड़ी पर भी स्ट्राइप प्रिंट बने हुए हैं। आजकल साड़ियों में दो तरह के प्रिंट देखने को मिलते हैं। एक आड़ी और दूसरी लंबवत। इस साड़ी में लंबवत प्रिंट बने हुए हैं जो कि उन महिलाओं को पहनने चाहिए जिनका वजन ज्यादा है, क्योंकि इसे पहनने के बाद वज़न के कम होने का आभास होता है।
वहीं जिन महिलाओं का वजन कम होता है, वे खुद को मोटा दिखाने के लिए आड़ी प्रिंट वाली साड़ी पहन सकती हैं।
लाल रंग की हमारी यह अगली साड़ी देखने में काफी सिंपल है। आप इसे डेली वियर के तौर पर पहन सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर में ज़िग-ज़ैग पैटर्न में सीक्वेंस वर्क किया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती दोगुनी हो गई है। एक साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है, जिसके साथ 0.8 मीटर का ब्लाउज पीस दिया जाएगा।
यह शिफॉन से बनी एक ओमरे साड़ी है, जिसे लाल और गुलाबी रंग के मेल से बनाया गया है। इस साड़ी के साथ आपको 1.06 मीटर का पॉली सिल्क फैब्रिक से बना ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। सिम्पल साड़ी से स्टाइलिश लूक अपनाना हो तो आप ये साड़ी जरूर आज़माएँ।
खूबसूरत शिफॉन साड़ी में किया गया फॉयल वर्क काफी शानदार दिख रहा है। आप इस साड़ी को किसी भी पार्टी या फंक्शन के दौरान पहन सकती हैं। यह दिखने में काफी स्टाइलिश भी है। हालांकि साड़ी के साथ आपको ब्लाउज पीस नहीं दिया जाएगा। लेकिन आप अपनी पसंद का कोई गोल्डन या सिल्वर ब्लाउज पहन सकती हैं।
आप तो जानते ही होंगे कि आजकल सीक्वेंस साड़ियों का खासा ट्रेंड चला हुआ है। बॉलीवुड में तो हर दूसरी अभिनेत्री सीक्वेंस साड़ी पहनी हुई दिख जाती है। खूबसूरत लाल रंग की इस साड़ी को पहनकर आप सितारों से उतरी हुई कोई अप्सरा जैसी नजर आएंगी। इस खास साड़ी को किसी भी अवसर के द्वारा पहना जा सकता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…