हर महिला अपनी डेली रूटीन में कुर्ती पहनना जरूर पसंद करती है। चाहे वह ऑफिस जाती हो या फिर कॉलेज या कोई गृहणी। कुर्ती की सबसे खूबसूरत बात यह होती है कि इन्हें हम सलवार, जींस, लेगिंग के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकते हैं। लेकिन एक कुर्ती को आकर्षक लुक देता है उसके गले का डिजाइन। यदि नेक लाइन खूबसूरत हो तो साधारण सी कुर्ती भी काफी सुंदर और स्टाइलिश लगती है। आज हम आपको बताएंगे बेहतरीन फ्रंट नेकलाइन डिज़ाइन के बारे में।
1. Cut Work Border Neckline
कट वर्क बॉर्डर से अलंकृत यह नेक लाइन अत्यधिक सुंदर है। इस पर कट वर्क से जो डिजाइन बनाया गया है वह बहुत ही यूनीक है। इस प्रकार का गला आप प्लेन या फिर लाइनों वाली कुर्ती पर बनवा सकती हैं। यह डिजाइन आपकी सिंपल सी दिखने वाली कुर्ती में जान डाल देगा।
2. Drop Shape Cut Out Neckline
यह ड्रॉपशेप कट आउट नेक लाइन बहुत ही स्टाइलिश है। इस नेक लाइन पर कटिंग करके जो डिजाइन बनाया गया है वह बहुत ही आधुनिक है। ऊपर की तरफ लगे हुए वाइट कलर के मोती इस नेक लाइन को और भी एलिगेंट बना रहे हैं।
3. Floral Shape Neckline
फ्लोरल शेप वाली इस नेक लाइन बात ही निराली है। गोल गले के साथ फूलों के आकार वाला यह डिजाइन किसी भी कुर्ती को ब्यूटीफुल बना सकता है। इस नेक लाइन पर गोल्डन रंग की लेस से डिटेलिंग की गई है जो इस डिजाइन को और भी यूनीक बनाती है।
4. Boatneck With Keyhole
बोट नेक को हर महिला पसंद करती है। इस बोट नेक में की-होल डिजाइन है। की होल में कपड़े से कारीगरी की गई है जो देखने में अत्यधिक सुंदर है। इस प्रकार का गला आप डेली रूटीन में पहनने के लिए बनवा सकती हैं।
5. Black Neckline
ब्लैक नेक लाइन आमतौर पर सभी रंगों के कपड़ों के साथ काफी अच्छी लगती है। लेकिन कुछ रंगों के साथ इसका कॉन्बिनेशन बहुत जचता है जैसे कि रेड, ग्रीन, येलो, वाइट इत्यादि। इस गले के एक तरफ ब्लैक कलर की स्पेस स्ट्रिप्स लगी हुई हैं जो इसे वास्तव में नया लुक दे रही हैं।
6. Stand collar Neckline
स्टैंड कॉलर वाली यह नेक लाइन बहुत ही नवीन और आकर्षक है। कॉलर पर लेस से डिटेलिंग की गई है जो काफी इनोवेटिव आइडिया है। आप चाहें तो आप मोतियों का और नगों का इस्तेमाल भी इस नेक लाइन पर कर सकती हैं।
7. High Neck For Kurti
यह हाईनेक आपकी सिंपल सी कुर्ती को आधुनिकता दे सकती है। हाई नेक के साथ जो स्ट्रिप्स लगाकर डिजाइन बनाया गया है वह बेहद कमाल का है। इस प्रकार की नेक लाइन आप विशेष मौकों पर पहनने के लिए अपनी कुर्ती में बनवा सकती हैं।
8. Stand Collar Neck Design With Round Border Work
यह नेक लाइन भी बेहद सुंदर और नए स्टाइल की है। स्टैंड कॉलर आपकी कुर्ती को काफी डिजाइनर लुक देता है। इसके साथ ही राउंड बॉर्डर है जो इसे एलिगेंट बनाता है। इस प्रकार की नेक लाइन ए लाइन कुर्ती पर काफी अच्छी लगती है।
9. White And Green Neckline
वाइट और ग्रीन कलर के कॉन्बिनेशन से बनी हुई यह नेक लाइन बहुत कमाल की है। ग्रीन कलर पर वाइट प्रिंट बेहद जच रहा है। गले के बीच में एक कट लगा हुआ है और नीचे की तरफ 3 ग्रीन कलर के बटन लगे हुए हैं।
10. Patch Work Neckline
लेटेस्ट डिजाइन की अगर बात की जाए तो पैच वर्क नेक लाइन भी काफी ट्रेंड में है। गोल गले पर पैच वर्क से डिजाइन बनाया गया है। साइड में बटन लगे हुए हैं। बटन की जगह पर मोती या फिर टसल भी लगाए जा सकते हैं।
11. Stylish Neck Design
यह नेक लाइन बहुत ही स्टाइलिश और नवीन है। गले पर पाइपिंग लगी हुई है जो कि अंगरखा स्टाइल की तरह नीचे तक लगी हुई है। गले के एक तरफ फ्लावर प्रिंट है जो काफी यूनीक है। इस प्रकार की नेक लाइन आप अपनी कुर्ती पर डेली रूटीन के अलावा पार्टी के लिए भी बनवा सकती हैं।
12. Red And Yellow Combination Neck Line
रेड और येलो कांबिनेशन वाली यह नेक लाइन बहुत ही आधुनिक है। येलो कलर के ऊपर रेड कलर काफी खिल रहा है। येलो नेक लाइन के ऊपर रेड कलर की डिटेलिंग है। साथ ही नीचे की तरफ इसमें बेहद आकर्षक बटन लगे हुए हैं।
13. Neck Design For Formal Kurti
फॉर्मल कुर्ती पर यह नेकलाइन बहुत यूनीक लगती है। इसके स्टैंड कॉलर पर ब्लैक कलर की पाइपिंग लगी हुई है। नीचे की तरफ एक बड़ा सा वी बना हुआ है। वी के बीच में दो चौड़ी स्ट्रिप्स लगी हुई हैं जिसकी वजह से यह नेक लाइन बेहद ब्यूटीफुल लगती है।
14. Button Work Neckline
आधुनिक स्टाइल में बनी हुई यह नेक लाइन नए डिजाइन की है। इसके ऊपर बटन वर्क है जो देखने में बेहद निराला लगता है। बटन के साथ जो वाइट कलर की स्ट्रिप्स है वो इस गले को और भी स्टाइलिश बना रही है।
15. V Neckline With Twist
वी शेप वाला यह गला बेहद अनूठा है। इस नेक लाइन के ऊपर गुलाबीऔर काले रंग के ट्रायंगल लगे हुए हैं। इस तरह की नेक लाइन सिम्पल कपड़ों पर बहुत अच्छी लगती है। इसके अलावा पार्टी में पहनने के लिए हेवी ड्रेसेस के साथ भी यह नेक लाइन कमाल की लगती है।
प्रातिक्रिया दे