साड़ियां हमारे देश में महिलाओं का एक सबसे पसंदीदा पहनावा है। यही वजह है कि साड़ी के एक नहीं अनेकों प्रकार है। हर अवसर के अनुसार महिलाओं के पास अलग-अलग तरह के डिजाइन वाली साड़ियां होती हैं। ऐसे में जब फ्लोरल साड़ियों की बात आती है तब इनके स्टाइल की बात ही निराली होती है। इन साड़ियों की खासियत यह है कि इन्हें किसी भी अवसर पर पहनकर आप खुद को गॉर्जियस दिखा सकती हैं।
आज हम आपको 15 ऐसी बेमिसाल फ्लोरल साड़ी के बारे में बताएंगे जिनमें से कोई ना कोई एक साड़ी आपके जरूर पसंद आएगी।
जॉर्जेट फैब्रिक पर बनी हुई यह फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत ही लुभावनी है। ब्लैक कलर की इस प्लेन साड़ी के ऊपर डिजिटल और फ्लोरल प्रिंट है जिसकी वजह से साड़ी बेहद शानदार लग रही है। इसके साथ ही साड़ी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इस पर लेस बॉर्डर से डिटेलिंग की गई है। इसके साथ ही अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस भी है जिसको आप किसी भी अंदाज में तैयार कर सकती हैं।
बेहद मनभावन ग्रीन कलर में बनी हुई यह फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत ही उम्दा है। साड़ी के ऊपर डार्क पिंक और ग्रीन कलर के गुलाब के फूल बने हुए हैं। इसके पल्लू के ऊपर भी काफी सुंदर प्रिंट है जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है। किसी उत्सव में यदि इस साड़ी के साथ आप मोतियों वाली ज्वेलरी पहनती हैं तो बेहद गॉर्जियस लगेंगीं।
शिफॉन के कपड़े से बनी हुई इस साड़ी की बात ही निराली है। इसके ऊपर जो फ्लोरल पैटर्न बना हुआ है वह काफी सुंदरता से सजाया गया है। इन फूलों में कई रंगों का सीक्विंस वर्क है जो इस साड़ी को काफी मॉडर्न बनाता है। इसे और भी डिजाइनर लुक देने के लिए इसके पल्लू पर वाइट और गोल्डन सितारे लगे हुए हैं। सितारों से झिलमिलाती हुई इस साड़ी को आप विशेष अवसरों पर पहनने के लिए ले सकतीं हैं।
पिंक कलर की यह फ्लोरल साड़ी भी बहुत यूनिक है। इस साड़ी के ऊपर फूलों के प्रिंट के अलावा डिजिटल प्रिंट है जो इसे काफी गॉर्जियस बनाता है। इसके साथ ही इसके पल्लू पर अत्यधिक सुंदर कारीगरी की गई है। कई रंगों के फूलों से सजी हुई यह साड़ी आपके लुक को एकदम नया निखार देती है। इसके साथ ही साथ जॉर्जेट कपड़े का बिना सिला ब्लाउज पीस भी है।
ब्लैक कलर की यह शानदार बनारसी साड़ी भी बहुत निराली है। साड़ी को शानदार बनाने के लिए साटन सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। साड़ी के ऊपर मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट है जो बहुत ही प्यारा है। इसके अलावा इसके बॉर्डर पर गोल्डन कारीगरी है और उसमें भी सुंदर सा फ्लोरल पैटर्न है। इसके साथ ही ब्लैक कलर का प्लेन ब्लाउज है। यह साड़ी रात के समय किसी वेडिंग सेरिमनी या पार्टी में पहनने के लिए उत्तम है। इसके साथ आप बाल खुले रख सकती हैं और रेड लिपस्टिक आपको गजब का गेटअप देगी।
पीले कलर की इस साड़ी के ऊपर बहुत ही सुंदर कारीगरी की गई है जिसे देखते ही आप इसे लेने के लिए मचल उठेंगीं। इस साड़ी को आप गर्मियों में किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं क्योंकि यह कॉटन के कपड़े से बनी है इसलिए पहनने में कोई परेशानी नहीं होगी। वाइट, ग्रीन और रेड कलर के कॉन्बिनेशन से बना हुआ फ्लोरल डिजाइन इसे काफी आधुनिक बना रहा है। इस साड़ी के साथ आप एक प्यारा सा जूड़ा बनाकर और नाजुक सा पेंडेंट सेट पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकतीं हैं।
स्टाइल और ट्रेंड के मामले में यह लिनन सिल्क ब्लू कलर की साड़ी भी किसी से पीछे नहीं है। इस साड़ी के ऊपर फ्लोरल वीविंग वर्क है जो इसे काफी उम्दा बनाता है। साड़ी का गोल्डन बॉर्डर इसे और भी खास बनाता है। ट्रेडिशनल स्टाइल में तैयार की गई यह साड़ी आप रात के समय पहनने के साथ-साथ दिन में भी पहन सकतीं हैं।
हर तरफ से फूलों से सजी हुई यह पाइन ग्रीन साड़ी भी बहुत अनोखी है। क्रेप मैटेरियल पर बनी हुई इस साड़ी के ऊपर फ्लोरल पैटर्न काफी ब्राइट कलर के साथ बनाया गया है। इसके बॉर्डर को मल्टी कलर के कुंदन वर्क से डेकोरेट किया गया है। इसके साथ ही एक अनस्टिच्ड मैचिंग ब्लाउज भी है।
यह ऑर्गेनजा फ्लोरल साड़ी भी बहुत मनमोहनी है। साड़ी का कलर भी काफी आकर्षक है जो लाइट ब्लू है और उसके ऊपर फ्लोरल प्रिंटिंग की गई है। डिजिटल प्रिंट से तैयार की गई यह साड़ी आप खुद भी पहन सकती हैं और किसी रिश्तेदार को भी उपहार के तौर पर दे सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज है जिसे आप किसी भी आधुनिक स्टाइल में सिलवा कर, अपनी साड़ी को और भी डीसेंट बना सकतीं हैं।
यह कॉर्न येलो साड़ी भी बहुत फैंसी है और इसे ऑर्गेनजा मेटेरियल से तैयार किया गया है। साड़ी के ऊपर बहुत ही सुंदर फ्लोरल प्रिंट है। इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए इस पर छोटी-छोटी एंब्रायडर्ड बूटियां बनाईं गई हैं। साड़ी के पल्लू पर गोल्डन कलर की कारीगरी की गई है। यह साड़ी बहुत लाइटवेट है इसलिए इसे लंबे समय तक भी आप आसानी से पहन सकती हैं।
बेहद लुभावने पिंक कलर में बनी हुई यह साड़ी भी बहुत शानदार है। जॉर्जेट कपड़े से बनी हुई इस साड़ी के ऊपर डिजिटल प्रिंट और फ्लोरल प्रिंट है। इसके साथ ही बॉर्डर पर काफी प्यारी पिंक कलर की लेस से डिटेलिंग की गई है। इसके अलावा पल्लू पर दोनों तरफ बहुत ही प्यारे से टसल लटके हुए हैं। यदि आपकी अभी हाल फिलहाल में शादी हुई है तो यह साड़ी आपको अपने लिए जरूर लेनी चाहिए।
डिजिटल प्रिंट वाली यह फ्लोरल साड़ी भी बहुत यूनिक और मनमोहक है। येलो और ब्लू कलर का संगम इस साड़ी पर बहुत ही अनोखा लुक दे रहा है। सिल्क से बनी हुई इस साड़ी के साथ बेहद आकर्षक कारीगरी का ब्लाउज पीस है। साड़ी के पल्लू पर गोल्डन कलर का त्रिभुजा फीता लगा हुआ है। इस साड़ी को विवाहित महिलाओं के अलावा अविवाहित लड़कियां भी पहन सकतीं हैं।
ब्लू कलर की इस साड़ी की बात ही निराली है क्योंकि इसके ऊपर काफी उम्दा फ्लोरल प्रिंट है। इसके साथ ही साथ इस पर डिजिटल प्रिंट भी है जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है। लेकिन इस साड़ी के बॉर्डर पर जो गोल्डन कलर की लेस लगी है वो इसे स्टाइलिश बनाती है। यह साड़ी जॉर्जेट से बनी हुई है इसलिए पहनने में हल्की है।
पर्पल कलर की यह साड़ी भी आपके स्टाइल को काफी खास बना सकती है। साड़ी के ऊपर फ्लोरल प्रिंट है जो बहुत ही प्यारा है। इसे और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे दो कंपोनेंट से मिलाकर बनाया गया है। इस साड़ी के साथ आप बड़े-बड़े इयररिंग्स पहन लेंगीं तो उससे ही आप बहुत आकर्षक लगेंगीं।
एक्वा ब्लू कलर कि इस साड़ी पर भी काफी आकर्षक फ्लोरल प्रिंट है। इसके अलावा इस साड़ी को अलग अंदाज देता है इसका एंब्रायडर्ड पल्लू। पल्लू पर काफी सुंदरता के साथ हैंड वर्क से कारीगरी की गई है। इसके अलावा इस पर एक बहुत ही प्यारी और स्टाइलिश लेस से साड़ी का बॉर्डर बनाया गया है। साड़ी को कंप्लीट करता है इसके साथ दिया गया मैचिंग ब्लाउज।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…