साड़ी हमारी भारतीय संस्कृति की एक पहचान है और इसीलिए हर महिला को यह पसंद होती है। यह ऐसा परिधान है जो किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। लेकिन किसी खास मौके पर आप अपनी प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनकर खुद को और भी स्टाइलिश दिखा सकती हैं। डिजाइनर ब्लाउज साड़ी के साथ-साथ आपके लुक को भी शानदार बनाते हैं।
तो अगर आप अपनी प्लेन साड़ी के संग डिजाइनर ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल देखें। इस लेख में हम आपको बताएंगे बेहद अट्रैक्टिव डिजाइनर ब्लाउज के बारे में।
1. Pallu Drape Blouse
यह पल्लू ड्रेप ब्लाउज डिजाइनर होने के साथ-साथ आधुनिक भी है। इसके ऊपर बेहद आकर्षक धागे और जरी से कारीगरी की गई है। ब्लाउज की स्लीव्स पर गोल्डन डिटेलिंग के अलावा छोटे-छोटे मोती लगाए गए हैं। इस ब्लाउज को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाता है इसका पल्लू ड्रेप स्टाइल। यह ब्लाउज कंट्रास्ट साड़ी के संग खूब जंचता है।
2. Shoulder Cut Blouse
स्टाइलिश महिलाओं के लिए यह शोल्डर कट ब्लाउज परफेक्ट है। ब्लाउज का गोल गला है जो इसे सिंपल और क्लासी बनाता है। इस शोल्डर कट ब्लाउज पर गोल्डन लेस से डिटेलिंग की गई है। यह ब्लाउज कई रंगों की प्लेन साड़ियों के साथ मैच किया जा सकता है। अपनी लुक को कंप्लीट करने के लिए आप अपने कानों में गोल्डन कलर के इयररिंग्स पहनें।
3. Unique Design White Blouse
वाइट कलर का यह यूनीक डिजाइन में बना हुआ ब्लाउज बेहद आधुनिक है। इस पर कई रंगों से कारीगरी की गई है जो देखने में काफी आकर्षक है। मोतियों की लटकन ने इस वाइट कलर के ब्लाउज को और भी ज्यादा सुंदर बना दिया है। यह गोल गले का ब्लाउज साड़ी के अलावा जींस और स्कर्ट पर भी काफी अच्छा लगता है।
4. Cape style Blouse
केप स्टाइल में बना हुआ यह ब्लाउज देखने में अट्रैक्टिव होने के साथ-साथ पहनने में काफी आरामदायक है। ब्लाउज के गले और शोल्डर पर गोल्डन और वाइट मोतियों के संगम से डिजाइनिंग की गई है। इस ब्लाउज को और भी निराला बनाती हैं इसकी गोल्डन बेल्ट। यह ब्लाउज आप अपनी साड़ी पर उस समय पहन सकती हैं जब आप किसी करीबी रिश्तेदार के घर पार्टी में जा रही हों।
5. Jacket Style Blouse
जैकेट स्टाइल में बना हुआ एक ऐसा ब्लाउज भी आपके पास जरूर होना चाहिए। यह ब्लाउज देखने में तो बेहद सिंपल लगता है लेकिन इसे पहनने के बाद आप अपने लुक को काफी अट्रैक्टिव बना सकती हैं। ब्लाउज का जैकेट स्टाइल ही इसे अद्भुत बनाता है। यह ब्लाउज स्लीवलैस है और इसका गला गोल है। इस तरह के ब्लाउज को आप नेट या फिर जॉर्जेट की प्लेन साड़ी के संग पहन सकती हैं।
6. Rani Pink Blouse
रानी पिंक कलर का यह ब्लाउज स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहद मॉडर्न है। ब्लाउज की स्लीव्स रफल स्टाइल में बनी हुई हैं और इसकी नेकलाइन बहुत सिंपल लेकिन अनोखी है। गर्मियों के उमस भरे दिनों में यह ब्लाउज आपको फ्रेश फील कराएगा। इस ब्लाउज को आप प्लेन ग्रीन, लाइट ब्लू, ऑरेंज कलर की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
7. Silk Blouse For Plain Silk Saree
सिल्क फैब्रिक से बना हुआ यह ब्लाउज किसी भी प्लेन साड़ी पर पहनने के लिए उत्तम है। ब्लाउज की फुल स्लीव्स इसे बेहद निराला बनाती हैं। स्लीव्स पर गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी की गई है। राउंड नेक लाइन का यह ब्लाउज गोल्डन कलर की साड़ी के साथ काफी फबता है। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और गोल्डन चूड़ियां काफी शानदार लगती हैं जिनको आप अपनी इच्छा अनुसार मिक्स एंड मैच करके पहनें।
8. High Neck Blouse
हाई नेक वाला यह ब्लाउज आपकी पूरी पर्सनालिटी में चार चांद लगा सकता है। अगर आप किसी स्टाइलिश ब्लाउज की तलाश में हैं तो आपको यह हाई नेक वाला ब्लाउज जरूर अपने लिए लेना चाहिए। ब्लाउज को सबसे ज्यादा सुंदर बनाता है इस पर किया गया एंब्रॉयडरी वर्क। आप इसको साड़ी, स्कर्ट और लहंगे के साथ पहन कर गॉर्जियस लग सकती है।
9. Net Full Sleeves Blouse
फुल स्लीव्स वाले इस ब्लाउज की डिजाइनिंग आधुनिक स्टाइल में की गई है। इसको बनाने के लिए नेट फैब्रिक का यूज़ किया है। इस पूरे ब्लाउज के ऊपर बेहद आकर्षक काम है। इसकी नेकलाइन गोल है जिससे यह सिंपल तो लगता ही है लेकिन बहुत ज्यादा अद्भुत भी लगता है। इसको आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पेयर-अप कर सकती हैं।
10. Brocade Blouse
ब्रोकेड फैब्रिक का यह ब्लाउज अत्यधिक आकर्षक डिजाइन वाला है। यह ब्लाउज इतना सुंदर है कि आपकी प्लेन साड़ी को यह चार गुना सुंदर बना देगा। इस प्रिंटेड ब्रोकेड ब्लाउज की फुल स्लीव्स हैं जो कि प्लेन हैं। प्लेन साड़ी के संग यह ब्रोकेड ब्लाउज आप जब पहनें तो अपने बाल खुले रखें। ओपन हेयर में आपकी खूबसूरती और दुगनी हो जाएगी।
11. Sky Blue Designer Blouse
अपनी प्लेन साड़ी पर पहनने के लिए आप यह स्काई ब्लू ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। इसके ऊपर पिंक और गोल्डन कलर की कारीगरी है। लेकिन इसे सबसे निराला बनाता है इसकी आस्तीनों का डिजाइन। ब्लाउज की हाफ स्लीव्स है जिन पर फूलों की लटकन लगाई गई है। यह ब्लाउज आप चाहें तो स्काई ब्लू कलर की साड़ी के साथ पहन सकती हैं या फिर आप इसे पिंक कलर की साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं।
12. Cream Blouse
क्रीम कलर का ब्लाउज बहुत सारी प्लेन साड़ियों के साथ पहना जा सकता है। नेट फैब्रिक से बने इस ब्लाउज की नेक लाइन गोल है। अगर आप किसी आधुनिक डिजाइन वाले ब्लाउज की तलाश में हैं तो आप इस टाइप का ब्लाउज ले सकती हैं। ब्लाउज की स्पेशल बात यह है कि आप इसे कॉलेज पार्टी, ऑफिस या किसी भी शादी के समय पहन सकती हैं।
13. Red Patch Work Blouse
पैच वर्क कारीगरी वाला यह ब्लाउज भी काफी खूबसूरत है। ब्लाउज की बैक साइड की नेकलाइन और कट इसे आधुनिक लुक दे रहा है। रेड कलर के इस ब्लाउज पर गोल्डन पैच वर्क है। इसकी हाफ स्लीव्स हैं जिन पर भी गोल्डन डिटेलिंग की गई है। ब्लाउज के संग पैच वर्क से मिलती हुई चूड़ियां आपके हाथों में बहुत अच्छी लगेंगी और वो आपके लुक को भी और ज्यादा ट्रेडिशनल बनाएंगी।
14. Black Net Blouse
सिंपल और यूनीक स्टाइल में डिजाइन किया गया यह ब्लैक कलर का ब्लाउज बेहद सुंदर है जो नेट फ़ैब्रिक से बनाया गया है। इस पर सुनहरे रंग की धारियां हैं। ब्लाउज की स्लीव्स पर लेस लगाई गई है। इस ब्लाउज को मॉडर्न लुक देने के लिए इसे बोट नेक स्टाइल में बनाया गया है। यह ब्लाउज साड़ी पर पहनने के लिए तो बेस्ट है ही लेकिन यह जींस और स्कर्ट पर भी पहना जा सकता है।
15. Deep Neck Blouse
डीप नेक ब्लाउज बहुत मॉडल स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसके ऊपर काफी सुंदर कढ़ाई की गई है। इसका गहरा गला और उस पर बनाया गया वी-शेप का डोरी डिजाइन इस ब्लाउज की खूबसूरती को दुगना कर रहा है। ब्लाउज की स्लीव्स पर भी सुंदर कारीगरी है। अगर आपके पास कोई शिफॉन, नेट की प्लेन साड़ी है तो यह ब्लाउज आप उसके संग मैच करके पहनें।
प्रातिक्रिया दे