किसी भी तरह के ड्रेस के साथ इयररिंग्स का कॉम्बिनेशन काफी मायने रखता है। फिर चाहे आप वेस्टर्न कपड़े पहनें या फिर ट्रेडिशनल, या फिर इंडो वेस्टर्न ही क्यों ना पहने। ईयररिंग्स आपकी खूबसूरती को घटाने या बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाता है। सिर्फ पार्टी के लिए ही नहीं बल्कि रोजाना पहनने के लिए भी हमें एक बेहतरीन डिज़ाइन की तलाश होती है।
इसलिए आज हम आपके लिए डेली वियर इयररिंग्स के 15 खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं, जो हर किसी को पसंद आएंगे।
प्योर गोल्ड का ये ईयररिंग आपके हर तरह के ड्रेस के साथ मैच करेगा। इसे पूरी तरह से फूलों का डिजाइन दिया गया है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि दो फूलों के ऊपर एक बड़े से पत्ते को लगाया गया है, जबकि नीचे में लटकते हुए एक फूल में तीन झुनकी काफी आकर्षक लग रहे हैं।
पूरी तरह से गोल्ड का बना हुआ ये ईयररिंग काफी प्यारा लगता है। छोटे से फूल के नीचे बेल के डिजाइन में बने तीन पत्ते इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। डेली वियर के लिए ये काफी खूबसूरत इयररिंग है। इसे पहनने वाले पर हर किसी की निगाह एक बार तो जरूर जाएगी।
सर्कुलर स्टड वाले डिजाइन की ये ईयररिंग काफी स्टाइलिश है। ये देखने से ऐसा लगता है मानो किसी बड़े से चेन को घुमा घुमा कर मोड़ दिया गया हो। इसको आप किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ तो पहन ही सकती हैं, साथ ही किसी वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहनने पर ये आपके व्यक्तित्व को काफी ज्यादा निखारने का काम करेगा।
इस ईयररिंग को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। इसके ऊपर का डिजाइन ऐसा लगता है जैसे किसी फूल की कली को पत्तों से सजाया गया हो और फिर उससे छोटे आकार में उसके नीचे एक डिजाइन बना कर उसमें एक फूल को लटका दिया गया है। उस छोटे से फूल में लगे गोल्ड के लटकन काफी आकर्षक लगते हैं। इस ईयररिंग का वजन काफी हल्का है। लेकिन डिजाइन की वजह से ये थोड़ा भारी लगता है।
ड्रॉप स्टाइल का ये ईयररिंग भी काफी खूबसूरत है। जाल डिजाइन में बने ड्रॉप पर पत्तों के डिजाइन बनाए गए हैं। इस ईयररिंग को भी आप किसी भी तरह से ड्रेस के साथ मैच करके पहन सकती हैं। अपने खूबसूरत डिजाइन की वजह से ये हैवी लगता है, जबकि इसका वजन भी ज्यादा नहीं है।
प्योर गोल्ड के इस ईयररिंग को हार्ट शेप में बनाया गया है। इसके ऊपर और नीचे खूबसूरत डिजाइन के बीच में एक बड़े ग्रीन कलर के स्टोन को लगया गया है, जबकि नीचे में एक छोटे साइज के स्टोन को लगाया गया है। इसके अलावा पूरे ईयररिंग पर गोल्ड से ही काफी खूबसूरत डिजाइन बनाए गए हैं। ये ईयररिंग आपको काफी क्लासी लुक देने का काम करेगा।
ये ईयररिंग इतना खूबसूरत है कि किसी को भी एक नजर में पसंद आ जाए। सोने को बड़ी संजीदगी से बेल के डिजाइन में बनाकर उसके बीच में लटकते हुए पत्ते का डिजाइन बनाया गया है। इस खूबसूरत ईयररिंग को आप जिस किसी भी ड्रेस के साथ पहनेंगी स्टाइलिश ही लगेगा।
3 डी डिजाइन में बना ये फूल लगता है जैसे अभी-अभी खिला हो। फूल के बॉर्डर को जिस खूबसूरती से उभारा गया है वो इसे काफी परफेक्ट बना रहा है। फूल के नीचे लगे पांच लटकन इसके आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम कर रहा है। ये ईयररिंग आपके गेटअप को काफी हैवी बनाने का काम करेगा। किसी भी पार्टी या फंक्शन में ये ईयररिंग आपको सबके आकर्षण का केंद्र बना देगा।
इस ईयररिंग का डिजाइन किसी का भी दिल जीत लेगा। तीन पत्ते के डिजाइन को काफी आकर्षक लुक दिया गया है, जो आपके किसी भी ड्रेस के साथ आपको पूरी तरह से क्लासी लुक देने का काम करेगा। ये ईयररिंग दिखने में काफी हैवी है, जिसकी वजह से ये आपके स्टाइल में चार चांद लगाने का काम भी करेगा।
प्योर गोल्ड से बने इस बाली की खूबसूरती अनोखी है। इसमें लगे सफेद स्टोन बहुत प्यारे लग रहे हैं। इसके अलावा बाली के नीचे में झुनकी लगाया गया है, जिसकी वजह से ये और भी ज्यादा प्यारा लग रहा है। इस ईयररिंग को पहन कर आपका इठलाना हर किसी को पसंद आएगा।
एक छोटे से फूल में ढेर सारे लटकते हुए पत्ते काफी आकर्षक लगते हैं। पत्तों पर बने गोल डिजाइन पानी की बड़ी सी बूंद की तरह लग रहे हैं। ये ईयररिंग आपके साड़ी के लुक को कंप्लीट करने का काम करेगा। या यूं कहें कि इसे पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।
बड़े से लाल रंग के स्टोन के नीचे बने रिंग में गोल शेप के ढेर सारे डिजाइन काफी युनिक लग रहे हैं। ऐसे लगते हैं जैसे हर साइज के बॉल को इसमें फिट किया गया है। एक बात तो कह सकते हैं कि ये पहनकर आप काफी स्टाइलिश लगेंगी। अगर पिंक कलर की साड़ी या ड्रेस के साथ इसे पहना जाए तो आपके आउटफिट में चार चांद लग जाएंगे।
डेली वियर के लिए ये ईयररिंग भी परफेक्ट है। इसे कभी भी या फिर किसी तरह के फंक्शन में पहना जा सकता है। अंडाकार शेप में बने खूबसूरत डिजाइन के बीच में लगे पिंक स्टोन काफी प्यारे लग रहे हैं। ऊपर में दो साइज में फूल का डिजाइन बना हुआ है और उसके बीच में सफेद रंग के स्टोन को लगाया गया है।
गोल्ड के ये ईयररिंग बहुत ही प्यारे और खूबसूरत हैं। इस पूरे ईयररिंग को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। इस डिजाइन की खासियत ये है कि ये कभी फैशन से बाहर नहीं होगी। ये साइज में छोटे लेकिन काफी हैवी लगते हैं। इसे पहनकर आपका खूबसूरत चेहरा और भी ज्यादा खिल उठेगा।
खूबसूरत फूल के डिजाइन में बना ये ईयररिंग कमाल का है। इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं इसमें लगे तीन चेन। ये ईयररिंग सिंपल और सोबर का बेहतरीन नमूना है। इसे पहनकर आप काफी कॉन्फिडेंट फील करेंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…