घर और सजावट

घर के लिए पर्दों के एक से एक सुंदर डिजाइन

“पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ, पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा”

पहले हम पर्दे सिर्फ चीजों को छिपाने के हिसाब से लगाते थे लेकिन अब वही पर्दे घर को सजाने के लिए लगाए जाते हैं। खूबसूरत पर्दे घर की सुंदरता को बढ़ाने का एक लाजवाब तरीका है। आप अपने लिविंग रूम, बेडरूम या फिर घर के किसी भी कोने में जहां आपको एक खिड़की या दरवाजा मिल जाए वहाँ एक सुंदर सा पर्दा लगा दीजिये, और फिर देखिये कि किस तरह आपके घर की काया पलट जाती है। घर के किसी हिस्से के दो भाग करने हो तो आप पर्दे का उपयोग वहाँ भी कर सकती हैं।

आज हम आपको एक से एक सुंदर पर्दों की डिज़ाइन दिखने वाले है जिसको लगाने के बाद आपके घर की शान चार नहीं आठ गुना बढ़ जाएगी।

1. Layered And Lace Work Curtain

अगर आप अपने घर को किसी राजमहल की तरह सजाने का मन बना रही हैं तो कुछ इस प्रकार की डिज़ाइन को चुन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Waterfall Curtains

किसी सुंदर झरने की तरह ही इस पर्दे की ऊपरी लेयर को सजाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Pom-Pom Curtain

इस डिज़ाइन को आप अपने पुराने पर्दे पर भी आजमा सकती हैं। बस जरूरत होगी कुछ कांट्रास्ट कलर के पोम-पोम की।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Ruffle Pattern Curtain

रफ़फ्ल डिज़ाइन का पर्दा छोटी और बड़ी दोनों तरह की खिड़की पर अच्छे दिखाई देते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Curtain with shear Panel

डबल लेयर पर्दे आपके रूम को क्लासिक लूक देंगे। आप इस स्टाइल को अपने रूम के कलर अनुसार बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Double Layer Knot Style Curtain

डबल लेयर में नॉट स्टाइल। लिविंग रूम में इस प्रकार की डिज़ाइन बहुत ही सुंदर दिखाई देती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Drape Style Curtain

इस स्टाइल में आप चाहें तो अपने कमरे के अनुसार एक हल्के और एक गहरे रंग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Pinch Pleated Curtain

अगर कम खर्च में अपने कमरे को एक रिच लूक देना है तो आप पर्दे का यह डिज़ाइन देखिये। बहुत ही आसानी से आप इसे बनवा कर अपने रूम को अपग्रेड कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Circular Style Curtain

अगर आपके पास भी ऐसे कोई घुमावदार दरवाजा या खिड़की है तो आप उसे इस प्रकार सजा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. 3D Butterfly Curtain

आप इस तरह अपने रूम के अनुसार पर्दे पर कारीगरी कर सकती हैं। अगर बच्चों के रूम के लिए लगाना है तो तितली की जगह कोई कार्टून या बॉल का डिज़ाइन।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

दसबस स्टाफ

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago