यह नन्हा सा बच्चा इन फोटोज में योग और ध्यान मुद्रा के ऐसे-ऐसे जबरदस्त पोज़ दे रहा है, कि देखनेवाला चाहे कोई भी हो, मंत्र-मुग्ध हुए बगैर नहीं रह सकता। भोपाल शहर के इस फोटोग्राफर की भी दाद दीजिये, जिसने इतने नन्ही से जान के साथ धीरजता का परिचय देते हुए यह खूबसूरत फोटो खींचे।
इस कलाकार के यह फोटो और अन्य फोटो आप यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे