साड़ी के साथ ब्लाउज अगर स्टाइलिश हो तो यह आपके लुक को दुगना सुंदर बना सकता है। साड़ी पहनकर जहां महिलाओं का लुक ट्रेडिशनल लगता है तो वहीं वे गजब की आकर्षक भी लगती हैं। पहले के समय में साड़ी के संग साधारण स्टाइल वाले ब्लाउज पहने जाते थे। लेकिन आज के दौर में फैशन काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह से अब सिंपल ब्लाउज की जगह फैशनेबल ब्लाउज ने ले ली है।
इसीलिए अगर आप अपने ब्लाउज पर सुंदर सा बॉर्डर डिजाइन करवा लेती है तो उसे काफी स्मार्ट लुक दिया जा सकता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बॉर्डर वाले ब्लाउज जिनके डिजाइन एक से बढ़कर एक हैं।
ब्रोकेड बॉर्डर वाला यह ब्लाउज काफी स्टाइलिश है। डार्क पर्पल ब्लाउज पर जो ब्रोकेड से बॉर्डर बनाया गया है वह बहुत कमाल का है। इसके साथ साथ स्लीव्स पर भी प्रिंटेड ब्रोकेड का बॉर्डर है। आस्तीनों के बॉर्डर पर और गले पर गोल्डन कारीगरी की गई है।
इस डार्क रंग के ब्लाउज़ को आप न सिर्फ हल्के रंग की साड़ियों के संग बल्कि अपनी गहरे गुलाबी रंग की साड़ी के संग भी पहन सकती हैं। इसका यू शेप नेकलाइन आपको अपने पसंदीदा नेकलेस पहनने के लिए पर्याप्त जगह देगा। आस्तीन पर भी सुंदर बॉर्डर दिखाई दे रहा है, जो इसके रूप को अधिक सुंदर बना रहा है।
लाल रंग का यह शॉर्ट स्लीव्स वाला ब्लाउज बहुत ही बढ़िया है। इस टाइप का ब्लाउज हर दिन ऑफिस या दोस्तों से मिलने जाने पर पहना जा सकता है। इस ब्लाउज की आस्तीनें छोटी हैं और साथ ही इसके कॉलर पर और ब्लाउज पर सुंदर बॉर्डर बनाया गया है।
बेल स्लीव्स वाला यह नीले रंग का ब्लाउज भी बहुत आकर्षक स्टाइल में बना हुआ है। इस पर गोल्डन कारीगरी की गई है और गले पर भी गोल्डन बॉर्डर बना हुआ है। इसकी बेल स्लीव्स इसे बहुत मॉडर्न लुक दे रहीं हैं। इसको आप लहंगे और साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
यह रॉयल ब्लू डिजाइनर ब्लाउज भी काफी अनोखा है। सिल्क फैब्रिक से बना हुआ यह ब्लाउज आपको काफी आधुनिक लुक दे सकता है। इसके गले पर और स्लीव्स पर गोल्डन कारीगरी है जिसकी वजह से यह और भी ज्यादा सुंदर दिखता है।
पिंक और लाल रंग के कॉन्बिनेशन से बना हुआ यह ब्लाउज भी बहुत ज्यादा स्टाइलिश और अद्भुत है। इस पर गोल्डन कारीगरी की गई है जिसकी वजह से यह और भी क्लासी और ट्रेडिशनल लगता है। साथ ही स्लीव्स पर और गले पर गोल्डन बॉर्डर बना हुआ है। आस्तीनों पर लटके हुए छोटे-छोटे लटकन इस ब्लाउज की सुंदरता को और बढ़ा रहे हैं।
यह गोल्डन ब्लाउज और इसका डिजाइन बेहद अद्भुत है। गोल्डन कलर पर पिंक बॉर्डर वर्क इसे बहुत ही लुभावना लुक दे रहा है। साथ ही इसे आकर्षक बनाने के लिए इस पर गोल्डन कारीगरी भी की गई है। इस टाइप के ब्लाउज को आप साड़ी के संग किसी भीअवसर पर पहन सकती हैं।
मजेंटा कलर वाले इस ब्लाउज को काफी आधुनिकता से डिजाइन किया गया है। इस ब्लाउज का गहरा गला इसे काफी ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है। साथ ही इस पर जो गोल्डन प्रिंट है वो इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसके अलावा गले पर स्टाइलिश सी डोरी भी है।
रेड कलर का यह ब्लाउज भी काफी निराला और सुंदर है। इस ब्लाउज को आधुनिक लुक देने के लिए बैक पर कट डिजाइन और नॉट बनाया गया है। इसकी स्लीव्स पर गोल्डन बॉर्डर बना हुआ है। इस प्रकार के ब्लाउज को विभिन्न रंगों की साड़ियों के संग मेच कर सकती हैं।
ग्रीन कलर का यह ब्लाउज काफी कमाल का है। प्लेन सिल्क के ग्रीन फैब्रिक से यह ब्लाउज बनाया गया है और इसके गले पर गोल्डन बॉर्डर है। इसकी स्लीव्स पर गोल्डन जाल से बना हुआ है, जो इसे स्टाइलिश रूप दे रहा है।
पिंक कलर का यह बॉर्डर वाला ब्लाउज भी काफी आकर्षक है। इसके गले और स्लीव्स पर गोल्डन बॉर्डर बना हुआ है। इसके अलावा सारे ब्लाउज के ऊपर गोल्डन कलर का काम है जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है। वी नेक पर बॉर्डर वर्क होने के कारण इसकी नेकलाइन को एक फ्रेश अंदाज मिल रहा है।
गोल्ड टोन वाला यह ब्लाउज भी अत्यंत खूबसूरत है। इसकी स्लीव्स के ऊपर बना हुआ बॉर्डर इस ब्लाउज को और भी आधुनिक बनाता है। साथ ही इसके गले पर काफी स्टाइलिश डिजाइन बना हुआ है। इसमें कोई शक नहीं कि यह ब्लाउज पहनकर आप काफी ज्यादा ग्लैमरस लगेंगी।
डीप वी-नेक स्टाइल में बना हुआ यह लाल रंग का ब्लाउज बेहद आकर्षक है। इसके वी-नेक पर गोल्डन बॉर्डर है और ब्लाउज के नीचे भी सुंदर सा गोल्डन बॉर्डर बना हुआ है। यह ब्लाउज लहंगे और साड़ी पर पहनने के लिए बेहद उत्तम है।
स्काई ब्लू कलर का यह डिजाइनर ब्लाउज बहुत ही प्यारा है। हल्के नीले रंग पर बना हुआ गोल्डन बॉर्डर और गोल्डन डिजाइन काफी आकर्षक है। यह एक ऐसा ब्लाउज है जो हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। किसी भी त्योहार या समारोह पर इसे बेझिझक पहना जा सकता है।
ऑरेंज कलर का यह गोल्डन बॉर्डर वाला ब्लाउज देखने में आकर्षक और स्टाइलिश लुक वाला है। ऑरेंज और गोल्डन कलर का यह कॉन्बिनेशन काफी जच रहा है। ब्राइट रंग के ब्लाउज़ को आप इस तरह की बॉर्डर से सजा सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…