Fashion & Lifestyle

लाल रेशम की साड़ियों के संग बला के खूबसूरत लगेंगे ये ब्लाउज़

लाल रंग अधिकतर हम सभी महिलाओं और लड़कियों को पसंद होता है, कुछ का तो यह फेवरेट कलर है। वैसे तो लाल रंग के साथ आप मैचिंग का ब्लाउज पहनकर काफी आकर्षक लग सकतीं हैं। लेकिन रेड कलर के अलावा और दूसरे भी कई ऐसे कलर हैं जिनके साथ आपकी लाल रेशम की साड़ी काफी डीसेंट लग सकती है। किसी भी साड़ी को खास बनाने के लिए ब्लाउज का डिजाइन ही सबसे ज्यादा अहम होता है। इसीलिए आज हम 15 खूबसूरत ब्लाउज के डिजाइन बताएंगे जो आपकी रेशम की साड़ी के संग बहुत ही लुभावने लगेंगे।

1. Green V Neck Blouse

ग्रीन कलर का यह ब्लाउज सिल्क फैब्रिक से बना हुआ है। इस ब्लाउज की वी-नेक लाइन है जो इस पर काफी सुंदर लग रही है। ब्लाउज की शॉर्ट स्लीव हैं जिन पर नीचे की तरफ काफी अद्भुत कारीगरी है। इसके अलावा इस ब्लाउज पर छोटी-छोटी बूटियां बनी हुई हैं। आपके पास यदि लाल रेशम की साड़ी है तो यह उस पर बहुत ही शानदार लगेगा।

available on shopethnos.com

2. Beige And Red Blouse

बेज और रेड कलर के संगम से बना हुआ यह ब्लाउज भी बहुत अद्भुत है। ब्लाउज की नेक लाइन गोल है और उस पर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ ही ब्लाउज के पीछे की तरफ डोरी वाला डिजाइन है। इसकी आस्तीनों पर भी गोल्डन कढ़ाई है जो लाल रंग के ऊपर काफी खिल रही है।

available on saree.com

3. U Neck Blouse Design

अब जरा एक नजर इस रॉ सिल्क फैब्रिक से बने हुए यू नेक ब्लाउज के डिजाइन पर डालिए। यह आपकी लाल साड़ी के ऊपर पहनने के लिए एक अच्छी चॉइस है। इसकी नेक लाइन पर प्यारा सा गोल्डन डिजाइन है। इसके साथ ही ब्लाउज की हाफ स्लीव्स के ऊपर गोल्डन वर्क किया गया है जिसमें बीच-बीच में लाल धागे का भी उपयोग किया गया है।

available on saree.com

4. Yellow Designer Blouse

आपकी लाल रेशम साड़ी के संग यह पीले रंग का ब्लाउज भी बहुत यूनिक लगेगा। लाल के साथ येलो कलर का कॉन्बिनेशन बहुत ही लुभावना लगता है। यह ब्लाउज सिल्क के कपड़े से बना हुआ है जिस वजह से यह काफी एलिगेंट लगता है। इसके साथ ही इसकी शॉर्ट स्लीव्स रखी गई हैं जिन पर नीचे की तरफ चमकीला डिजाइन है।

available on saree.com

5. Teal Blue Blouse

रेड कलर की साड़ी को नया अंदाज देने के लिए यह टील ब्लू ब्लाउज भी एकदम उपयुक्त है। ब्लाउज का मेटेरियल आर्ट सिल्क है जिस वजह से यह काफी फैंसी लगता है। ब्लाउज के ऊपर गोल्डन कढ़ाई की गई है जो इसे काफी लुभावना बना रही है। इसके साथ ही इस गोल गले वाले ब्लाउज की आस्तीन के ऊपर भी बेहद प्यारा सा प्रिंट है।

available on saree.com

6. Red Keyhole Neckline Blouse

फैशन के मामले में यह रेड की-होल नेक लाइन ब्लाउज आपको दूसरों से एक कदम आगे रखने वाला है। यह ब्लाउज प्लेन सिल्क फैब्रिक से बना हुआ है। इसकी आस्तीन हाफ हैं और उन पर नीचे की तरफ बहुत ही ब्राइट गोल्डन वीविंग वर्क है। इसके साथ ही इसे शानदार बनाता है इसका की-होल नेक लाइन डिजाइन। इसके गले पर पाइपिंग लगाकर डिटेलिंग की गई है।

available on saree.com

7. Long Length Blouse

लाल रंग का यह शानदार ब्लाउज भी आपकी रेड कलर की साड़ी को काफी नया अंदाज दे सकता है। इसका डिजाइन दूसरे ब्लाउज से अलग है इसीलिए यह आपके लुक को काफी निखार सकता है। ब्लाउज के नीचे वाले हिस्से में फ्रिल वाला डिजाइन है। बोट नेक के साथ ही इसका शोल्डर कट डिजाइन इसे बेहद स्टाइलिश बनाता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Sequin Work Blouse

अपनी लाल रेशम की साड़ी को यदि आप ब्राइट और चमकीला बनाना चाहती हैं तो यह सीक्विंस वर्क ब्लाउज आपको अवश्य पसंद आएगा। ब्लाउज की नेक लाइन स्कूप है जिसकी वजह से यह काफी लुभावना लग रहा है।‌ ब्लाउज पर सिक्विन के अलावा कट दाना, मोती और फ्लोरल मोटिफ डिजाइन है।‌

available on azafashions.com

9. White And Peach Blouse

वाइट और पीच कलर को मिलाकर तैयार किया गया है यह बहुत ही खास ब्लाउज। ब्लाउज की नेक लाइन गोल है और इस पर पीच कलर की पाइपिंग से डिटेलिंग की गई है। वाइट कलर के ऊपर आकर्षक गोल्डन कढ़ाई की गई है जिसके लिए सितारे, मोती और धागे का इस्तेमाल किया गया है। आस्तीन पीच कलर की हैं और इन पर भी काफी सुंदर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है।

available on azafashions.com

10. Shibori Blouse

हैंड वूवन सिल्क से बना हुआ यह ब्लाउज अद्भुत और मनमोहक है। शिबोरी पैटर्न का यह ब्लाउज लाल रेशम साड़ी के संग काफी फबेगा। रेड और वाइट कलर के कॉन्बिनेशन से बना हुआ यह ब्लाउज आपके लुक को काफी अनोखा बना सकता है। ब्लाउज की वी-नेक लाइन है और केप स्लीव्स हैं।

available on azafashions.com

11. Black Sweetheart Neck Blouse

काले रंग के इस ब्लाउज का डिजाइन भी आपको जरूर अपनी और आकर्षित करेगा। ‌यह ब्लाउज बनारसी ब्रोकेड फैब्रिक से तैयार किया गया है लेकिन इसकी आस्तीनें शिफॉन कपड़े से बनाई गई हैं। इसे और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इस ब्लैक ब्लाउज की नेक लाइन स्वीटहार्ट शेप में हैं। इसके साथ ही गले पर रेड कलर की बहुत पतली सी पाइपिंग लगी है।

available on houseofblouse.com

12. Checks Print Blouse

लाल रंग की साड़ी के संग यह चेक्स प्रिंट वाला ब्लाउज भी काफी शानदार लगता है। इस ब्लाउज के ऊपर जो दो रंगों के चेक्स बने हुए हैं वह इसे बहुत लुभावना अंदाज दे रहे हैं। इसके साथ ही इसकी हाफ स्लीव्स रखी गई हैं लेकिन उनके निचले हिस्से पर बहुत ही सुंदर फ्लोरल प्रिंट है। यह ब्लाउज आप अगर अपनी रेड कलर की रेशम साड़ी के संग पहनेंगी तो आप सब से हटकर लगेंगीं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Half Sleeves Blouse

यह हाफ स्लीव्स वाला ब्लाउज आपकी रेड साड़ी पर पहनने के लिए अति उत्तम है। इस ब्लाउज को वेलवेट मेटेरियल से तैयार किया गया है जिस वजह से काफी एलिगेंट लगता है। इसके साथ साथ ही इसके ऊपर गोल्डन कलर की प्यारी प्यारी सी बूटियां बनी हुई हैं। अगर आपके पास लाल रंग की प्लेन साड़ी है तो आप इसे उसके साथ पहन सकतीं हैं।

available on saree.com

14. Zari Work Art Silk Blouse

जरी वर्क से सजा हुआ यह आर्ट सिल्क ब्लाउज भी आपको अत्यधिक लुभावना लगेगा। इसका डिजाइन बहुत ही सादा और सोबर है लेकिन यह आपके लुक को काफी प्यारा बना सकता है। मैरून रंग का यह ब्लाउज लाल रंग की साड़ी के ऊपर बहुत शानदार लगेगा। ब्लाउज की नेक लाइन, बाजू के निचले हिस्से और ब्लाउज के नीचे की तरफ जरी वर्क से कारीगरी की गई है। साथ ही फ्रंट में हुक लगे हुए हैं।

available on soch.com

15. Blue Blouse For Red Silk Saree

रेड रेशम की साड़ी के साथ यह ब्लू ब्लाउज भी काफी डीसेंट लगता है। इस ब्लाउज की सबसे बड़ी खासियत है इसकी रफल स्लीव्स। इसकी स्क्वेयर नेक लाइन है और इस सारे ब्लाउज के ऊपर जरी वर्क से डिजाइन बनाया गया है जो इसे काफी आकर्षक लुक देता है। ब्लाउज के पिछले हिस्से पर बॉ-टाई दी गई है जो इसे काफी मॉडर्न बना रही है।

available on azafashions.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago