पीला रंग ऊर्जा का प्रतीक है और इसलिए ही यह ऊर्जावान रंग आपको हर महिला के वार्डरोब में मिल जाएगा। पीले रंग के परिधानों को आप शुभ कार्यों में अक्सर पहनती हैं जैसे पूजा, हल्दी, तिलक या शादी-ब्याह का कोई और अवसर। लेकिन जब सबने ही पीला पहना हो तब आप अलग कैसे लगेंगी? इसका इंतज़ाम भी हमने कर दिया है, आज ये 15 खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन लाकर। आप इनमें से अपने लिए किसी भी डिज़ाइन को पसंद कीजिए और पीले ब्लाउज़ में सबसे हटकर दिखाई दें।
हाथ से कारीगरी होने के कारण यह कॉटन का पीला ब्लाउज़ अपने आप ही खास बन जाता है। इसमें चौकोर गला दिया है और साथ ही बलून स्लीव्स दी गई हैं जो इसे मॉडर्न टच दे रही हैं। इसके सामने बना हुआ यह कढ़ाई का यह नमूना काफी अनोखा है और आप भी इसे पहनकर अनोखी लगेंगी।
अब देखिए चौकोर गले का यह ब्लाउज़ जो आपको काफी ट्रेडीशनल लुक देगा। ब्लाउज़ के गले और आस्तीनों के बॉर्डर पर गोटा पट्टी लगाई गई है जो कि प्रिंटेड है। बाकी ब्लाउज़ पर भी दबा हुआ सा प्रिंट दिया गया है। इसे आप सिल्क की साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं और जॉर्जेट की साड़ी के साथ भी।
गुलाबी साड़ी पर पहने हुए इस ब्लाउज़ को देखिए आपका दिल इस पर तुरंत आ जाएगा। बॉर्डर पर गोल्डन कलर की पतली सी गोटा पट्टी लगी है और बाकी ब्लाउज़ पर गोल्डन और गुलाबी रंग की कढ़ाई की गई है। कढ़ाई में बने फूल और जाल इतने खूबसूरत लग रहे हैं कि जिसका जवाब नहीं।
अब आप वी गले वाली इस चँदेरी ब्लाउज़ को देखें जिसे आप साड़ी और लहंगे दोनों पर पहनकर जलवे बिखेर सकती हैं। इसके पीछे की तरफ कटआउट की डिज़ाइन बनाई गई है और सामने की तरफ सिल्वर कलर के रेशम धागे से चेक्स बनाए गए हैं। ये आपकी सिंपलीसिटी को बखूबी दिखाएगी।
लेमन येलो कलर की इस कॉटन ब्लाउज़ को देखें जो मॉडर्न महिलाओं के लिए बिल्कुल आदर्श डिज़ाइन है। इसमें हाल्टर नैक होने की वजह से स्लीवलेस बनाया गया है। गोल्डन कलर का जो गोटा इसके बॉर्डर पर लगा है वो इसकी खासियत है क्योंकि वो साधारण नहीं बल्कि डिज़ाइनर है। पूरी ब्लाउज़ पर हल्के नीले रंग के फूल भी बने हैं जो इसे और प्यारा बना रहे हैं।
गोल गले की इस सिल्क ब्लाउज़ को तो ज़रा देखें, ये कितनी ट्रेंडी लग रही है। इसे मॉडर्न ट्यूनिक का रूप दिया गया है जिसे आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। सिल्वर कलर के रेशमी धागे से इसमें कारीगरी की गई है। इसे जब भी पहनें तो घर पर धोने की कोशिश न करें बल्कि ड्राई क्लीन ही करवाएँ।
मस्टर्ड येल्लो कलर की इस स्लीवलेस ब्लाउज़ को देखें जो सादगी और स्टाइल का अनोखा मिश्रण है। गले पर बना की होल डिज़ाइन और ब्लाउज़ पर दिख रही यह लंबी पट्टियाँ या स्ट्राइप्स आपको अच्छी हाइट का लुक भी देगा। इसके साइड में ज़िप दी गई है ताकि इसका लुक खराब न हो और पहनने में आसानी हो।
खेश फ़ैब्रिक से बनी इस ब्लाउज़ को आप देखिए तो कि यह कितनी प्यारी है और इसे तो आपके कलेक्शन में होना ही चाहिए। इसकी आस्तीनों पर ब्लैक कलर का बॉर्डर बनाया गया है और गले पर भी पतली सी काली पाइपिंग लगाई गई है जो इसे कंप्लीट लुक दे रही है। पूरी ब्लाउज़ पर हल्के नारंगी रंग की पट्टीय बनी हुई बहुत ही लुभावनी लग रही हैं।
काले रंग की इस साड़ी पर जब आप यह मस्टर्ड येल्लो ब्लाउज़ पहनकर निकलेंगी तो यकीन मानिए कि आपको शायद नज़र भी लग सकती है। इस ब्लाउज़ में बटन लगाए गए हैं और हाथों पर प्लीटेड फ्रील भी दी गई है। आस्तीनों की लंबाई आपकी कोहनी तक आएगी। आस्तीनों पर और गले के एक तरफ बीड्स से डिज़ाइन बनाई गई है।
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ का यह एकदम नया प्रयोग है क्योंकि इसमें प्लीटेड डिज़ाइन बनाकर ब्लाउज़ को नया लुक दिया गया है। इस ब्लाउज़ को कॉलेज गोइंग गर्ल्स या नव विवाहित लड़कियां ट्राई कर सकती हैं। इस मॉडर्न डिज़ाइन के साथ अगर आप ऊंचा जूड़ा लगाएँगी तो बहुत ही खूबसूरत लगेंगी।
येल्लो कलर की यह ब्लाउज़ अपनी कारीगरी की वजह से सबसे अनोखी है। रेशम के धागे से बनाए गए ये मोर भला किसका ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं करेंगे। कारीगरी में गुलाबी, हारा और सुनहरा रंग इस्तेमाल किया गया है। आस्तीनों का बॉर्डर भी गुलाबी ही है तो इसे आपको गुलाबी रंग की साड़ी के साथ ही पहनना होगा।
अब पेश है आपके लिए यह हाइ क्लास लगने वाली ब्लाउज़ देखें जिसके पीछे लगा बो इसे बहुत एलीगेंट बना रहा है। इस पर गोल्डन कलर का प्रिंट भी बना हुआ है जो इसे साधारण नहीं लगने दे रहा। इसे आप चाहे तो पीली ही रंग की साड़ी के साथ पहनें या चाहे तो फोटो में दिखाई गई सफ़ेद साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।
तमन्ना भाटिया ने जो ये ब्लाउज़ पहना है इसे पहनकर आप भी एलीगेंट लुक पा सकती हैं। येल्लो कलर की इस ब्लाउज़ पर सफ़ेद रंग के रेशमी धागे से बहुत बारीक कढ़ाई की गई है। हेवी वर्क होने की वजह से इस साड़ी को आप जब भी पार्टी या शादी में पहनकर जाएँगी तब सबकी नज़रें आप पर ही टिकेंगी। ब्लाउज़ का बंद गला होने की वजह से आपको बस हेवी ईयररिंग्स पहनने हैं, कोई नैकपीस नहीं।
कॉटन की यह कफ्तान ब्लाउज़ किसी भी साधारण ब्लाउज़ से अलग है जो आपको भी किसी खास अवसर पर बाकियों से अलग बनाएगी। नीचे की तरफ इसमें कटआउट बॉर्डर दिया गया है। इसमें कहीं-कहीं छोटे-छोटे बेल-बूटे भी बनाए गए हैं जो इसे गर्मियों के लिए आदर्श डिज़ाइन बना रहे हैं।
अब आखिर में इस लिस्ट की सबसे खूबसूरत और मेरी फेवरिट डिज़ाइन। पहली बात तो इस ब्लाउज़ का येल्लो कलर बहुत ही ब्राइट है और साथ ही पूरी ब्लाउज़ के बॉर्डर पर सिल्वर कलर की गोटा पट्टी लगी है। यह ब्लाउज़ साड़ी, लहंगा, प्लाज़ो या लॉन्ग स्कर्ट सबके साथ जचेगी। यह रैप स्टाइल ब्लाउज़ है यानि कि ऐसा लगेगा जैसे इसे आप पर लपेट दिया गया हो। इसके गले को ओवरलैप स्टाइल में बनाया गया है जो एक और आकर्षक चीज़ है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…