नेट फ़ैब्रिक या किसी अन्य पारदर्शी फ़ैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ को सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ की श्रेणी में रखा जाता है। इस प्रकार के ब्लाउज़ डिज़ाइन आपको लहंगे और साड़ी पर खूब देखने को मिलेंगे। यह स्टाइलिश होते हैं और पहनने में आरामदायक भी। खासकर युवतियों को इस तरह के ब्लाउज़ पहनना सबसे अधिक पसंद होता है। सेमी-ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ को पारंपरिक अंदाज में भी बनाया जा सकता है और इसके आधुनिक रूप भी दिया जा सकता है। यह एक ब्लाउज़ आपके दोनों तरह के पहनावों में अच्छी तरीके से घुल-मिल सकता है।
तो आज हम देखेंगे सेमी-ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ के कुछ शानदार डिज़ाइन। इस वेडिंग सीज़न में आप भी अपने लिए कुछ ऐसे ही ब्लाउज़ बनवा लें।
1. High Neck Semi Transparent Blouse
नेट फ़ैब्रिक में बने हुए लहंगे और साड़ी पर इस तरह का हाइ नेक नेट फ़ैब्रिक ब्लाउज़ अच्छा लगता है। इसमें सामने की ओर अन्य फ़ैब्रिक को जोड़ कर ऊपर के भाग को सेमी-ट्रांस्परेंट रखा जाता है। शॉर्ट आस्तीन में बनवाने के लिए यह एक बेहतरीन ब्लाउज़ डिज़ाइन है।
2. Green Semi Transparent Blouse Design
हरे रंग के इस ब्लाउज़ में आपको ऊपर की तरफ नेट फ़ैब्रिक की नेक लाइन देखने को मिलेगी। इस डिज़ाइन में आस्तीन के स्थान पर एक सुंदर नेट लेस का प्रयोग हुआ है जो इस ब्लाउज़ की खूबसूरती को दुगना कर रही है।
3. Lavender Semi Transparent Blouse
आप इस ब्लाउज़ को सेमी-ट्रांस्परेंट और ज्वेल नेक ब्लाउज़ दोनों श्रेणी में रख सकती हैं। इसके गले पर लगी हुई यह खूबसूरत लेस ब्लाउज़ के आकर्षण को दुगना कर रही है। लेस से मेल करती हुई कारीगरी को ब्लाउज़ की आस्तीन पर भी देखा जा सकता है।
4. Maroon Semi-Transparent Blouse
प्रिंसेस कट में पेश है यह सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़। डीप मरून रंग का यह ब्लाउज़ काले रंग की साड़ी के संग शानदार दिखाई देगा।
5. Leaf Shape Semi Transparent Blouse
पत्तियों की खूबसूरत कारीगरी में बना यह नेट ब्लाउज़ आपको बैक लेस ब्लाउज़ का लूक दे सकता है। इसमें आगे की ओर अतिरिक्त फ़ैब्रिक को जोड़ा जाता है लेकिन पीछे की तरफ इसे नेट फ़ैब्रिक में बनाया गया है।
6. Rust Orange Semi Transparent Blouse
ऑरेंज कलर में हैंड वर्क किया हुआ यह ब्लाउज़ आपकी साड़ी पर बेहद शानदार दिखाई देगा। लेकिन इसका लूक लहंगे के संग खूबसूरत आता है। क्रॉप टॉप लहंगे पर इस तरह का ब्लाउज़ मनमोहक लगता है।
7. Golden Embroidered Semi Transparent Blouse
साड़ी गोल्डन रंग में हो या लाल रंग में सुनहरे ब्लाउज़ में शानदार ही दिखाई देती है। इस हाइ नेक ब्लाउज़ को बोट नेक लाइन में बनवाया गया है। इसकी आस्तीन को अपनी आवश्यकता अनुसार लंबा बनवाया जा सकता है।
8. Green Semi-Transparent Blouse
किसी भी नेट साड़ी के ब्लाउज़ को इस तरीके से बनवाया जा सकता है। इस ब्लाउज़ को बनवाने के लिए आपको अतिरिक्त नेट फ़ैब्रिक की आवश्यकता नहीं होगी। ऊपर गले को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए इसमें गोटा पट्टी का प्रयोग किया गया है।
9. Pink Semi Transparent Blouse Design
गुलाबी रंग का यह ब्लाउज़ आपको अपने गुलाबी लहंगे पर एक जरूर ट्राय करना चाहिए। इसका बोल्ड लूक आपके ब्लाउज़ को मॉडर्न टच देगा। सगाई और शादी के रिसेप्शन के लिए यह डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट है।
10. Backless Semi Transparent Blouse
बैकलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह सेमी ट्रांस्परेंट ग्रीन ब्लाउज़। आप अगर इसे बैकलेस नहीं बनवाना चाहती हैं तो पीछे एक अतिरिक्त फ़ैब्रिक को लगाकर सिर्फ ऊपर से इसे खुला छोड़ सकती हैं।
11. Black Semi Transparent Blouse
काले रंग का यह ब्लाउज़ बेहद ही शानदार है। अगर आप इसे स्लीवलेस नहीं बनवाना चाहती हैं तो इसमें नेट या शिफॉन फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर इसकी आस्तीन बनवा सकती हैं। शाइनी मटेरियल में बना होने के कारण यह ब्लाउज़ आपको फ़ेस्टिव लूक देगा।
12. Navy Blue Semi Transparent Blouse
सिम्पल नेवी ब्लू ब्लाउज़ साड़ी को डिज़ाइनर लूक देना चाहती हैं तो यह सेमी ट्रांस्परेंट ब्लाउज़ आपके इस जरूरत को पूरा कर देगा। ईवनिंग पार्टी में जाने के लिए आपको अपने साड़ी लूक को कुछ इस तरह डिज़ाइनर ही रखना चाहिए।
13. Green Semi Transparent Blouse
यह डिज़ाइन किसी भी फ़ैब्रिक के ब्लाउज़ के संग बनवाया जा सकता है। क्योंकि इस ब्लाउज़ में आपको पीछे की तरफ ब्लाउज़ के रंग से मेल खाते हुए नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग करना है। और इस ब्लाउज़ की आस्तीन को भी उसी फ़ैब्रिक द्वारा बनाया जाएगा।
14. Golden And Pink Semi Transparent Blouse
गोल्डन और पिंक कलर का यह कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत है। इस तरह का ब्लाउज़ आपकी हर तरह की साड़ी के संग जँचेगा। इस डिज़ाइन को बनवाने के लिए आपको यह गोल्डन फ़ैब्रिक और पिंक कलर का नेट फ़ैब्रिक आपके लोकल मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
15. Pink And White Semi Transparent Blouse
गुलाबी रंग में सफ़ेद रंग की कारीगरी का यह खूबसूरत संगम किसी भी महिला को एक नजर में ही पसंद आ जाएगा। अपनी शिफॉन या नेट वाली साड़ी के संग आप इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन बना सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे