Fashion & Lifestyle

खूबसूरत और स्टाइलिश ओर्गेंज़ा साड़ियों को पहनकर पार्टी में बिखेरे अपना जलवा

देश-विदेश में ओर्गेंज़ा साड़ियों ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इसकी लोकप्रियता बॉलीवुड जगत से भी दूर नहीं रही। आपने अक्सर देखा होगा कई अभिनेत्रियां आए दिन ओर्गेंज़ा साड़ियों में नजर आती हैं। हालांकि, वे अवसरों के मुताबिक अपने मेकअप लुक में बदलाव करती रहती हैं। ऐसे में आप ओर्गेंज़ा साड़ियों को किसी भी अवसर के दौरान पहन सकती हैं। बस हर अवसर के लिए अपने मेकअप में थोड़े बदलाव करते रहें।

वैसे तो ओर्गेंज़ा साड़ियां मिनिमल मेकअप के साथ भी काफी खूबसूरत लगती हैं। इन साड़ियों को गर्मियों के लिए सबसे उपयुक्त माना है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये साड़ियां पहनने में काफी हल्की होती हैं। आज के इस कलेक्शन में आपको एक से बढ़कर एक ओर्गेंज़ा साड़ियां देखने को मिलेंगी।

1. Multicolor Organza Saree

कई बार महिलाएं ओर्गेंज़ा साड़ियां और सीक्वेंस साड़ियों को लेकर कंफ्यूज़ रहती हैं, क्योंकि यह दोनों ही साड़ियां आजकल खूब ट्रेंड में हैं। लेकिन आप चाहे तो इन दोनों साड़ियों को एक ही बार में पहन सकती हैं। जी हां, आपने सही सुना। हमारी इस ओर्गेंज़ा साड़ी में सीक्वेंस वर्क किया गया है। सफेद रंग की ये खूबसूरत साड़ी आसमानी रंग के बॉर्डर के साथ आती है, जिसे आप इसी रंग के या किसी विपरीत रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

ahesas.comपर उपलब्ध

2. Pink Organza Saree

गुलाबी रंग की इस शानदार साड़ी में हर तरफ गोटा पट्टी वर्क किया गया है, जिससे इस साड़ी की खूबसूरती और निखर चुकी है। आप इस साड़ी को गोल्डन रंग के वी नेक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं और इसे पहनकर किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं।

zarijaipur.comपर उपलब्ध

3. Half Organza Saree

यह खूबसूरत ऑर्गेनज़ा साड़ी दो रंगों के मेल से तैयार की गई है। साड़ी के बॉर्डर में काफी खूबसूरत कढ़ाई की गई है। आजकल कम ही ऐसी ओर्गेंज़ा साड़ियां देखने को मिलती हैं जिनमें इतनी उम्दा कढ़ाई की गई हो। इस साड़ी के साथ आपको एक ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा जिसमें पूरे फैब्रिक में एंब्रॉयडरी की गई है।

azafashions.comपर उपलब्ध

4. Pomegranate Organza Saree

महरून रंग की यह एक सिंपल ओर्गेंज़ा साड़ी है। हालांकि इस साड़ी के साथ अगर आप हैवी ज्वेलरी पहनती हैं, तो यह एक पार्टी वियर साड़ी में तब्दील हो जाएगी। इस शानदार साड़ी के बॉर्डर में जरदोसी व थ्रेड वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ आपको एक ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। साड़ी की खूबसूरती और चमक को बरकरार रखने के लिए इसे सिर्फ ड्राई क्लीन ही करवाएं।

perniaspopupshop.comपर उपलब्ध

5. Sky Blue Belt Work Designer Organza Saree

शादी, त्यौहार या किसी फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं, तो यह साड़ी ऐसे अवसरों के लिए उपयुक्त रहेगी। इस नीले रंग की साड़ी में आपको हर तरफ एंब्रॉयडरी देखने को मिलेगी। इस साड़ी के साथ आपको 1 मीटर का ब्लाउज भी दिया जाएगा, जो बेल्ट के साथ आता है। यह ब्लाउज साटन सिल्क फैब्रिक से बनाई गई है।

ahesas.comपर उपलब्ध

6. Dark Pink Organza Saree

पेश है एक और पार्टी वियर ओर्गेंज़ा साड़ी। ये साड़ी गहरे गुलाबी रंग में आती है जिसके बॉर्डर में खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है। ये एंब्रॉयडरी दिखने में किसी दिल जैसी लगती है और यकीन मानिए इसे पहनकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा। इस खूबसूरत साड़ी के साथ आपको बैंगलोरी सिल्क से बना 0.8 मीटर का ब्लाउज भी दिया जाएगा। यह ब्लाउज साड़ी से विपरीत रंग में आता है।

jiofab.comपर उपलब्ध

7. Blue Organza Designer Saree

नीले रंग की इस साड़ी को देखने के बाद आपको पहली नजर में ही यह पसंद आ जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी में आपको आरी वर्क और एंब्रॉयडरी देखने को मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि इस साड़ी में हाथों से एम्ब्रॉयडरी की गई है। ऐसे में इस साड़ी के पीछे की मेहनत के लिए आपको अन्य साड़ियों की तुलना में थोड़ा ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है। साड़ी के साथ आपको एक ब्लाउज और पेटीकोट भी दिया जाए।

azafashions.comपर उपलब्ध

8. Bandhani Organza Saree

यह एक सिंपल ओर्गेंज़ा बांधनी साड़ी है, जिसे आप आम दिनों में तो पहन सकती हैं, साथ ही खास अवसरों में भी खूबसूरत ज्वेलरी और सैंडल के साथ पेयर कर इसे स्टाइल सकती हैं। ये साड़ी हरे रंग में भी उपलब्ध है।

storeanonym.comपर उपलब्ध

9. Blue White Lehariya Organza Saree

आजकल ओर्गेंज़ा साड़ियों को कई तरह के डिजाइंस में बनाया जा रहा है। इस साड़ी में टाई एंड डाई प्रिंट किए गए हैं। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है। इसे आप चाहे तो रोजाना के दिनों में पहन सकती हैं।

azafashions.comपर उपलब्ध

10. Yellow Silk Organza Saree

अगर आपके घर में कोई पूजा, किसी की मेहंदी, हल्दी या फंक्शन है तो आप ऐसे अवसरों के लिए यह पीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं। पीले रंग को हमेशा शुभ माना जाता है। ऐसे में क्यों न शुभ अवसरों का आगाज आप इस पीले रंग की साड़ी को पहनकर किया जाए। ये साड़ी दिखने में काफी सिंपल है। इसमें खूबसूरत फूल बनाए गए हैं। साड़ी के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज भी दिया जाएगा।

perniaspopupshop.comपर उपलब्ध

11. Grey Organza Saree

यह एक ऐसी साड़ी है जो हर किसी के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। इस साड़ी के रंग से लेकर इस पर की गई एंब्रॉयडरी तक काफी आकर्षक है। इस साड़ी में डोरी, एंब्रॉयडरी, स्टोन जैसे कई शानदार काम देखने को मिलेंगे।

saree.comपर उपलब्ध

12. Green Woven Organza Saree

काले रंग में मिल रही यह बेहद ही आकर्षक साड़ी है। इस साड़ी में आपको मिक्स फ्लोरल प्रिंट डिजाइन देखने को मिलेंगे। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है जिसके साथ 0.8 मीटर का ब्लाउज दिया जाएगा। साड़ी में आपको गोल्डन रंग का बॉर्डर देखने को मिलेगा। इसे आप पार्टी वियर के तौर पर साथ ही किसी भी अवसर के दौरान पहन सकती हैं।

peachmode.comपर उपलब्ध

13. Cream Designer Organza Saree

यह साड़ी दिखने में काफी शाही लुक देती है और इसे पहनकर आप भी शाही अंदाज पा सकती हैं। इस साड़ी में बॉर्डर से लेकर हर तरफ आपको खास एंब्रॉयडरी देखने को मिलेंगी। इस साड़ी का फैब्रिक भी काफी मुलायम है जिसे पहनकर आप काफी आरामदायक महसूस करेंगी।

saree.comपर उपलब्ध

14. Mustard Organza Saree

भारत जैसे देश में शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं पीले रंग के कपड़े पहनती हैं। ऐसे में अगर आप एथनिक लुक पाना चाहती हैं, तो आप इस खूबसूरत साड़ी को अपना बना सकती हैं। इस साड़ी को पहनने के बाद आप काफी ज्यादा आरामदायक महसूस करेंगी।

nykaafashion.comपर उपलब्ध

15. Teal Organza Saree

अगर आपको हरे रंग की साड़ियां पहनना पसंद है, तो यह खास ओर्गेंज़ा साड़ी सिर्फ आपके लिए है। इस साड़ी के बॉर्डर में सिल्वर रंग के धागों से कटडाना वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ियां अधिकतर महिलाओं पर काफी खूबसूरत लगती हैं और यह किसी भी फंक्शन के लिए सबसे बढ़िया विकल्प होती हैं।

tyaarindia.comपर उपलब्ध
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago