देश-विदेश में ओर्गेंज़ा साड़ियों ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इसकी लोकप्रियता बॉलीवुड जगत से भी दूर नहीं रही। आपने अक्सर देखा होगा कई अभिनेत्रियां आए दिन ओर्गेंज़ा साड़ियों में नजर आती हैं। हालांकि, वे अवसरों के मुताबिक अपने मेकअप लुक में बदलाव करती रहती हैं। ऐसे में आप ओर्गेंज़ा साड़ियों को किसी भी अवसर के दौरान पहन सकती हैं। बस हर अवसर के लिए अपने मेकअप में थोड़े बदलाव करते रहें।
वैसे तो ओर्गेंज़ा साड़ियां मिनिमल मेकअप के साथ भी काफी खूबसूरत लगती हैं। इन साड़ियों को गर्मियों के लिए सबसे उपयुक्त माना है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये साड़ियां पहनने में काफी हल्की होती हैं। आज के इस कलेक्शन में आपको एक से बढ़कर एक ओर्गेंज़ा साड़ियां देखने को मिलेंगी।
कई बार महिलाएं ओर्गेंज़ा साड़ियां और सीक्वेंस साड़ियों को लेकर कंफ्यूज़ रहती हैं, क्योंकि यह दोनों ही साड़ियां आजकल खूब ट्रेंड में हैं। लेकिन आप चाहे तो इन दोनों साड़ियों को एक ही बार में पहन सकती हैं। जी हां, आपने सही सुना। हमारी इस ओर्गेंज़ा साड़ी में सीक्वेंस वर्क किया गया है। सफेद रंग की ये खूबसूरत साड़ी आसमानी रंग के बॉर्डर के साथ आती है, जिसे आप इसी रंग के या किसी विपरीत रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
गुलाबी रंग की इस शानदार साड़ी में हर तरफ गोटा पट्टी वर्क किया गया है, जिससे इस साड़ी की खूबसूरती और निखर चुकी है। आप इस साड़ी को गोल्डन रंग के वी नेक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं और इसे पहनकर किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं।
यह खूबसूरत ऑर्गेनज़ा साड़ी दो रंगों के मेल से तैयार की गई है। साड़ी के बॉर्डर में काफी खूबसूरत कढ़ाई की गई है। आजकल कम ही ऐसी ओर्गेंज़ा साड़ियां देखने को मिलती हैं जिनमें इतनी उम्दा कढ़ाई की गई हो। इस साड़ी के साथ आपको एक ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा जिसमें पूरे फैब्रिक में एंब्रॉयडरी की गई है।
महरून रंग की यह एक सिंपल ओर्गेंज़ा साड़ी है। हालांकि इस साड़ी के साथ अगर आप हैवी ज्वेलरी पहनती हैं, तो यह एक पार्टी वियर साड़ी में तब्दील हो जाएगी। इस शानदार साड़ी के बॉर्डर में जरदोसी व थ्रेड वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ आपको एक ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। साड़ी की खूबसूरती और चमक को बरकरार रखने के लिए इसे सिर्फ ड्राई क्लीन ही करवाएं।
शादी, त्यौहार या किसी फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं, तो यह साड़ी ऐसे अवसरों के लिए उपयुक्त रहेगी। इस नीले रंग की साड़ी में आपको हर तरफ एंब्रॉयडरी देखने को मिलेगी। इस साड़ी के साथ आपको 1 मीटर का ब्लाउज भी दिया जाएगा, जो बेल्ट के साथ आता है। यह ब्लाउज साटन सिल्क फैब्रिक से बनाई गई है।
पेश है एक और पार्टी वियर ओर्गेंज़ा साड़ी। ये साड़ी गहरे गुलाबी रंग में आती है जिसके बॉर्डर में खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है। ये एंब्रॉयडरी दिखने में किसी दिल जैसी लगती है और यकीन मानिए इसे पहनकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा। इस खूबसूरत साड़ी के साथ आपको बैंगलोरी सिल्क से बना 0.8 मीटर का ब्लाउज भी दिया जाएगा। यह ब्लाउज साड़ी से विपरीत रंग में आता है।
नीले रंग की इस साड़ी को देखने के बाद आपको पहली नजर में ही यह पसंद आ जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी में आपको आरी वर्क और एंब्रॉयडरी देखने को मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि इस साड़ी में हाथों से एम्ब्रॉयडरी की गई है। ऐसे में इस साड़ी के पीछे की मेहनत के लिए आपको अन्य साड़ियों की तुलना में थोड़ा ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है। साड़ी के साथ आपको एक ब्लाउज और पेटीकोट भी दिया जाए।
यह एक सिंपल ओर्गेंज़ा बांधनी साड़ी है, जिसे आप आम दिनों में तो पहन सकती हैं, साथ ही खास अवसरों में भी खूबसूरत ज्वेलरी और सैंडल के साथ पेयर कर इसे स्टाइल सकती हैं। ये साड़ी हरे रंग में भी उपलब्ध है।
आजकल ओर्गेंज़ा साड़ियों को कई तरह के डिजाइंस में बनाया जा रहा है। इस साड़ी में टाई एंड डाई प्रिंट किए गए हैं। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है। इसे आप चाहे तो रोजाना के दिनों में पहन सकती हैं।
अगर आपके घर में कोई पूजा, किसी की मेहंदी, हल्दी या फंक्शन है तो आप ऐसे अवसरों के लिए यह पीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं। पीले रंग को हमेशा शुभ माना जाता है। ऐसे में क्यों न शुभ अवसरों का आगाज आप इस पीले रंग की साड़ी को पहनकर किया जाए। ये साड़ी दिखने में काफी सिंपल है। इसमें खूबसूरत फूल बनाए गए हैं। साड़ी के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज भी दिया जाएगा।
यह एक ऐसी साड़ी है जो हर किसी के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। इस साड़ी के रंग से लेकर इस पर की गई एंब्रॉयडरी तक काफी आकर्षक है। इस साड़ी में डोरी, एंब्रॉयडरी, स्टोन जैसे कई शानदार काम देखने को मिलेंगे।
काले रंग में मिल रही यह बेहद ही आकर्षक साड़ी है। इस साड़ी में आपको मिक्स फ्लोरल प्रिंट डिजाइन देखने को मिलेंगे। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है जिसके साथ 0.8 मीटर का ब्लाउज दिया जाएगा। साड़ी में आपको गोल्डन रंग का बॉर्डर देखने को मिलेगा। इसे आप पार्टी वियर के तौर पर साथ ही किसी भी अवसर के दौरान पहन सकती हैं।
यह साड़ी दिखने में काफी शाही लुक देती है और इसे पहनकर आप भी शाही अंदाज पा सकती हैं। इस साड़ी में बॉर्डर से लेकर हर तरफ आपको खास एंब्रॉयडरी देखने को मिलेंगी। इस साड़ी का फैब्रिक भी काफी मुलायम है जिसे पहनकर आप काफी आरामदायक महसूस करेंगी।
भारत जैसे देश में शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं पीले रंग के कपड़े पहनती हैं। ऐसे में अगर आप एथनिक लुक पाना चाहती हैं, तो आप इस खूबसूरत साड़ी को अपना बना सकती हैं। इस साड़ी को पहनने के बाद आप काफी ज्यादा आरामदायक महसूस करेंगी।
अगर आपको हरे रंग की साड़ियां पहनना पसंद है, तो यह खास ओर्गेंज़ा साड़ी सिर्फ आपके लिए है। इस साड़ी के बॉर्डर में सिल्वर रंग के धागों से कटडाना वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ियां अधिकतर महिलाओं पर काफी खूबसूरत लगती हैं और यह किसी भी फंक्शन के लिए सबसे बढ़िया विकल्प होती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…