Fashion & Lifestyle

नेट साड़ियों के अत्यंत ही मनमोहक रूप

आज हम आपके लिए नेट की कुछ ऐसी मनमोहक साड़ियाँ लेकर आए है, जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी। यह साड़ियाँ देखने में जितनी खुबसूरत नजर आती है पहनने उससे अधिक सुंदर लूक देती हैं। तो चलिए फिर देखते हैं नेट की इस सुंदर और डिज़ाइनर साड़ियों के मनमोहक 15 डिज़ाइन।

1. Sea Green Saree

यह सी ग्रीन कलर की नेट साड़ी देखने में बहुत ही शानदार नजर आती है। इस साड़ी के बॉर्डर पर जो कढ़ाई की गई है, वो बहुत ही सुंदर है।  छोटे-छोटे गुलाबी रंग के फूल, जो बेल के समान पूरी साड़ी में बॉर्डर के साथ बने हुए है, आपको परफेक्ट लुक दिलाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही साड़ी पर जो छोटे-छोटे फूल बने हैं, वो साड़ी को आकर्षक दिखा रहे हैं। इसके गुलाबी रंग के फूलों से मैच करता हुआ ब्लाउज  साड़ी को आकर्षक बना रहा है।

nykaafashion.comपर उपलब्ध

2. Burgundy Saree

बरगंडी कलर की यह नेट साड़ी, जिसमें बॉर्डर को शीप के आकार में बनाया गया है, आपको किसी भी पार्टी की जान बना सकती है।  इस पर जो एम्ब्रॉयडरी की गई है,  उसमें जिस तरह से चमकीले डॉट्स को लगाया गया है, वो देखने में बहुत ही सुंदर नजर आ रहे हैं। यदि इस साड़ी को आप किसी भी पार्टी में रेट्रो बरगंडी नेट ब्लाउज़ के साथ पहनती है, तो यह आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देगी।

swtantra.comपर उपलब्ध

3. Magenta Net Saree

मेजेंटा कलर की यह नेट साड़ी  बॉर्डर पर लगी  गोटा पट्टी की भी वजह से आपको हेवी लुक देती है। पूरी साड़ी पर गोल्डन जरी से काम किया गया है। छोटे -छोटे गुलाबी और मेजेंटा रंग के फ्लावर इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे है।  इस साड़ी के साथ मेजेंटा कलर का प्लेन सिल्क ब्लाउज गोल्डन पतली बॉर्डर के साथ दिया गया है।

swtantra.comपर उपलब्ध

4. Lavender Net Saree

लैवेंडर कलर की इस नेट साड़ी पर धागे से बहुत ही बारीकी से काम किया गया है। लैवेंडर और रेड कलर को मिलाकर इस साड़ी पर जो धागे के का काम किया गया है, वो कमाल का है। इस साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क और धागे को मिलाकर चोकोर बॉक्स बनाए गये है। आप किसी भी पार्टी में गोल्डन ब्लाउज के साथ इसे पहन सकती हैं।

koskii.comपर उपलब्ध

5. Light Pink Net Saree

 हल्के गुलाबी रंग की यह साड़ी बहुत ही सुंदर नजर आ रही है। इस साड़ी के पल्लू और प्लेट्स पर चेक्स की कारीगरी की गई है। इस साड़ी का बॉर्डर कमाल का है। साड़ी के पूरे बॉर्डर पर फ्रिल लगी हुई है। इसका पल्लू भी बेहद सुंदर है। गुलाबी रंग के छोटे-छोटे सितारों से जड़ी यह साड़ी शानदार नजर आ रही है।  

saree.comपर उपलब्ध

6. Peach Color Embroidered Net Saree

पीच कलर की यह कढ़ाई वाली नेट साड़ी पॉलीकॉटन ब्लाउज पीस के साथ आपको एक परफेक्ट लुक देगी। साड़ी के ऊपर गोल्डन थ्रेड से काम किया गया है। इस साड़ी पर पुरे बॉर्डर पर पीच कलर की पट्टी लगाई गई है। जिस पर सुनहरे धागे से काम किया गया है। साड़ी के किनारे में गोल्डन रंग के धागे से बेल और फूल बनाए गये है। जिसकी वजह से यह साड़ी  स्मार्ट नजर आ रही है।

myntra.comपर उपलब्ध

7. Wine Designer Net Saree

सुपर नेट की यह वाइन कलर कि साड़ी बहुत ही सॉफ्ट है। इसे आप आसानी से पहन सकती है। इस पर जो सफ़ेद रंग के मोती का वर्क किया गया है। वो बहुत ही शानदार नजर आता है। इस पूरी साड़ी पर छोटे-छोटे डायमंड शेप बनाए गये है, जो सुंदर नजर आते हैं।

odette.inपर उपलब्ध

8. Teal Green Net  Saree

टील ग्रीन नेट साड़ी में बहुत ही शानदार तरीके से धागे और जरी का काम किया गया है। यह साड़ी देखने में बहुत ही क्लासी नजर आती है। इस साड़ी का बॉर्डर डायमंड शेप के आकार में लेस से बनाया गया है।  जिगजेग शेप की बॉर्डर देखने में बहुत सुंदर नजर आती है। किसी भी फंक्शन में पहनने के लिए यह एक शानदार साड़ी है। 

odette.inपर उपलब्ध

9. Blue Net Saree

यह ब्लू साड़ी स्टोन वर्क में क्रॉप टॉप के साथ बहुत ही सुंदर नजर आ रही है। इस साड़ी पर स्टोन सीक्वेंस के साथ लगाए गये है। सीक्वेंस, स्टोन, सीमेट्रिक नेक लाइन के साथ स्लीवलेस पेटर्न इस ब्लॉउस को और खूबसूरत बना रहा है। इस साड़ी पर स्टोन, कट दाना और सीक्वेंस का शानदार काम किया गया है।

kalkifashion.comपर उपलब्ध

10. Silver Tone Net Saree

पिंक और सिल्वर टोन वाली यह साड़ी देखने में बहुत ही खुबसूरत है। पिंक कलर की इस साड़ी पर सिल्वर कलर से कढ़ाई वाला बारीक काम किया गया है। इस साड़ी में प्लेट्स से लगाकर पुरे पल्ले तक पर शानदार वर्क किया गया है। 

myntra.comपर उपलब्ध

11. Black Net Saree

 स्ट्रेट लाइन के साथ यह काले रंग की साड़ी अपने आप में बहुत ही हटके नजर आती है। यह बहुत ही लाइट वेट है। इसके ब्लाउज पर भी ब्लैक कलर के सितारों से काम किया गया है। इस ब्लैक नेट सीक्वेंस साड़ी को जब आप पहनकर निकलेंगी, तो लोग आपको ब्लैक ब्यूटी कहना नहीं भूलेंगे।

ajio.comपर उपलब्ध

12. Blue Sequinned Saree

सिल्क के ब्लाउज पीस के साथ यह रामा ब्लू कलर की साड़ी बहुत ही सुंदर दिखती है।  ब्लैक कलर की बॉर्डर, जिस पर ब्लैक रंग के स्टोन से काम किया गया है। देखने में बहुत ही स्टाइलिश नजर आती है। इस साडी की ख़ास बात यह है की इसका बॉर्डर पल्लू और प्लेट्स के पास शानदार कारीगरी की हुई है। इस साड़ी पर कढ़ाई, लेस और सीक्वेंस का काम किया गया है।

saree.comपर उपलब्ध

13. Beautiful Red Net Saree

 इस सुर्ख लाल साड़ी को पहनकर आप भी खुद को बार-बार देखना चाहेंगी। पूरी साड़ी पर मोतियों के छोटे-छोटे डॉट बनाये गये है। जिनका रंग सफ़ेद है। इस वजह से रेड साड़ी पर यह सफ़ेद डॉट्स देखने में बहुत ही खुबसुरत नजर आते हैं।  इस पूरी साड़ी में छोटे-छोटे चेक्स भी बनाए गये है।  इस साड़ी पर किया गया सीक्वेंस वर्क  बेहतरीन कारीगरी का नमूना है। इसका पल्लू भी अपने आप में अनोखा है।  

ajio.comपर उपलब्ध

14. Shaded Net Designer Saree

पीच शेड के ऊपर जो चेक्स की कारीगरी की गई है, उसकी वजह से यह साड़ी देखने में सुंदर नजर आ रही है। इस साड़ी के पूरे पल्लू और बॉर्डर पर जो लेस लगाई गई है, वो बेहद ही सुंदर है। लेस वर्क कि वजह से इस साड़ी का लुक बहुत स्टाइलिश नजर आ रहा है। यदि आप किसी हल्के रंग की खुबसुरत साड़ी ढूंढ रही है, तो आप ये साड़ी जरुर आजमा सकती हैं।

saree.comपर उपलब्ध

15. Grey Net Designer Saree

इस खुबसुरत  ग्रे और गुलाबी साड़ी पर जरी के साथ फूलों की कढ़ाई की गई है। इस लाइटवेट साड़ी पर फ्लोवर बॉर्डर बनाई गई है, जिसकी वजह से इसका लुक बहुत ही शानदार नजर आ रहा है।  इस साड़ी को आप विशेष रूप से शादी, पार्टी और किसी भी उत्सव में पहन सकते हैं। 

myntra.comपर उपलब्ध
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago