आज हम आपके लिए नेट की कुछ ऐसी मनमोहक साड़ियाँ लेकर आए है, जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी। यह साड़ियाँ देखने में जितनी खुबसूरत नजर आती है पहनने उससे अधिक सुंदर लूक देती हैं। तो चलिए फिर देखते हैं नेट की इस सुंदर और डिज़ाइनर साड़ियों के मनमोहक 15 डिज़ाइन।
यह सी ग्रीन कलर की नेट साड़ी देखने में बहुत ही शानदार नजर आती है। इस साड़ी के बॉर्डर पर जो कढ़ाई की गई है, वो बहुत ही सुंदर है। छोटे-छोटे गुलाबी रंग के फूल, जो बेल के समान पूरी साड़ी में बॉर्डर के साथ बने हुए है, आपको परफेक्ट लुक दिलाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही साड़ी पर जो छोटे-छोटे फूल बने हैं, वो साड़ी को आकर्षक दिखा रहे हैं। इसके गुलाबी रंग के फूलों से मैच करता हुआ ब्लाउज साड़ी को आकर्षक बना रहा है।
बरगंडी कलर की यह नेट साड़ी, जिसमें बॉर्डर को शीप के आकार में बनाया गया है, आपको किसी भी पार्टी की जान बना सकती है। इस पर जो एम्ब्रॉयडरी की गई है, उसमें जिस तरह से चमकीले डॉट्स को लगाया गया है, वो देखने में बहुत ही सुंदर नजर आ रहे हैं। यदि इस साड़ी को आप किसी भी पार्टी में रेट्रो बरगंडी नेट ब्लाउज़ के साथ पहनती है, तो यह आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देगी।
मेजेंटा कलर की यह नेट साड़ी बॉर्डर पर लगी गोटा पट्टी की भी वजह से आपको हेवी लुक देती है। पूरी साड़ी पर गोल्डन जरी से काम किया गया है। छोटे -छोटे गुलाबी और मेजेंटा रंग के फ्लावर इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे है। इस साड़ी के साथ मेजेंटा कलर का प्लेन सिल्क ब्लाउज गोल्डन पतली बॉर्डर के साथ दिया गया है।
लैवेंडर कलर की इस नेट साड़ी पर धागे से बहुत ही बारीकी से काम किया गया है। लैवेंडर और रेड कलर को मिलाकर इस साड़ी पर जो धागे के का काम किया गया है, वो कमाल का है। इस साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क और धागे को मिलाकर चोकोर बॉक्स बनाए गये है। आप किसी भी पार्टी में गोल्डन ब्लाउज के साथ इसे पहन सकती हैं।
हल्के गुलाबी रंग की यह साड़ी बहुत ही सुंदर नजर आ रही है। इस साड़ी के पल्लू और प्लेट्स पर चेक्स की कारीगरी की गई है। इस साड़ी का बॉर्डर कमाल का है। साड़ी के पूरे बॉर्डर पर फ्रिल लगी हुई है। इसका पल्लू भी बेहद सुंदर है। गुलाबी रंग के छोटे-छोटे सितारों से जड़ी यह साड़ी शानदार नजर आ रही है।
पीच कलर की यह कढ़ाई वाली नेट साड़ी पॉलीकॉटन ब्लाउज पीस के साथ आपको एक परफेक्ट लुक देगी। साड़ी के ऊपर गोल्डन थ्रेड से काम किया गया है। इस साड़ी पर पुरे बॉर्डर पर पीच कलर की पट्टी लगाई गई है। जिस पर सुनहरे धागे से काम किया गया है। साड़ी के किनारे में गोल्डन रंग के धागे से बेल और फूल बनाए गये है। जिसकी वजह से यह साड़ी स्मार्ट नजर आ रही है।
सुपर नेट की यह वाइन कलर कि साड़ी बहुत ही सॉफ्ट है। इसे आप आसानी से पहन सकती है। इस पर जो सफ़ेद रंग के मोती का वर्क किया गया है। वो बहुत ही शानदार नजर आता है। इस पूरी साड़ी पर छोटे-छोटे डायमंड शेप बनाए गये है, जो सुंदर नजर आते हैं।
टील ग्रीन नेट साड़ी में बहुत ही शानदार तरीके से धागे और जरी का काम किया गया है। यह साड़ी देखने में बहुत ही क्लासी नजर आती है। इस साड़ी का बॉर्डर डायमंड शेप के आकार में लेस से बनाया गया है। जिगजेग शेप की बॉर्डर देखने में बहुत सुंदर नजर आती है। किसी भी फंक्शन में पहनने के लिए यह एक शानदार साड़ी है।
यह ब्लू साड़ी स्टोन वर्क में क्रॉप टॉप के साथ बहुत ही सुंदर नजर आ रही है। इस साड़ी पर स्टोन सीक्वेंस के साथ लगाए गये है। सीक्वेंस, स्टोन, सीमेट्रिक नेक लाइन के साथ स्लीवलेस पेटर्न इस ब्लॉउस को और खूबसूरत बना रहा है। इस साड़ी पर स्टोन, कट दाना और सीक्वेंस का शानदार काम किया गया है।
पिंक और सिल्वर टोन वाली यह साड़ी देखने में बहुत ही खुबसूरत है। पिंक कलर की इस साड़ी पर सिल्वर कलर से कढ़ाई वाला बारीक काम किया गया है। इस साड़ी में प्लेट्स से लगाकर पुरे पल्ले तक पर शानदार वर्क किया गया है।
स्ट्रेट लाइन के साथ यह काले रंग की साड़ी अपने आप में बहुत ही हटके नजर आती है। यह बहुत ही लाइट वेट है। इसके ब्लाउज पर भी ब्लैक कलर के सितारों से काम किया गया है। इस ब्लैक नेट सीक्वेंस साड़ी को जब आप पहनकर निकलेंगी, तो लोग आपको ब्लैक ब्यूटी कहना नहीं भूलेंगे।
सिल्क के ब्लाउज पीस के साथ यह रामा ब्लू कलर की साड़ी बहुत ही सुंदर दिखती है। ब्लैक कलर की बॉर्डर, जिस पर ब्लैक रंग के स्टोन से काम किया गया है। देखने में बहुत ही स्टाइलिश नजर आती है। इस साडी की ख़ास बात यह है की इसका बॉर्डर पल्लू और प्लेट्स के पास शानदार कारीगरी की हुई है। इस साड़ी पर कढ़ाई, लेस और सीक्वेंस का काम किया गया है।
इस सुर्ख लाल साड़ी को पहनकर आप भी खुद को बार-बार देखना चाहेंगी। पूरी साड़ी पर मोतियों के छोटे-छोटे डॉट बनाये गये है। जिनका रंग सफ़ेद है। इस वजह से रेड साड़ी पर यह सफ़ेद डॉट्स देखने में बहुत ही खुबसुरत नजर आते हैं। इस पूरी साड़ी में छोटे-छोटे चेक्स भी बनाए गये है। इस साड़ी पर किया गया सीक्वेंस वर्क बेहतरीन कारीगरी का नमूना है। इसका पल्लू भी अपने आप में अनोखा है।
पीच शेड के ऊपर जो चेक्स की कारीगरी की गई है, उसकी वजह से यह साड़ी देखने में सुंदर नजर आ रही है। इस साड़ी के पूरे पल्लू और बॉर्डर पर जो लेस लगाई गई है, वो बेहद ही सुंदर है। लेस वर्क कि वजह से इस साड़ी का लुक बहुत स्टाइलिश नजर आ रहा है। यदि आप किसी हल्के रंग की खुबसुरत साड़ी ढूंढ रही है, तो आप ये साड़ी जरुर आजमा सकती हैं।
इस खुबसुरत ग्रे और गुलाबी साड़ी पर जरी के साथ फूलों की कढ़ाई की गई है। इस लाइटवेट साड़ी पर फ्लोवर बॉर्डर बनाई गई है, जिसकी वजह से इसका लुक बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। इस साड़ी को आप विशेष रूप से शादी, पार्टी और किसी भी उत्सव में पहन सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…