Fashion & Lifestyle

जरी वर्क वाली आकर्षक बनारसी साड़ियों का नवीन संग्रह

बनारसी साड़ी बनारस शहर में बनती है, इसी वजह से इसे बनारसी साड़ी कहा जाता है। भारत देश की सबसे बेहतरीन साड़ियों में से एक बनारसी साड़ी शायद ही किसी महिला को पसंद न आती हो। हर तरह से समृद्ध इस साड़ी को दुल्हन के पहनावे के तौर शामिल किया जाता है। तो वहीं शादी के अलावा भी कई तरह के शुभ कार्यों में महिलाएं बनारसी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बनारसी साड़ी के 15 नए डिज़ाइन लेकर आए हैं, जिन्हें देख आप इन्हें खरीदने को बेकरार हो उठेंगी।

1. Red Banarasi Saree with Golden Pallu

लाल रंग की इस बनारसी साड़ी के पल्लू और बॉर्डर को गोल्डन कलर के जरी वर्क से सजाया गया है। तो वहीं पूरे साड़ी के बीच में छोटा-छोटा डिजाइन इसे काफी हैवी लुक दे रहा है। आंचल और बॉर्डर में खूबसूरत फूलों के डिजाइन इसे काफी आकर्षक बना रहे हैं। वैसे भी रेड कलर के साथ गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन हमेशा खूबसूरत लगता है और ये रंग हर एक महिला पर काफी खिलता भी है। 

2. Coral Banrasi Saree

डस्टी कोरल गोल्ड जारी सिल्क बनारसी की ये साड़ी आपको काफी क्लासी लुक देने का काम करेगी। साड़ी पर किया गया सिल्वर कलर का वर्क इसे काफी रॉयल लुक दे रहा है। इस साड़ी के साथ आपको खूबसूरत मैचिंग ब्लाउज पीस भी मिलेगा, जो आपके पूरे लुक को कंप्लीट करने का काम करेगा। 

3. Indigo Banarasi Saree

अब आपके सामने पेश है ब्लू कलर की सिल्क बनारसी साड़ी। इस साड़ी पर सिल्वर कलर का फ्लोरल वर्क किया गया है। तो वहीं इसके बॉर्डर और आंचल को भी बेहद खूबसूरत डिजाइन दिया गया है। इस साड़ी के साथ आपको बॉर्डर वर्क वाला प्लेन ब्लाउज पीस मिलेगा, जिसे आप अपने पसंद के डिजाइन में सिला सकेंगी। इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

4. Brown Banarasi Saree

एक्सपर्ट कारीगरों द्वारा तैयार की गई यह ब्राउन रंग की साड़ी खूबसूरत कला का अद्भुत नमूना है। साड़ी का हैवी बॉर्डर और खूबसूरत फ्लोरल वर्क इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इसका वर्क इसे किसी भी तरह के खास फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाने का काम करता है। 

5. Purple and Wine Banarasi Saree

बैंगनी एक ऐसा रंग है जो ज्यादातर महिलाओं को पसंद आता है। पूरे साड़ी पर सिल्वर कलर का हैवी जरी वर्क किया गया है, जबकि साड़ी के बॉर्डर को सिल्वर का बेस देकर हरे और ग्रीन कलर का फ्लोरल वर्क काफी आकर्षक लग रहा है। इस साड़ी को पहनकर आप आत्मविश्वास से भर उठेंगी। 

Available On- www.karagiri.com

6. Gold Banarasi Saree

अगर आप अपने किसी स्पेशल फंक्शन में स्पेशल दिखना चाहती हैं तो गोल्डन कलर की ये बनारसी साड़ी आपकी काफी मदद कर सकती है। साड़ी पर किया गया कलरफुल फ्लोरल वर्क इसे काफी अमेजिंग लुक दे रहा है। इस साड़ी के साथ आपको काफी स्टाइलिश ब्लाउज भी मिल रहा है, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। 

7. Black Banarasi Silk Saree

ऑर्गेंजा फेब्रिक के प्रीमियम धागों से बनी ये साड़ी आपको काफी स्टनर बनाने का काम करेगी। ब्लैक के साथ रेड कलर का कॉम्बिनेशन काफी प्यारा लगता है, इसलिए इस साड़ी के साथ भी रेड कलर का ब्लाउज काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। तो वहीं इसके साथ हाई हील्स और झुमके पहनकर आप अपने पार्टी वियर लुक को कंप्लीट कर सबकी नज़रों को अपनी ओर कर लेंगी। 

8. Pink Dual Tone Banarasi Saree

अब जो साड़ी आपके सामने पेश है, वो हाथ से बुने हुए पैटर्न में डबल शेड की साड़ी है, जो बनारसी लालित्य से लैस है। इसके साथ आपको एक मैचिंग ब्लाउज पीस मिलेगा, जो इसके लुक को परफेक्ट बनाने का काम करता है। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और हील्स आपके इस साड़ी लुक को कंप्लीट करने का काम करेगी। 

9. Yellow Katan Silk Banarasi Saree

वेडिंग और रिसेप्शन जैसे फंक्शन में पहनने के लिए परफेक्ट है येलो कलर की ये बनारसी साड़ी। येलो कलर की साड़ी के आंचल और बॉर्डर को पिंक कलर से डिजाइन किया गया है, जो काफी आकर्षक लग रहा है। पूरे साड़ी पर बीच-बीच में सिल्वर कलर से फूल बनाए गए हैं, जो इस साड़ी को क्लासी लुक देने का काम कर रहे हैं। इसके साथ भी आपको एक मैचिंग ब्लाउज पीस मिलेगा। 

10. Butta Work Pink Banarasi Saree

मैजेंटा पिंक जरी बूटी वाली ये साड़ी ठाठ वाले पारंपरिक परिधान का अद्भुत नमूना है। इस साड़ी को किसी भी तरह के फंक्शन में पहना जा सकता है। इस साड़ी में कोई बॉर्डर नहीं रखा गया है, जबकि इसके ऑंचल को काफी हैवी बनाया गया है। बिना बॉर्डर वर्क की ये साड़ी आपको काफी खास बनाने का काम करेगी। 

11. Red And Green Banarasi Saree

सर्वोत्तम परंपराओं से लैस ये बनारसी साड़ी लालित्य और शिष्टता का सुंदर नमूना है। आपके पार्टी वियर कलेक्शन में ये साड़ी सबसे खूबसूरत परिधानों में से एक हो सकता है। रेड, ग्रीन और सिल्वर का अद्भुत कॉम्बिनेशन आपकी खूबसूरती को काफी निखारने का काम करेगा। 

Available On- zaribanaras.com

12. Orange And Pink Tone Banarasi Saree

पिंक और ऑरेंज टोन वाली ये साड़ी आपको पहली नजर में ही पसंद आ सकती है। साड़ी का फ्लोरल प्रिंट और हैवी अट्रैक्टिव बॉर्डर बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप सबके आकर्षण का केंद्र बन जाएंगी। 

13. Handwoven Green Banarasi Saree

हाथ से बुनी हरे रंग की इस बनारसी साड़ी का कोई जवाब नहीं। सफेद रंग की लताओं में लिपटी हरे रंग की इस बनारसी साड़ी को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी। इस साड़ी को गोटा पट्टी, हाथ की कढ़ाई और जरी के काम से कंप्लीट लुक दिया गया है। 

14. Sea Blue Banarasi Saree

इस जादुई नीली बनारसी साड़ी के साथ अपने फेस्टिव लुक को चार्मिंग बनाएं। इसका जरी से बनाया गया पैठनी बॉर्डर काफी क्लासी लग रहा है। इस बेमिसाल खूबसूरत साड़ी को पहनकर आप हर किसी की नजरों में छा जाएंगी। 

Available On- trendoye.com

15. Green Banarasi Saree

किसी भी फेस्टिव इवेंट के लिए इस आकर्षक एथनिक वियर को अपने फेस्टिव वियर कलेक्शन में शामिल करें। इस हरे रंग की खूबसूरत बनारसी साड़ी के साथ आपको ब्लाज पीस भी मिले, जो इसके लुक को कंप्लीट करने का काम करेगा।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago