नमस्कार दोस्तों,
मैं आपका दोस्त और इस लेख का लेखक सौरभ गिराच, दसबस की अनोखी दुनिया में स्वागत करता हूँ। आज ये जो लेख लिख रहा हूँ, उसके लिये मैं पहले ही माफी माँग लेता हूँ। शायद किसी रूढ़िवादी इंसान को ये लेख बुरा भी लग जाये।
भारतीय संस्कृति में शास्त्रों का एक अलग ही औहदा है। शास्त्र में केवल आँख फड़कने का मतलब ही नहीं, सभी अंग के फड़कने का कारण बताया गया है। आज की पीढ़ी उन्हें अंधविश्वास कहते है, क्योंकि अभी विज्ञान ने जो तरक्की की है, उसके हिसाब से कहना लाजिमी है। यहाँ मैं आपको दोनों के कारण स्पष्ट करने की कोशिश कर रहा हूँ।
पहले तो ये बता दूँ कि इसमें लिंग(पुरुष/महिला) भी महत्तवपूर्ण किरदार निभाती है। पुरुष की बायीं आँख और महिला की बायीं आँख फड़कने के अलग-अलग कारण होते हैं।
• शास्त्रों में लिखा हुआ है कि अगर पुरुष की बायीं आँख की पलक और भौंहे फड़कती है तो दुश्मन से लड़ाई होने साथ दुश्मनी बढ़ जाती हैं।
• बायीं आँख का निचला हिस्सा फड़के तो किसी से कहासुनी होती है और किसी के सामने लज्जित भी हो सकते हैं।
• बायीं आँख के ऊपरी हिस्सा (नाक के पास वाला) फड़के तो आने वाले समय में कोई अनहोनी होने की संभावना होती हैं।
• बायीं आँख के ऊपरी हिस्सा (कान के पास वाला) फड़के तो स्वास्थ्य में आगे बाधा उत्पन्न हो सकती है।
• बायीं आँख का निचला हिस्सा (मध्य भाग) फड़के तो धन हानि होने की संभावना प्रबल हो जाती है।
विज्ञान के हिसाब से पलकों का फड़कना मानव शरीर का एक आम लक्षण है। आँख की मांसपेशियां आपस में एक जगह एकत्र हो जाती है, जिससे आँखों पर खिंचाव होता है, लेकिन दर्द महसूस नहीं होता है। कुछ देर बाद ये अपने आप ठीक हो जाता है।
• ज्यादा देर तक कम्प्यूटर पर काम करने से और नींद पूरी नहीं लेने से थकान महसूस होती है, उससे आँखें फड़क सकती है।
• कम रोशनी में बैठकर पढ़ने या काम करने से भी आँखें फड़कती है।
• ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन भी आँखें फड़कने का एक कारण हो सकता हैं।
सभी की अपनी-अपनी मान्यता हैं, कोई इसे अंधविश्वास कहता है, कोई इसे पूर्ण विश्वास से मानता है। मैं सभी की भावनाओं की कद्र करता हूँ और कोई गलती से नाराज हो गए हो, उनसे दोबारा माफी मांगता हूँ।
उम्मीद करता हूँ कि आप सब को ये लेख पसंद आया होगा। आप सभी के सुझाव और टिप्पणियों की प्रतीक्षा रहेगी। इसी के साथ मैं अपनी कलम को विश्राम देता हूँ।
➡ क्या सूर्यास्त के बाद नाखून काटना अशुभ होता है?
➡ हिन्दू धर्म को क्यों संसार का सबसे वैज्ञानिक धर्म माना जाता है?
➡ क्या ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाख़ून पर बना आधा चन्द्रमा किसी खास बात का संकेत होता है?
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Thanks brother for my help
Thnx
❤️🙏🏽
Thanks bhai bilkul sach ho aap
मेरा आँख बहुत हिलता है और मुझे बहुत टेन्सन भी होता है क्यों कि मूझे बहुत हानि पशुचता है इसका उपाय बताया
Bhaiya khana khana
Meri bayi ankh bhut fadakti h please let me know what is the main reason
मेरी बायी आंख बहोत हिलती है इसको लेकर बहोत परेशान हैं हम कया कुछ बुरा होगा
AAP nakaratmak na socha kare aur ladayi se bacha kare kisi bhi bat per utejit na hoya kare aur apni akho Ko thandie Pani se dhoya kare chhite ke saath mind Kam se Kam 6 ghanta le dhanyawad
जो होगा वह अच्छा ही होगा बुरा कभी नहीं होगा क्योंकि प्रगति हमेशा न्याय यही करती है अन्याय नहीं ईश्वर पर भरोसा रखो गरीबों की सेवा करो
मेरी बा ई आंख फ़ड़क रही हैं
Use 5-6 drop of Homoeopathy medicine MAGNESIUM 30 in three times a day.
Eye ka fadkana sahi sankte hai thanks
Hamare bhai Ankh jyada fadakti hai Kya Kare
bai ankh bar bar farakati hai kya hoga
Meri bayi eye bhut fadakti h muje tansan hoti plz help me