Most-Popular

क्या बांयी आँख का फड़कना किसी अशुभ समाचार का संकेत होता है?

नमस्कार दोस्तों,

मैं आपका दोस्त और इस लेख का लेखक सौरभ गिराच, दसबस की अनोखी दुनिया में स्वागत करता हूँ। आज ये जो लेख लिख रहा हूँ, उसके लिये मैं पहले ही माफी माँग लेता हूँ। शायद किसी रूढ़िवादी इंसान को ये लेख बुरा भी लग जाये।

भारतीय संस्कृति में शास्त्रों का एक अलग ही औहदा है। शास्त्र में केवल आँख फड़कने का मतलब ही नहीं, सभी अंग के फड़कने का कारण बताया गया है। आज की पीढ़ी उन्हें अंधविश्वास कहते है, क्योंकि अभी विज्ञान ने जो तरक्की की है, उसके हिसाब से कहना लाजिमी है। यहाँ मैं आपको दोनों के कारण स्पष्ट करने की कोशिश कर रहा हूँ।

पहले तो ये बता दूँ कि इसमें लिंग(पुरुष/महिला) भी महत्तवपूर्ण किरदार निभाती है। पुरुष की बायीं आँख और महिला की बायीं आँख फड़कने के अलग-अलग कारण होते हैं।

बायीं आँख फड़कने का मतलब – शास्त्रों के अनुसार

शास्त्रों में लिखा हुआ है कि अगर पुरुष की बायीं आँख की पलक और भौंहे फड़कती है तो दुश्मन से लड़ाई होने साथ दुश्मनी बढ़ जाती हैं।

• बायीं आँख का निचला हिस्सा फड़के तो किसी से कहासुनी होती है और किसी के सामने लज्जित भी हो सकते हैं।

• बायीं आँख के ऊपरी हिस्सा (नाक के पास वाला) फड़के तो आने वाले समय में कोई अनहोनी होने की संभावना होती हैं।

• बायीं आँख के ऊपरी हिस्सा (कान के पास वाला) फड़के तो स्वास्थ्य में आगे बाधा उत्पन्न हो सकती है।

• बायीं आँख का निचला हिस्सा (मध्य भाग) फड़के तो धन हानि होने की संभावना प्रबल हो जाती है।

आँखों का फड़कना – क्या कहता है विज्ञान?

विज्ञान के हिसाब से पलकों का फड़कना मानव शरीर का एक आम लक्षण है। आँख की मांसपेशियां आपस में एक जगह एकत्र हो जाती है, जिससे आँखों पर खिंचाव होता है, लेकिन दर्द महसूस नहीं होता है। कुछ देर बाद ये अपने आप ठीक हो जाता है।

आँख फड़कने के कारण

• ज्यादा देर तक कम्प्यूटर पर काम करने से और नींद पूरी नहीं लेने से थकान महसूस होती है, उससे आँखें फड़क सकती है।

• कम रोशनी में बैठकर पढ़ने या काम करने से भी आँखें फड़कती है।

• ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन भी आँखें फड़कने का एक कारण हो सकता हैं।

बचाव:

सभी की अपनी-अपनी मान्यता हैं, कोई इसे अंधविश्वास कहता है, कोई इसे पूर्ण विश्वास से मानता है। मैं सभी की भावनाओं की कद्र करता हूँ और कोई गलती से नाराज हो गए हो, उनसे दोबारा माफी मांगता हूँ।

उम्मीद करता हूँ कि आप सब को ये लेख पसंद आया होगा। आप सभी के सुझाव और टिप्पणियों की प्रतीक्षा रहेगी। इसी के साथ मैं अपनी कलम को विश्राम देता हूँ।

➡ क्या सूर्यास्त के बाद नाखून काटना अशुभ होता है?

➡ हिन्दू धर्म को क्यों संसार का सबसे वैज्ञानिक धर्म माना जाता है?

➡ क्या ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाख़ून पर बना आधा चन्द्रमा किसी खास बात का संकेत होता है?

Neha Sengupta

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago