Most-Popular

बाथरूम और किचन के नल से जंक को तुरंत हटाने के तरीके

कई बार आपने देखा होगा कि बाथरूम, रसोई और टॉयलेट में लगे स्टील और लोहे के नल में जंक लग जाता है। जिस वजह से यह देखने में बहुत पुराने नजर आते हैं। नल पर अक्सर पानी पड़ता है जिससे इसमें नमी बरकरार रहती है और यहआगे जाकर जंक में तबदील हो जाती है। अब सवाल उठता है कि आखिर इस जंक से कैसे छुटकारा पाया जाए।

कई लोग इस जंक को दूर करने के बजाय नल ही बदल देते हैं जो कि काफी खर्चीला साबित होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए इस जंक की झंझट से छुटकारा पा सकते हैं। इन घरेलू नुस्खों के जरिए आप नल को नया जैसा चमका पाएंगे।आइए जानते हैं इनके बारे में :-

नल में जमा होने वाली गंदगी के प्रकार

नल में अक्सर तरह-तरह की गंदगी जमा हो जाती है। इनकी सफाई के दौरान सामने आने वाली गंदगी का भी ध्यान रखना जरूरी होता है जिससे कि आप नल को अच्छी तरह से साफ कर सकें।

नल के हैंडल में साबुन और गंदगी का जमा होना

नल के हैंडल में अक्सर कई तरह की गंदगी जमा हो जाती है। कई बार हम गंदे हाथों से नल को चलाते और बंद करते हैं जिससे हाथों की गंदगी नल के हैंडल में रह जाती है, तो कई बार साबुन भी इन्हीं हैंडलो में जमा हो जाता है।

लाइमस्केल बिल्डअप

नल में अक्सर लाइमस्केल जमा हो जाते हैं जो कि दिखने में काफी भद्दे नजर आते हैं।

नल के सिंक के आसपास की गंदगी

अक्सर नल के जोड़ों में भी गंदगी जमा हो जाती है जहां से नल और सिंक जुड़ता है जिसे साफ करना जरूरी होता है।

आइए अब जानते हैं कि इस गंदगी से छुटकारा पाने के लिए कौन-से घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं :-

डिशवाश सोप का इस्तेमाल

नल में जंक लगना आम बात है। लेकिन नल की चमक बरकरार रखने के लिए एक समय अंतराल के बाद इसे साफ करना जरूरी होता है। ऐसा करने के लिए डिशवाश सोप और गर्म पानी के घोल में कोई सूती कपड़ा भिगोकर नल को साफ करें।

बेकिंग सोडा चमकाएगा नल

बेकिंग सोडा के उपयोग से आप बाथरूम व किचन के नल में मौजूद जंक को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको चार चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच नींबू का रस मिलाना है और इसमें डेढ़ कप पानी मिलाकर एक घोल तैयार करना है।अब घोल को जंक वाले हिस्से पर लगाकर रखें। आधे घंटे बाद नल को ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें इस्तेमाल

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की मदद से जंक को निकालने के लिए तीन से चार चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड नल पर लगाएं और सैंड पेपर की सहायता से जंक को साफ करें। अगर जंक साफ ना हो तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।

नींबू और गर्म पानी का मिश्रण है बड़े काम का

अगर आप आसानी से बिना किसी मेहनत के जंक को निकालना चाहते हैं, तो यह सबसे कारगर उपाय है। इसके लिए आपको एक कप गर्म पानी में एक नींबू निचोड़ना है। अब इस मिश्रण को नल पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से नल बहुत हद तक चमक जाएगा। इसके बाद ब्रश की सहायता से नल को साफ करें।

सिरकाऔर बेकिंग सोडा है कारगर

आप सिरका और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी नल से जंक को निकाल सकते हैं। इसके लिए सिरके और बेकिंग सोडा का एक घोल तैयार करें और उस घोल को ब्रश की मदद से नल पर लगाए और रगड़ कर नल को साफ करें। ऐसा करने से नल चमक उठेगा।

सफेद सिरका आएगा काम

सफेद सिरके के उपयोग से भी आप नल से जंक को निकाल सकते हैं। इसके लिए आप तीन से चार चम्मच सिरका, नल के हर कोने में अच्छे से लगाए और फिर क्लीनिंग ब्रश की सहायता से इसे साफ करें। ध्यान रहे कि नल को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे सिरका धूल जाएगा और यह काम नहीं करेगा।

तो ये थे कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिनके इस्तेमाल से आप बाथरुम और किचन के नल की गहरी सफाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी अच्छे टॉयलेट और बाथरूम क्लीनर की सहायता से भी नल में जमा सख्त गंदगी को दूर कर सकते हैं।

भारती

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago