Most-Popular

बनिए सुन्दर निखरी त्वचा की मालकिन : भाग १ : टिप #१ से # १०

बेदाग, खूबसूरत, चमकता चेहरा किसे पसंद नहीं होता। किसी को भी अपने चेहरे पर झाइयां, दाग-धब्बे या किसी भी प्रकार के अनचाहे निशान अच्‍छे नहीं लगते। इस तरह की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के बेहद आसान घरेलू उपाय है. जिनके इस्तेमाल से मिनटों में आपके चेहरे की खोई ताज़गी लौट आएगी।

कई लोगों का मानना यह भी है, कि सिर्फ महंगे महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ख़रीद कर ही आप अपनी त्वचा का ख़्याल रख सकती है। लेकिन बता दे यह सत्य नहीं है। क्रीम अल्प समय तक ही साथ निभाते है. कुछ समय बाद उनका असर विपरीत होने लगता है। इसलिए हम आपके लिए लाये हैं, कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप बन सकती हैं, सुन्दर निखरी त्वचा की मालकिन।

१ . चेहरा सुन्दर बनाने के लिए उसका साफ़ होना बहुत ही ज़रूरी होता है। जहाँ सफाई होती है, वहाँ सुंदरता अपने आप आ जाती है। रोज़ अपने चेहरे को गुलाब जल से साफ़ करें। कम से कम दिन में २ बार कपास की मदद से अपने चेहरे को गुलाब जल द्वारा साफ़ करें।

२. चेहरे को कोमल और मुलायन बनाने के लिए गुलाब जल में १ चम्मच कच्चा दूध और कुछ बुँदे निम्बू की रस की मिलाये। अब इसे अपने चेहरे पर १० मिनट के लिए रहने दे। इसका प्रयोग करने से आपकी त्वचा एकदम चमकने लगेगी।

३. चेहरे की गन्दगी को अच्छी तरह से साफ़ करने के लिए आप टमाटर का प्रयोग करे। टमाटर एक छोटा सा टुकड़ा लेकर इसे हलके हलके हाथो से अपने चेहरे पर रगड़े। इससे सारा मैल साफ़ हो जायेगा।

४. चेहरे पर कही भी दाग हो या धब्बे पड़ गए हो तो फिटकरी को निम्बू के अंदर भरकर आप इसे अपने चेहरे पर रगड़े। इसकी वजह से जहाँ दाग है, वहाँ का रंग हल्का हो जायेगा

५. शहद त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमन्द होता है। शहद को अपनी गर्दन पर और चेहरे पर ५ मिनट तक लगा कर रखें। इसके बाद इसे हलके हाथो से मसाज करते हुए गरम पानी से धो ले।

६. खीरे का रस भी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। एक खीरा लें और इसे कद्दूकस करके रस निकाल लें। इस रस को अपने चेहरे पर तब तक लगे रहने दें, जब तक सूख न जाये , तत्पश्चात धो लें।

७. गर्दन को निखारने के लिए शहद में गुलाबजल मिलाकर लगाए। ५ मिनट सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसे लगाने से गर्दन साफ़ भी जाएगी और चमकने भी लगेगी

८. चेहरे पर अगर मुँहासे हो तो उबले हुए आलू के छिलकों को उस पर रगड़े। मुँहासे ठीक हो जायेंगे।

९. ग्रीन टी चेहरे की थकान उतारने के किए एक बेहतर विकल्प है। ग्रीन टी के पैक को कुछ देर पानी में रहने दें , अब इसी पानी से अपना चेहरा साफ़ करें।

१०. हल्दी में मख्खन मिलकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झाइयां दूर हो जाएँगी।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

3 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

3 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

3 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago