Fashion & Lifestyle

बनारसी साड़ी को ड्रेप करने के विभिन्न तरीके

वह दिन गए जब बनारसी साड़ियों को सिर्फ एक पारंपरिक परिधान माना जाता था। इन दिनों आपको बनारसी साड़ी पहनने के विभिन्न तरीके दिखाई देंगे, जिसमें साड़ी पहनने का थोड़ा सा स्टाइल बदलने से ही उसके पूरे रूप में परिवर्तन आ जाता है। इंडो-वेस्टर्न लूक पाने के लिए भी आप बनारसी साड़ी का प्रयोग कर सकती हैं। एक पारंपरिक साड़ी को जब अलग ढंग से पहना जाता है तब उसकी शान कई गुना बढ़ जाती है।

तो चलिए आज हम आपको बनारसी साड़ी पहनने के 9 विभिन्न तरीके बताएँगे, जिसकी मदद लेकर आप भी किसी टॉप फैशन मॉडल की तरह या फिर किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी की तरह ही दिखाई देंगी।

1. Long Pleated Pallu

अपनी बनारसी साड़ी की शानदार बॉर्डर को अगर आप हाइलाइट करना चाहती हैं तो आप इस तरीके से अपनी साड़ी को बांध लीजिए। इस टेक्निक में पल्लू की प्लीट्स को एक जैसा न रखते हुए आपको छोटा और बड़ा रखना पड़ेगा। आगे की ओर दिखाई देता हुआ यह लॉन्ग पल्लू न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश है बल्कि आपको यह लंबा दिखाई देने में भी मदद करेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Banarasi Saree With Fancy Belt

किसी टॉप मॉडल की तरह साड़ी पहनने का शौक हो तो आपको यह स्टाइल जरूर ट्राय करना चाहिए। इसमें आपके पल्लू की प्लीट्स को एक समान न रखते हुए थोड़ा ऊपर नीचे ही रखना होता है। साड़ी की सुंदरता को और अधिक बढ़ने के लिए साड़ी की बॉर्डर के समान ही बेल्ट का प्रयोग किया हुआ है। इस स्टाइल में साड़ी पहनते वक़्त भले ही आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत लगेगी लेकिन एक बार साड़ी पहनने के बाद आपको इसे बार -बार एडजस्ट नहीं करना पड़ेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Banarasi Saree With Short Pleated Pallu

बनारसी साड़ी को इस तरह से ड्रेप करने पर आपका डिज़ाइनर ब्लाउज़ और आपकी सुंदर ज्वेलरी छिपने के बजाए सभी को बेहद ही आसानी से दिखाई देगी। इस लूक को अपनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने पल्लू की प्लीट्स की चौड़ाई को कम करना पड़ेगा। उसके बाद पेट के सामने आपको साड़ी को ज्यादा न खोलते हुए पिन से एडजस्ट करना है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Banarasi Saree Draped With The Help Of Blouse

इस ड्रेपिंग स्टाइल में आपको साड़ी पहनते वक़्त नहीं बल्कि ब्लाउज़ सिलवाते वाक्त थोड़ी मेहनत करवानी पड़ेगी। यह एक बार की हुई मेहनत आपको हर बार साड़ी पहनते वक़्त काम आएगी। इस तरीके में आपको अपने साड़ी के पल्लू को ब्लाउज़ में बने हुए गैप के भीतर से लेना है और फिर अपने कंधे पर सजाना है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Front Pleated Banarasi Saree

आपकी बनारसी साड़ी के पल्लू पर अगर शानदार बॉक्स कारीगरी की गई है तो आपको बिना सोचे इसी स्टाइल में साड़ी पहनना चाहिए। क्योंकि इस साड़ी ड्रेपिंग तरीके में आपका पल्लू सबसे पहले और बेहतरीन तरीके से दिखाई देता है। आप चाहें तो पल्लू के दूसरे सिरे को घूमा कर अपनी कमर के पास एडजस्ट कर सकती हैं। दो रंगों के संगम से बनी हुई साड़ियाँ भी इस तरीके से पहनने पर और अधिक सुंदर दिखाई देंगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Open Front Pallu Banarasi Saree Draping

फ्रंट पल्लू को अब तक आपने सिर्फ प्लीटेड स्टाइल में ही पहनते हुए देखा होगा लेकिन यहाँ हम आप से फ्रंट पल्लू को खुला छोड़ने के लिए कहेंगे। इस तरीके में पल्लू को संभालने का भार सिर्फ आपके कंधे पर ही नहीं बल्कि आपके हाथों पर भी होगा। बेहतर होगा कि आप कंधे पर एक पिन की मदद से अपने पल्लू को सुरक्षित कर लें, जिससे आपके हाथों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Banarasi Saree With Shirt

अपनी बनारसी साड़ी को न्यू ओर फॉर्मल लूक देने के लिए आप उसे किसी भी सिम्पल शर्ट के संग पहन सकती हैं। सफ़ेद रंग का शर्ट इस कार्य के लिए सबसे सेफ ऑप्शन है। सफ़ेद रंग के संग लगभग हर रंग की साड़ी पहनी जा सकती हैं। इस तरह साड़ी पहनने के बाद आप यह ध्यान रखें कि आपकी ज्वेलरी भी थोड़ी अलग हो। ट्रेंडी ज्वेलरी पहनने से इस लूक की शोभा और अधिक हो सकती है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Banarasi Saree Wraped Around Neck

इस तरह से साड़ी ड्रेपिंग करने पर आपको प्लीटेड पल्लू और फ्रंट पल्लू दोनों तरह का लूक मिलेगा। अपनी साड़ी को आप नॉर्मल जिस तरह से पहनती हैं पहले वैसे पहन लीजिए। पल्लू को ड्रेप करते समय बॉर्डर की चौड़ाई के अनुसार प्लीट्स की चौड़ाई रखें और पल्लू को अपनी गर्दन पर दुपट्टे की तरह घूमा कर पहन लें। आगे की ओर से इसका लूक और भी स्पेशल बना के लिए आप बेल्ट का प्रयोग कीजिए। यहाँ बेल्ट प्रयोग करने से आपको दो फायदे होंगे, पहला साड़ी का लूक खूबसूरत हो जाएगा और दूसरा आपकी साड़ी सही ढंग से पहनी जाएगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Pant Style Banarasi Saree

अपनी बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज में पहनने का यह एक शानदार तरीका है। इसमें आप अपनी साड़ी को पेटीकोट के बजाए अपनी किसी भी मनपसंद पैंट के संग पहन लीजिए। साड़ी को आपको आम तरीके से नहीं बल्कि थोड़ा अलग अंदाज देते हुए पहनना है। इसमें साड़ी के एक तरफ आपको प्लीट्स बनाकर अपने उल्टे हाथ पर बांधना है और दूसरी ओर से घुमाते हुए उसके पल्लू की प्लीट्स बनाकर कंधे पर रखना है। इस तरह से साड़ी ड्रेप करते वक़्त यह ध्यान रखिएगा कि आप एक अच्छा डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहन लें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago