बनारस के बनारसी सिल्क का अंदाज निराला है। चाहें वह बनारसी साड़ी हो, सूट हो या फिर दुपट्टा, बनारसी फ़ैब्रिक से बनी हुई हर चीज हमेशा ही खूबसूरत और आकर्षक दिखाई देती है। और पिछले कुछ सालों में बनारसी साड़ी से ज्यादा महिलाएं बनारसी दुपट्टे को पसंद करने लगी हैं। बनारसी दुपट्टा न सिर्फ आपकी कुर्ती या किसी सूट पर बल्कि लहंगे और कभी-कभी तो साड़ी पर भी पहना जा सकता है। तो आज जान लेते हैं कि एक बनारसी दुपट्टे को ड्रेप करने के कितने विभिन्न अंदाज हो सकते हैं।
1. One Side Dupatta Draping
बनारसी दुपट्टा पहनने का यह सबसे आसान तरीका है। पूरे दुपट्टे को अपने किसी एक कंधे पर रख कर उसे नीचे की तरफ खुला छोड़ दिया जाता है। इस स्टाइल में आप अपने अनुसार बदलाव भी कर सकती हैं। जैसे कि दुपट्टे की प्लीट्स बना लें तो इसका लूक थोड़ा और बदल जाएगा। सुविधा के लिए आप जब कंधे पर दुपट्टा रखें तब पिन की मदद से इसे कुर्ती से जोड़ लें। ऐसा करने से आपको अपने बनारसी दुपट्टे को बार-बार संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
2. Two Side Draping
इस अंदाज में आपको दुपट्टा दोनों तरफ से सामने की ओर दिखाई देगा। एक तरफ बनारसी दुपट्टा आपके कंधे पर होगा और दूसरी तरफ से इसे अपने हाथ पर बाहर से अंदर की ओर लाते हुए घूमा कर रखना है।
3. V-shape Dupatta Draping
यह स्टाइल आप अपने सूट और लहंगे दोनों पर आजमा सकती हैं। इसमें दुपट्टे को इस तरह से सेट किया जाता है कि सामने की ओर वी शेप बन जाए। इसलिए आपको सबसे पहले दुपट्टे से प्लीट्स बनानी है और फिर इसे कंधे पर पिन की सहायता से लगाना है।
4. Free Style Dupatta Draping
यह बनारसी दुपट्टा पहनने का सबसे सिम्पल तरीका है। अगर आपकी कुर्ती या ब्लाउज़ का डिज़ाइन सिम्पल है और आप सभी का ध्यान सिर्फ अपने बनारसी दुपट्टे की ओर रखना चाहती हैं तब आपको यह स्टाइल अपनाना चाहिए।
5. Free Style V-neck Draping
जैसे की ऊपर वाली डिज़ाइन में हमने देखा कि दुपट्टे को सिर्फ खुला छोड़ दिया जाता है लेकिन इस स्टाइल में आपको इसमें नेक लाइन की तरफ वी बनता हुआ दिखाई देगा। इस वी शेप के कारण आपके गले में पहना हुआ खूबसूरत हार छुपेगा नहीं।
6. Shawl Style Dupatta Draping
जैसे ठंड के मौसम में शॉल को पहना जाता है ठीक उसी प्रकार से यहाँ इस दुपट्टे को पहना गया है।
7. Banarasi Dupatta Draping With Belt
एक छोटा सा बेल्ट आपके पूरे लूक को बदलने की ताकत रखता है। यकीन न हो तो इन दोनों तस्वीरों में देख लीजिये। बेल्ट होने के कारण बनारसी दुपट्टे की शान दुगनी हो गई है और स्टाइल चार गुना।
8. One Side Draping With Free Fall
बनारसी दुपट्टे की खूबसूरती दिखाने के लिए कई बार यह सलाह दी जाती है कि उसे खुला छोड़ दिया जाए। लेकिन उसे संभालने के लिए मुश्किल न हो इसलिए दुपट्टे को इस अंदाज में पहनें। यहाँ एक तरफ दुपट्टे को कंधे पर रख कर दूसरी ओर से खुला छोड़ा हुआ है।
9. Drape Around The Neck
इस स्टाइल को करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करने है। बस अपने बनारसी दुपट्टे को अपने गले में डालकर उसे थोड़ा सा पीछे घूमा देना है।
10. Saree Pallu Style Draping
लहंगे पर बनारसी दुपट्टा पहनने का यह सबसे सुरक्षित तरीका है। साड़ी के पल्लू के तरह इसकी प्लीट्स बना कर इसे कमर के पास से घुमाव दे दिया गया है।
11. Deep V-Neck Dupatta Draping
इस स्टाइल में वी नेक बनाने के लिए आपको दुपट्टे से प्लीट्स बनाने की कोई जरूरत नहीं है। यह स्टाइल तब किया जाता है जब आपके कुर्ती में आगे की ओर बहुत आकर्षक डिज़ाइन बनी हो। और इस तरीके से दुपट्टा लगा होगा तो वह डिज़ाइन आराम से दिखाई देगी।
12. Front Style Dupatta Draping For Lehenga
इस तरीके से दुपट्टा पहनने के लिए आपको बेल्ट की मदद लेनी पड़ेगी। शाही अंदाज में लहंगा पहनने की इच्छा हो तो आप यह स्टाइल ट्राय कीजिए।
13. Modern Dupatta Draping Style
तापसी पनु पारंपरिक परिधान में कम ही दिखाई देती हैं लेकिन जब भी पहनती है तब कमाल लगती है। अपने पूरे लूक को संतुलित रखने के लिए उन्होंने अपने दुपट्टे को इस प्रकार लगाया है।
14. Cross Style Dupatta Draping
दुपट्टा ड्रेप करने का यह तरीका आम तरीकों से थोड़ा सा अलग है। इसमें आपको अपने दुपट्टे को पिन से एक तरफ लगाना होता है।
15. Broad Pleats Dupatta Draping
अगर आपके बनारसी दुपट्टे पर बड़े-बड़े पैटर्न में कारीगरी की हुई है तो आपको इस तरीके से अपने दुपट्टे को पहनना चाहिए।
प्रातिक्रिया दे