शानदार मेकअप करने के लिए बहुत सारी मेहनत और उपयुक्त प्रोडक्ट की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में मेकअप के दौरान आपको सभी प्रोडक्ट की जानकारी होना ज़रूरी है। मेकअप में लूज़, कॉम्पैक्ट और बनाना पाउडर अहम रोल निभाते हैं। इनमें से किसी का इस्तेमाल ऑयली स्किन पर किया जाता है तो किसी का इस्तेमाल मेकअप को सेट करने, चेहरे की खूबसूरती को हाइलाइट करने में किया जाता है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं इनके बारे में।
इसे ट्रांसलूसेंट या सेटिंग पाउडर के नाम से जाना जाता है। लूज पाउडर,प्रेस्सड पाउडर की तुलना में अधिक बारीक होते हैं। इस वजह से यह चेहरे पर काफी अच्छी तरह से लग जाता हैं।बहुत से लोग ये मानते हैं कि इसका इस्तेमाल सिर्फ पेशेवर मेकअप आर्टिस्टही कर सकते है। लेकिन ऐसा नहीं है आप अपने दिन-प्रतिदिन के मेकअप में लूज पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लूज़ पाउडर त्वचा में मौजूद तेल को सोखने की क्षमता रखता है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो ये आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प साबित होगी।
हाल के वर्षों में बनाना पाउडर का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि इस पाउडर का इज़ात नए जमाने में हुआ है। दरअसल,बनाना पाउडर का इस्तेमाल तो 90 के दशक में ही शुरू हो गया था। इसे बनाना ट्रांसलूसेंट पाउडर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह लूज पाउडर फैमिली से ताल्लुक रखता है। बनाना पाउडर, लूज पाउडर के मुकाबले ज्यादा एडवांस माना जाता है क्योंकि यह एक बार में ही चेहरे की रंगत में निखार लाता है। साथ ही चेहरे को मुलायम भी बनाता है। यह पाउडर ऑइली स्किन के लिए एकदम उपयुक्त माना जाता है, क्योंकि ये चेहरे पर मौजूद तेल को सोखने की क्षमता रखता है।
यह पाउडर पीले रंग का होता है इसलिए इसकी मदद से मेकअप को हाइलाइट किया जाता है।इस पाउडर का इस्तेमाल चेहरेकी फाइन लाइन्स को कम करने, त्वचा में मौजूद तेल को सोखने मेकअप को सेट करने या हाईलाइट करने और त्वचा की रंगत को एक समान करने के लिए किया जाता है। आप बनाना पाउडर का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं।
आप चाहे तो इसका उपयोग पारंपरिक फेस पाउडर या कंसीलर के रूप में भी कर सकते हैं। या फिर आप इसे अपनी आंखों के नीचे, नाक, माथे और चिन पर लगाकर इन जगहों को हाइलाइट कर सकते हैं।
कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कई वर्षों से किया जा रहा है। लगभग सभी महिलाएं इसका प्रयोग करती हैं। बहुत-सी महिलाएं ये सोचती हैं कि कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल हर स्किन टाइप पर किया जा सकता है,लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप ये मानती हैं कि कॉम्पैक्ट पाउडर ऑयली स्किन को लाभ पहुंचाता है तो आप गलत है, बल्कि ज्यादा ऑयली त्वचा वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
लूज पाउडर की तुलना में कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने में काफी आसान होता हैं। साथ ही यह चेहरे को ज्यादा कवरेज देता हैं इसीलिए बिना फाउंडेशन के भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, जबकि लूज पाउडर, मेकअप सेट करने के लिए डिजाइन किया जाता है, इसलिए फाउंडेशन लगाने के बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
इस तरह आप समझ गए होंगे कि कॉम्पैक्ट पाउडर, बनाना पाउडरऔर लूज़ पाउडर क्या है? और यह एक दूसरे से कैसे अलग है? इसके साथ हीआपको कब और किस तरह से इनका इस्तेमाल करना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…