मेकअप

बनाना पाउडर, लूज़ पाउडर और कॉम्पैक्ट पाउडर, मेकअप में कब कौनसा पाउडर लगाया जाता है?

शानदार मेकअप करने के लिए बहुत सारी मेहनत और उपयुक्त प्रोडक्ट की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में मेकअप के दौरान आपको सभी प्रोडक्ट की जानकारी होना ज़रूरी है। मेकअप में लूज़, कॉम्पैक्ट और बनाना पाउडर अहम रोल निभाते हैं। इनमें से किसी का इस्तेमाल ऑयली स्किन पर किया जाता है तो किसी का इस्तेमाल मेकअप को सेट करने, चेहरे की खूबसूरती को हाइलाइट करने में किया जाता है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं इनके बारे में। 

लूज़ पाउडर क्या है?

इसे ट्रांसलूसेंट या सेटिंग पाउडर के नाम से जाना जाता है। लूज पाउडर,प्रेस्सड पाउडर की तुलना में अधिक बारीक होते हैं। इस वजह से यह चेहरे पर काफी अच्छी तरह से लग जाता हैं।बहुत से लोग ये मानते हैं कि इसका इस्तेमाल सिर्फ पेशेवर मेकअप आर्टिस्टही कर सकते है। लेकिन ऐसा नहीं है आप अपने दिन-प्रतिदिन के मेकअप में लूज पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

लूज़ पाउडर त्वचा में मौजूद तेल को सोखने की क्षमता रखता है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो ये आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प साबित होगी।

लूज पाउडर के अलग-अलग उपयोग

  • फाउंडेशन सेट करने के लिए – अपने चेहरे को फ्रेश और नेचुरल लुक देने के लिए आप लूज़ पाउडर का इस्तेमाल करें। सबसे पहले चेहरे पर फाउंडेशन लगाए, इसके बाद ब्रश की सहायता से लूज़ पाउडर लेकर चेहरे के उन हिस्सों पर लगाए जहां से तेल निकलता ही।
  • लॉन्ग लास्टिंग आई लाइनर – अपने आईलाइनर को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए अपने पलकों पर लूज़ पाउडर लगाएं फिर उसके ऊपर आईलाइनर लगा लें।

बनाना पाउडर क्या है?

हाल के वर्षों में बनाना पाउडर का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि इस पाउडर का इज़ात नए जमाने में हुआ है। दरअसल,बनाना पाउडर का इस्तेमाल तो 90 के दशक में ही शुरू हो गया था। इसे बनाना ट्रांसलूसेंट पाउडर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह लूज पाउडर फैमिली से ताल्लुक रखता है। बनाना पाउडर, लूज पाउडर के मुकाबले ज्यादा एडवांस माना जाता है क्योंकि यह एक बार में ही चेहरे की रंगत में निखार लाता है। साथ ही चेहरे को मुलायम भी बनाता है। यह पाउडर ऑइली स्किन के लिए एकदम उपयुक्त माना जाता है, क्योंकि ये चेहरे पर मौजूद तेल को सोखने की क्षमता रखता है।

बनाना पाउडर कब लगाया जाता है?

यह पाउडर पीले रंग का होता है इसलिए इसकी मदद से मेकअप को हाइलाइट किया जाता है।इस पाउडर का इस्तेमाल चेहरेकी फाइन लाइन्स को कम करने, त्वचा में मौजूद तेल को सोखने मेकअप को सेट करने या हाईलाइट करने और त्वचा की रंगत को एक समान करने के लिए किया जाता है। आप बनाना पाउडर का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं।

आप चाहे तो इसका उपयोग पारंपरिक फेस पाउडर या कंसीलर के रूप में भी कर सकते हैं। या फिर आप इसे अपनी आंखों के नीचे, नाक, माथे और चिन पर लगाकर इन जगहों को हाइलाइट कर सकते हैं।

कॉम्पैक्ट पाउडर क्या है?

कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कई वर्षों से किया जा रहा है। लगभग सभी महिलाएं इसका प्रयोग करती हैं। बहुत-सी महिलाएं ये सोचती हैं कि कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल हर स्किन टाइप पर किया जा सकता है,लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप ये मानती हैं कि कॉम्पैक्ट पाउडर ऑयली स्किन को लाभ पहुंचाता है तो आप गलत है, बल्कि ज्यादा ऑयली त्वचा वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

कॉम्पैक्ट पाउडर के अलग-अलग उपयोग

  • कॉम्पैक्ट पाउडर आपके चेहरे को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। यह पाउडर त्वचा में मौजूद तेल के साथ ब्लेंड हो जाता है। ऐसे में जिन लोगों की त्वचा रूखी होती है, वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह पाउडर लाइट कवरेज फाउंडेशन के तौर पर काम करता है।आप कॉम्पैक्ट पाउडर को फाउंडेशन लगाने के बाद लगा सकते हैं। आप बिना फाउंडेशन लगाए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अगर लाइट मेकअप करना चाहते हैं, तो आप मॉइश्चराइजर लगाने के बाद हल्का-सा कॉम्पैक्ट पाउडर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको फाउंडेशन लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इस तरह हम कह सकते हैं कि फ्लालेस मेकअप करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर लगाना जरूरी होता है।
  • इसके अलावा आप कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल अपने होंठों पर भी कर सकती हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। अगर आप किसी आम लिपस्टिक को मैट फिनिश देना चाहती हैं, तो लिपस्टिक लगाने के बाद ऊपर से हल्का-सा कॉम्पैक्ट पाउडर लगा लें।
  • आप कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल आईशैडो बेस के रूप में भी कर सकती हैं। कई बार आंखों की पलकों में मौजूद तेल और पसीने की वजह से आई मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में एक परफेक्टआईशैडो पाने के लिए आपको थोड़ा-सा कॉम्पैक्ट पाउडर आईशैडो बेस के रूप में लगाएं। इसके बाद अपना आई मेकअप करना शुरू करें। ऐसा करने से आईशैडो के लिए मैटबेस बन जाता है, जिससे आपका आई मेकअप पूरे दिन बना रहता है।
  • अपनी आईलैशेस को बड़ा दिखाने के लिए भी आप कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में मस्कारा लगाने से पहले अपनी पलकों में कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। उसके बाद मस्कारा अप्लाई करें। इससे आपकी पलकें घनी और लंबी दिखाई देंगी।
  • कॉम्पैक्ट पाउडर का सबसे महत्वपूर्ण काम मेकअप को सही करना है। कई बार पसीने की वजह से चेहरे पर लगा फाउंडेशन निकल जाता है। इस स्थिति में आप कभी भी कहीं भी कॉम्पैक्ट पाउडर इस्तेमाल कर अपने मेकअप को ठीक कर सकती हैं।

लूज पाउडर की तुलना में कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने में काफी आसान होता हैं। साथ ही यह चेहरे को ज्यादा कवरेज देता हैं इसीलिए बिना फाउंडेशन के भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, जबकि लूज पाउडर, मेकअप सेट करने के लिए डिजाइन किया जाता है, इसलिए फाउंडेशन लगाने के बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

इस तरह आप समझ गए होंगे कि कॉम्पैक्ट पाउडर, बनाना पाउडरऔर लूज़ पाउडर क्या है? और यह एक दूसरे से कैसे अलग है? इसके साथ हीआपको कब और किस तरह से इनका इस्तेमाल करना चाहिए।

भारती

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago