केला सेहत के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद होता है ये बात तो सब लोग जानते हैं लेकिन ये बात शायद कम ही लोगों को पता होगी कि केला का छिलका भी सैकड़ों प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है। जहां केले में कैल्शियम, विटामिन, और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है वहीं केले के छिलके में भी पोटेशियम, मैग्नीशियम और विटामिन की प्रचुर मात्रा होती है। बहुत सारे लोगों को ये नहीं पता कि केले के छिलके में मौजूद ये गुण ब्यूटी ट्रीटमेंट में बेहद कारगर साबित होते हैं।
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको केले के छिलके को इस्तेमाल करने के कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आपके चेहरे पर नज़र आने वाले डार्क स्पॉट और ओपन पोर्स को कम करने में जबरदस्त फायदा पहुंचेगा।
ओपन पोर्स से मिलेगा छुटकारा
आप केले के छिलके को टुकड़ों में काटकर 15-20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। अब चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से अच्छी तरह धो लें ताकि चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी, गंदगी, तेल और मेकअप बाहर निकल जाए। अब फ्रिज किए हुए केले के छिलकों को पूरे चेहरे पर रखें। जहां ओपन पोर्स ज्यादा प्रभावी तौर पर नज़र आते हैं उन हिस्सों पर पड़े छिलकों को दबाते रहें। करीब 10 मिनट बाद छिलकों को चेहरे से हटा लें।
अब अलग से केले का छिलका लें और उसके अंदरुनी हिस्से पर शहद या फिर नींबू का रस लगाएं। अब इससे चेहरे पर हल्के हाथों से 5 से 7 मिनट तक मसाज करें। अब किसी तौलिये या रूमाल को पानी में भीगोकर उससे चेहरे को पोछ लें। इसके बाद गुलाब जल और एलोवेरा को मिलाकर चेहरे पर लगा लें ताकि चेहरा रूखा ना हो जाए।
इस उपाय से धीरे-धीरे चेहरे की त्वचा में कसावट आ जाएगी और आसानी से दिखने वाले ओपन पोर्स भी कम हो जाएंगे। इसके साथ ही चेहरे पर नजर आने वाले डार्क स्पॉट भी हल्के पड़ जाएंगे। आप चाहें तो केले के छिलका का ये मसाज रोज आजमा सकती हैं। अगर रोज मसाज के लिए वक्त ना मिले तो इसे हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर आजमाए।
ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे दाग-धब्बे
केले के छिलकों में विटामिन-बी, विटामिन-सी, और विटामिन-ई पाया जाता है जो चेहरे की त्वचा को निखारने में मददगार होते हैं। इसके अलावा इसमें ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण भी होते हैं जो दाग-धब्बों पर करारा प्रहार करते हैं। चेहरे पर आ गए डार्क स्पॉट्स यानी दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप सीधे केले के छिलके को अपने चेहरे पर रगड़ सकती हैं। इसके अलावा केले के छिलके के अंदर की तरफ शहद लगाकर उससे भी मसाज कर सकती हैं। इस उपाय को लगातार अपनाने से आपके चेहरे की त्वचा ना सिर्फ चमकदार हो जाएगी बल्कि धीरे-धीरे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी मिट जाएंगे।
डार्क सर्कल हो जाएगे छूमंतर
बढ़ती उम्र में आंखों के नीचे डार्क सर्कल बन जाना आम बात है। इससे हमारे चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। अगर आप भी आंखों के नीचे पड़े काले घेरों से परेशान हैं तो केले का छिलका आपके बहुत काम आ सकता है। इसके लिए आप केले के छिलके में मौजूग सफेद रेशों को निकालकर अलग कर लें। अब उसमें एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और 10 मिनट रखने के बाद धो लें। कुछ दिनों तक इस उपाय को आजमाने से डार्क सर्कल पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।
नहीं सताएंगे मुहांसे
जो लोग मुहांसों से परेशान रहते हैं उन्हे भी केले के छिलके से चमत्कारिक मदद मिल सकती है। इसके लिए पहले केले के छिलके को पीस लें। अब उसमें थोड़ी सी हल्दी और थोड़ा सा शहद मिला लें। इस मिश्रण को मुहांसों पर लगाएं और कुछ देर छोड़ने के बाद चेहरे को धो लें। आप इस नुस्खे को दिन में 2-3 बार आजमा सकते हैं। मुहांसों से मुक्ति दिलाने में ये उपाय बेहद कारगर साबित होगा।
झुर्रियों को कहें बाय-बाय
बढ़ती उम्र में चेहरे पर झुर्रियां आ जाना बहुत आम बात है। आप चाहें तो केले के छिलके से आप झुर्रियों को लंबे समय के लिए अलविदा कह सकती हैं। इसके लिए आप केले के छिलके को ग्राइंडर में अच्छी तरह से पीस लें। अब इसमें एक अंडा मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें। अब इस पेस्ट को करीब 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर चेहरा धो लें। आप देखेंगी कि आपके चेहरे की झुर्रियां धीरे-धीरे मिट रही हैं।
अब आप समझ चुकी होंगी कि ना सिर्फ केला बल्कि केले का छिलका भी बड़े काम की चीज है। अगली बार जब आप केला खाएं तो उसके छिलके को कूड़ा समझकर फेकें नहीं, बल्कि इन नुस्खों में उसका इस्तेमाल करें और अपनी खूबसूरती को निखारें।
प्रातिक्रिया दे