Most-Popular

बालों में जूं क्यों पड़ जाती है?

जुएँ एक प्रकार के परजीवी हैं। जो दूसरों पर अपने खाने के लिए निर्भर रहते हैं और दूसरे के शरीर पे ही पनपते और पैदा होते हैं।आमतौर पर ये सर के बालों में पाये जाते हैं, परंतु यह जननांगों में भी हो सकते हैं। रंगो के भेद पर देखा जाए तो, ये दो प्रकार के होते हैं। एक सफ़ेद और एक काले। जो काले होते हैं, उसे जुएँ कहते हैं और जो सफ़ेद होते हैं, उसे चिलुआ कहा जाता है।

चिलुआ और जुएँ , दोनों में एक साधारण सा अंतर है, कि चिलुआ शरीर में पनपते हैं और जुएँ सिर्फ सर या बालों में पाये जाते हैं। दोनों का एकमात्र यही लक्ष्य है कि वह शरीर का खून पिये।

जुएँ मनुष्य के सिर की त्वचा में छेद करके शरीर का रक्त चूसते हैं। ये उड़ते अथवा कूदते नहीं हैं, परंतु ये बड़ी तेज़ी से चल सकते हैं।इसी कारणवश इन्हें पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है। देखा गया है,कि अमेरिकन और अफ़्रीकी लोगों में यह कम होते हैं। इसका कारण उनके बालों का आकार।
जुएँ अपने अंडे जिसे आम भाषा में लीख कहा जाता है, वह सिर में छोड़ देते हैं। जिसमें से दो या तीन दिन बाद असंख्य जुएँ निकलते हैं। वह अपने अंडे को सुरक्षित रखने के लिए गर्दन के नीचे या कानों के पीछे एक खास प्रकार के गोंद से चिपका देते हैं ।जिससे पानी या ब्रश से धोने से वह नहीं निकलते इन्हें एक-एक करके हाथों से ही निकालना पड़ता है।

जुएँ होने के कारण

जुएँ आमतौर पर तो शरीर में उत्पन्न हुए पसीने से, बालों की गंदगी के कारण उत्पन्न होतें है। अगर बालों की देखभाल सही तरीके से ना की जाए या उसकी साफ सफ़ाई में थोड़ी भी कमी की जाए तो ,यह पनप सकतें हैं । इन्हें गंदगी बहुत पसंद होती है। तो जहाँ गंदगी होती है ,वहाँ यह होते हैं।ऐसा व्यक्ति जिसके सर में पहले से जुएँ हो उसके संपर्क में आने से भी जुएँ पड़ सकतें है।

  1. जैसे किसी का स्कार्फ़, हैट या कंघी इस्तेमाल किया जाए ।
  2. उनके साथ एक ही बिस्तर का प्रयोग किया जाये।
  3. उनके एकदम निकट या सर के करीब रहा जाये ।

जुएँ निकालने के लिए यूं तो बाज़ार में बहुत सारे उत्पाद उपलब्ध हैं । लेकिन इन में कई ऐसे केमिकल्स होते हैं जो हमारी आंखों पर बुरा असर करते हैं| देखरेख से ज़्यादा सावधानी सहज होती है। इसीलिए ,यह ख़ासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि आपके बालों में बिल्कुल भी गंदगी ना हो या आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में ना आये जिस के सर में जुएँ हो।

फिर भी अगर किसी कारणवश आप के सर में जुएँ पनप जाते हैं, तो उसका उपाय घरेलू तरीक़े से ही किया जाना चाहिए। केमिकल्स का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए।

जुएँ को मारने के लिए लोग नाखूनों का प्रयोग करते हैं, जो कि बहुत ख़तरनाक साबित हो सकता है। जुएँ में होने वाला ज़हर अगर आपके शरीर में पहुंच जाए तो जलोदर नामक रोग हो जाता है। जिससे आपके पेट में पानी भर जाता है।इसका इलाज आज तक कोई डॉक्टर ढूंढ नहीं पाये हैं। इसलिए समझदारी इसी में है कि आप इन बातों का ध्यान रखें।

Jasvinder Kaur Reen

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

3 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

3 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

3 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

हैवी रजाई और ब्लैंकेट को घर पर कैसे साफ करें?

कड़कड़ाती सर्दियों का दौर शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है जिसमें हैवी…

3 वर्ष ago