ड्राई फ्रूट्स को वैसे तो सेहत का खज़ाना कहा जाता है, मगर जब बात बादाम की हो रही हो, तो इसे सेहत के लिए सोने पे सुहागा माना जाता है. अपने कई फ़ायदे देखे सुने और आज़माए होंगे. दिमाग को तेज़ बनाता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुधरता है , कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, और ना जाने क्या क्या. बहुत से लोग इसे कई तरीक़ों से इस्तेमाल करते है, कोई इसे रात भर भिंगोने के बाद खाता है, कोई ऐसे ही खा लेता है, और कुछ तो इसके तेल का इस्तेमाल करना पसंद करते है. बादाम का तेल या बादाम रोगन जिसे कहा जाता है, वो तो गुणों के मामले में किसी ख़ज़ाने से कम नहीं है.
इसके इतने फ़ायदे हैं,जिन्हें आप जानने के बाद हैरान हो जाएंगे. आम बोलचाल की भाषा में कहे तो, बादाम रोगन को कुछ तकनीकि प्रकरणों द्वारा बादाम से निकाला जाता है. इन प्रकरणों से तेल को इस्तेमाल करना आसान तो हो जाता है,साथ ही इसकी गुणवत्ता बढ़ जाती है . बादाम में ४४ प्रतिसत तक तेल मौजूद रहता है. इस तेल में कई तरह के विटामिन और मिनरल्स मौजूद रहते है , जैसे विटामिन-ए, विटामिन – डी , विटामिन -इ इत्यादि . चिकित्सक इसे एक शक्तिशाली टॉनिक के रूप में अपने मरीजों से इस्तेमाल करने को कहते हैं.
इस तेल की सबसे मज़ेदार बात ये है,कि इसे किसी भी उम्र के व्यक्ति इस्तेमाल कर सकते हैं. नवजात शिशुओं को इस तेल से मालिश करने से उनकी हड्डिया और मांसपेशियाँ मजबूत होती है. छोटे बच्चो को इस तेल की कुछ बूँदें अगर दूध या पानी में मिलाकर पिलाया जाए, तो इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है, और बच्चे की ग्रोथ भी सुचारु रूप से होती है |
इस तेल को महिलाए अपने त्वचा और बालों के लिए वरदान समझे | इसके इतने फ़ायदे है, जिसे जानने के बाद आप अपना कीमती समय नष्ट किये बिना इसे इस्तेमाल करना शुरू कर देंगी. ये त्वचा में निखार लाता है, और रूखेपन को आपकी त्वचा से कोसो दूर रखता है. अगर आपकी उम्र ३० साल या उसके ऊपर है तो इस तेल का प्रयोग करने से, आपको झुर्रियों की समस्या , आँखों के निचे काले घेरे नहीं होंगे. ये बालो को रूखे और बेजान होने से बचाता है, और बालो में चमक ला देता है.
अब न आपके बाल असमय सफ़ेद होंगे और ना कोई अन्य समस्या के शिकार होंगे.
इन सभी फ़ायदों के अलावा भी कई फ़ायदे है, जैसे कब्ज़ से निजात मिलना , बढ़ते वजन को रोकने में मदद करना इत्यादि. इस एक तेल के इस्तेमाल से सारे रोग और समस्याए बहार का रास्ता देखना शुरू कर देंगी. तो देर किस बात की , जल्दी से इस्तेमाल करे और हमे बताए आपको ये गुणों का खज़ाना कैसा लगा.
sanjeev tyagi
we can use in our head during brain stroke