Fashion & Lifestyle

साड़ी और लहंगे के लिए बैकलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन

यह बिलकुल भी जरूरी नहीं कि वेस्टर्न कपड़े पहन कर ही बोल्डअवतार दिखाया जाए। अपने पारंपरिक अंदाज में भी आप इस रूप को अपना सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी यह कैसे होगा? अपने लहंगे या साड़ी पर एक बैकलेस ब्लाउज़ पहनिए और फिर देखिए कि कैसे सब की नजर आपकी ओर घूम जाएगी। यह चौका देने वाले ब्लाउज़ डिज़ाइन आपकी साड़ी और लहंगे दोनों पर खूब जँचने वाले है।  

1. ¾ Sleeve Back Less Blouse Design

आमतौर पर आपको बैकलेस ब्लाउज़ में ढेर सारी कारीगरी देखने को मिलेगी। लेकिन यह ब्लाउज़ सिम्पल है और स्टायलिश भी। यह सुंदर काला बैकलेस ब्लाउज़ सिर्फ ऊपर और नीचे की डोर से बंधा है ।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Hand Woven Chanderi Blouse

साड़ी जितनी ज्यादा खूबसूरत हो उसके लिए ब्लाउज़ डिज़ाइन चुनना उतना ज्यादा मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब ऐसा डिज़ाइन सामने आता है तब यह समस्या आसानी से हल हो जाती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3.  Mint Green Chikankari Blouse

यह ब्लाउज़ डिज़ाइन खूबसूरत भी और पहनने में आरामदायक भी। ब्लाउज़ की दोनों साइड को जोड़ने के लिए एक सुंदर रेशमी डोर का सहारा लिया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Red And Golden Blouse

इस वेडिंग सीज़न ट्राय करिए यह लाल बैकलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसपर की हुई सुनहरी कढ़ाई किसी का भी मन मोह सकती हैं। ब्लाउज़ को अतिरिक्त सपोर्ट देने के लिए रेशमी डोरी का प्रयोग हुआ है। जिससे यह ब्लाउज़ डिज़ाइन और भी ज्यादा आकर्षक दिखाई दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. High Neck Back Less Blouse

कौन कहता है कि बैकलेस ब्लाउज़ बनवाने के लिए आपको नेट या किसी कारीगरी किए हुए फ़ैब्रिक की आवश्यकता है। इस प्रकार के सूती कपड़े को इस्तेमाल कर आप अपने लिए एक शानदार बैकलेस ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। इसमें आगे की ओर से आपको हाइनेक लाइन मिलेगी और पीछे दिखाई देगा एक बेहतरीन कट।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Square Neck Backless Blouse Design

बैकलेस ब्लाउज़ को अगर भरपूर आत्मविश्वास के साथ पहना जाए तो वह और भी खूबसूरत दिखाई देते हैं। पतिदेव के साथ शाम की पार्टी में अगर इस तरह का ब्लाउज़ पहन कर जाएंगी तो उनकी नजर आप से हटकर कहीं ओर नहीं जाएगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Inverted V-cut Blouse Design

डीप वी कट ब्लाउज़ डिज़ाइन तो आपने बहुत बार ट्राय किए होंगे। इस बार इस उल्टे वी कट को आजमा कर देखिये। यह एक ऐसा ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे बनवाने के लिए आपको किसी खास डिज़ाइनर की जरूरत नहीं है। आप अपने दर्जी से भी इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को आसानी से बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Golden Backless Blouse Design

“एक गोल्डन बैकलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू, डिज़ाइनर का आशीर्वाद होता है एक गोल्डन बैकलेस ब्लाउज़, लहंगे का ताज होता है, एक गोल्डन बैकलेस ब्लाउज़, हर साड़ी का ख्वाब होता है,एक गोल्डन बैकलेस ब्लाउज़!” तो अब जब आप एक गोल्डन बैकलेस ब्लाउज़ की असली कीमत जान गई है तब देखिए यह शानदार डिज़ाइन।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Forest Green Velvet Blouse

सिम्पल और आरामदायक बैकलेस ब्लाउज़ बनवाना हो तो वेलेवेट फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए। इस तरह के ब्लाउज़ आपकी फ्लोरल प्रिंट साड़ियों पर बेहतरीन दिखाई देंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Red Back Blouse Design

बैकलेस ब्लाउज़ का एक और बेहतरीन डिज़ाइन। लाल रंग का आकर्षण आपकी सिम्पल साड़ी में भी जान डाल देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Black Backless Blouse

जिस प्रकार आप सुनहरे रंग के ब्लाउज़ को लगभग हर साड़ी पर पहन सकती हैं उसी तरीके से काले रंग का ब्लाउज़ भी ढेर सारी साड़ियों पर पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Ethnic Backless Blouse

आगे हाइ नेक लाइन और पीछे बैकलेस डिज़ाइन का संगम कमाल दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Backless Bowtie Blouse Design

डोरी के बांधने के अंदाज को डिज़ाइन में बदल कर इस सुंदर ब्लाउज़ को तैयार किया गया है। स्टायलिश लूक पाने के लिए आप भी इस डिज़ाइन के ब्लाउज़ को सिम्पल साड़ी पर पहनें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Pink Designer Backless Blouse

अगर आप एक मॉडर्न दुल्हन है और अपनी शादी वाले दिन एक बैकलेस डिज़ाइन का ब्लाउज़ पहनना चाहती हैं तो आपको इस डिज़ाइन को एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Diamond Shape Backless Blouse Design

जैसे हीरे की चमक दूर से ही दिखाई देती है उसी प्रकार इस ब्लाउज़ की चमक भी दूर से ही दिखाई देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago