Most-Popular

बच्चों के यह नाम भूल कर भी मत रखिये

बच्चे के जन्म को लेकर माता-पिता बहुत उत्साहित होते हैं और पहले से ही आने वाले बच्चे का नाम सोच कर रख लेते हैं। हिंदुओं में नामकरण की परंपरा सदियों से चली आ रही है। हिंदुओं में सोलह संस्कारों में से नामकरण भी एक मुख्य संस्कार है। संस्कृत में नामकरण का अर्थ है नाम की रचना करना। जब शिशु का जन्म होता है तब नामकरण किया जाता है जिसमे शिशु के जन्म नक्षत्र के अनुसार  उसका नाम रखा जाता है। नामकरण को पालनरोहन भी कहा जाता है जिसका अर्थ बालक को पालने में रखना होता है।

A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV

व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होती है और साथ ही साथ एक तरह से उसकी पर्सनालिटी को भी दर्शाती है। आजकल आधुनिकता के चक्कर में हम कुछ ऐसे नाम रख लेते हैं जो हटकर हो लेकिन कई ऐसे नाम होते हैं जो सिर्फ सुनने में ही नही, बल्कि अर्थ में अटपटे होते हैं। परंतु कुछ ऐसे नाम हैं जो भूल कर भी अपने बच्चों के लिए न चुने – 2012 में हुई एक स्टडी के अनुसार नाम का असर व्यक्ति के व्यक्तित्व पर तो पड़ता ही है और साथ ही साथ नाम के अनुसार लोग किसी व्यक्ति के बारे में अपनी राय भी कायम कर लेते हैं।

A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV

दुनिया के अलग अलग हिस्सों में भिन्न-भिन्न नामों पर रिसर्च और स्टडी की गई। इन शोध में ये सामने आया है कि जितना अजीब और अटपटा व्यक्ति का नाम होगा व्यक्ति उतना ही खतरनाक हो सकता है। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे नाम बताने जा रहे हैं जिनके अर्थ नकारात्मक हैं, और बच्चों का इन नामों पर नामकरण नहीं करने में ही समझदारी है।

1) नकुल

नकुल, यह नाम तो आपने यक़ीनन सुना होगा। इस नाम की लोकप्रियता का कारण है महाभारत। पांडव भाइयों में से एक का नाम ‘नकुल’ था, और इसी चक्कर में कई लोग अपने पुत्र का नाम ‘नकुल’ रखते हैं। लेकिन क्या आपको नकुल शब्द का वास्तविक अर्थ पता है? इसका एक अर्थ है ‘नेवला’ – नेवलों को हमारी संस्कृति में कुदृष्टि से ही देखा जाता है। हो सकता है कि बहकर नेवले की इसमें कोई गलती नहीं, पर यही आम विचार है।

यही नहीं, नकुल का एक और नकारात्मक अर्थ है – जिसका कोई कुल या परिवार नहीं। अब कोई ऐसे अर्थ वाले नाम पर भला क्यों अपने पुत्र का नाम रखे?

2) दास (Das) 

यह भी एक भारतीय नाम है जो  संस्कृत शब्द दासः से लिया गया है जिसका अर्थ है  गुलाम या नौकर।

3) तमस (Tamas)

संस्कृत में तमस का अर्थ होता है तम या अंधकार। इसके अलावा इसका अर्थ अविद्या या अंधकार भी है। एक हैरान करने वाली बात यह है कि हंगेरियन भाषा में तमस का अर्थ ट्विन्स यानी जुड़वा होता है और इस नाम को काफी शुभ भी माना जाता है। इस नाम का अर्थ अच्छा है और बुरा भी। तो यह नाम भी सोच कर चुने।

4) अहरिमन (Ahariman)

ये भी एक भारतीय नाम है और इसका अर्थ है ईविल स्पिरिट यानी बुरी आत्मा।

कुछ विदेशी नाम भी हैं जिनके अर्थ अजीब और अटपटे हैं, और जो हाल ही में मैंने भारत में भी देखे हैं :

मलोरी (Malouri) – जिसका अर्थ है दुर्भाग्य। ये एक फ्रेंच नाम है।

मौली (Mauli)– इस नाम का अर्थ है- बिटर यानी कड़वा।

A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV

ऊपर सिर्फ कुछ नाम ही बताये गए  हैं पर इनके अलावा कुछ ऐसे नाम भी है जिनपर कई देशों में पाबंदी  है।  तो जब भी अपने नन्हे शिशु का नाम रखे तो अच्छे से सोच विचार करके रखे।

प्रेरणा झा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago