ज्वेलरी कलेक्शन में सबसे पहले आता है कान की बालियाँ. यह अलग अलग प्रकार की मिलती है. कुछ लटकने वाली, कुछ गोल, तो कुछ बटन जैसी. बच्चो की पसंद को ध्यान में रखते हुए कार्टून वाली बालियाँ भी आती है.
बच्चो के गले में में पेहेन्ने के लिए पेंडेंट भी आती है. इन्हे धागे या चेन में में दाल कर पेहेन सकते है.
बच्चो के लिए चूड़ियाँ भी आसानी से मिल जाती है. यह उनके हिसाब से सिंपल और हलकी बनाई जाती है.यह ज़्यादातर १, २, या ४ के सेट में आती है.
बच्चो के लिए अंगूठियाँ भी बाजार में उपलब्ध है. यह हर साइज व हर डिज़ाइन में मिल जाती है. साथ ही यह हर प्रकार के धातु की बानी हुई मिल जाती है.
ब्रेसलेट खूबसूरत चेन होती है जो कलाई में पहने जाते है. यह अलग अलग डिज़ाइन में मिल जाते है. यह लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग डिज़ाइन में मिलते है.
बच्चो के लिए बहुत सुन्दर हेयर क्लिप्स आती है. यह बालों में लगाने पर बहुत खूबसूरत और प्यारी भी लगती है. यह कई तरह की डिज़ाइन में मिल जाती है.
बच्चो के लिए पतली पतली पायल भी मिलती है. यह बच्चो पर बहुत अच्छी लगती है. बच्चों के लिए घुंघरू वाली पायल भी मिलती है जिसकी छन-छन सुन कर बच्चे बहुत खुश होते है.
हेड चेन बहुत खूबसूरत लगती है. यह माथे और साइड से बालों को कवर करती है. इसे पहनकर प्रिंसेस लुक आता है.
बच्चों के लिए बहुत प्यारे हेड बैंड बाजार में उपलब्ध है. यह बालों की शोभा बढ़ाते है. और तो और यह हर ड्रेस से मैचिंग मिल जाते है.
बच्चो के लिए नेकलेस सेट भी मिलते है. इन्हे बच्चों के लिए पतला और कलरफुल बनाया जाता है. इस सेट में एक नेकलेस मिलता है, कान की बालियाँ और एक ब्रेसलेट होता है. यह पूरा सेट एक जैसे कलर में होता है.
आजकल पस्टिक के ब्रेसलेट भी आ रहे है. इसमें ज़्यादातर कार्टून की डिज़ाइन बानी होती है.
बच्चों के लिए कड़े भी मिलते है. यह हाथ में एक ही पहना जाता है. यह हलकी और भारी दोनों तरह के मिल जाते है.
कान के स्टड बालियों की तरह होते है जो कान में पहने जाते है. यहाँ बटन जैसे होते है पर इन्हे एक ही कान में पहना जाता है.
यह बालों को बांधने के काम आते है.इसमें लगी डिज़ाइन बच्चों के लिए इसे फिट बनती है.
नोज पिन या नथनी नाक में पहनी जाती है. बच्ची के लिए ये बहुत छोटे साइज में मिल जाती है. यह गोल या बहु चोटी सी डिज़ाइन में मिलती है. बच्चों के लिए छोटी-छोटी नोज पिन ठीक रहती है.
यह सभी प्रकार की ज्वेलरी पास के किसी ज्वेलरी स्टोर पर मिल सकती है. दिखाई गयी ज्वेलरी खरीदने के लिए साथ में दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…