घर में जब कोई नन्हा मेहमान आता है तो परिवार का हर सदस्य अपने-अपने तरीके से खुशियों को सेलिब्रेट करने की तैयारी शुरु कर देता है। ऐसे खुशी के माहौल में भी माता-पिता के मन में कुछ अलग ही चिंताए जन्म लेने लगती हैं। ये चिंता होती है अपने बच्चे के लिए एक प्यारा और अनोखा नाम तलाशने की। आज हम आपके लिए अंग्रेजी के ‘A’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ ऐसे लाजवाब नामों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो ना सिर्फ प्यारे और मॉडर्न हैं, बल्कि अर्थपूर्ण भी हैं।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
‘A’ अक्षर से लड़को के नाम
शुरुआत आपके लाडले के लिए प्यारे और अर्थपूर्ण नाम से करते हैं। हमें उम्मीद है कि इन शानदारों नामों में से एक नाम आपके शहजादे के लिए भी ज़रूर बना है।
अनिय
अर्थ – अपने लाडले का नामकरण करिए इस अनोखे नाम से जो स्वयं बजरंग बली यानी हनुमान जी का ही एक नाम है। हनुमान जी की कृपा आपके बच्चे पर सदा बनी रहेगी। अनिय का अर्थ ‘पूर्णता’ और ‘संतृप्ति’ भी होता है।
अंशल
अर्थ – जिसके कंधे मजबूत हों वो अंशल कहलाता है, यानी जितना प्यारा नाम उतना ही शानदार अर्थ। अंशल का मतलब ‘मजबूत’ और ‘ताकतवर’ भी होता है।
अदित
अर्थ – अपने राजकुमार को ये अनोखा नाम दें जो सूर्य भगवान के कई नामों में से एक है। अदित का अर्थ ‘शिखर’ और ‘प्रथम’ भी होता है।
अंगत
अर्थ – रंगों से भरा हुआ, रंगीन, रंग-बिरंगा। ये नाम भी जितना अनोखा और प्यारा है, इसके अर्थ भी उतने ही ज़्यादा खुशी देने वाले हैं लिहाजा ये नाम आपके लाडले के लिए बहुत शानदार रहेगा। वैसे भी आप तो चाहेंगे ही कि आपके लाडले का जीवन रंगों से भरा हुआ रहे।
अवी
अर्थ – अवी तो बहुत ही यूनीक और क्यूट सा नाम है जो आपके छोटे सुपरस्टार पर खूब जचेगा। छोटा और क्यूट होने के साथ-साथ ये नाम अर्थपूर्ण भी है। अवी का अर्थ होता है ‘सूरज’ और ‘हवा’।
अविराट
अर्थ – निरंतर, लगातार, बिना रूके। ये नाम भी जितना शानदार है, इसके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं।
अमय
अर्थ – जिसमें कोई कमी ना हो, वही अमय होता है। अब कौन नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा सर्व गुण संपन्न हो, ऐसे में ये नाम आपके बच्चे के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। अमय का अर्थ संपूर्ण और निपुण भी होता है। ये ऐसे गुण हैं जो हर माता-पिता अपने बच्चे के अंदर ज़रूर देखना चाहेंगे।
अब्रिक
अर्थ – बच्चे अपने माता-पिता के लिए कितने अनमोल होते हैं ये बात शायद किसी को बताने की ज़रूरत नहीं। ऐसे में अब्रिक नाम भी आपके लाडले के लिए बहुत ही सही रहेगा क्योंकि इसका अर्थ है ‘भगवान के जितना कीमती’। अनमोल का मतलब ‘मूल्यवान’ और ‘महंगा’ भी होता है।
अक्षत
अर्थ – अक्षत नाम जितना प्यारा है उतना ही अर्थपूर्ण भी है। इस नाम का मतलब होता है ‘बिना टूटा हुआ’ या फिर ‘समूचा’।
आहान
अर्थ – सूर्य की पहली किरण को आहान बोलते हैं। जो खुद को समय के अनुकूल ढाल ले, वो भी आहान कहलाता है। अब सोचिये भला इतने सार्थक और सकारात्मक अर्थ वाले नाम से किसे प्यार नहीं होगा।
आरिश
अर्थ – बहादुर, महान, न्याय परायण। आरिश नाम जितना ही आधुनिक और अनोखा है, इसके अर्थ उतने ही सकारात्मक हैं। इस अर्थपूर्ण नाम के प्रभाव से आपके लाडले में भी ये गुण ज़रूर आ जाएंगे।
आशमन
अर्थ – हर माता-पिता के लिए उनका बच्चा बहुत अनमोल होता है, जाहिर है आपके लिए भी होगा। ऐसे में आप उसे क्यों ना ये प्यारा नाम दें जिसका अर्थ ही ‘अनमोल’ है। आशमन का अर्थ ‘अमूल्य रत्न’ और ‘प्रिय’ भी होता है।
आरिव
अर्थ – जो ज्ञान का राजा होता है उसे ही आरिव कहते हैं। आरिव का अर्थ ‘ज्ञानी’ और ‘सर्वज्ञ’ भी होता है। अब इतने अच्छे गुण तो आप भी अपने बेटे में देखना ही चाहेंगे तो फिर बिना देर किए अपने लाडले को ये प्यारा सा नाम दें।
एशन
अर्थ – सुनने में ये नाम जितना मॉडर्न लग रहा है, इसका अर्थ आपको उतना ही ज़्यादा चौंका सकता है। ‘भगवान शिव’ और ‘सूर्य देवता’ को एशन भी कहते हैं। भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद आपके बच्चे पर बना रहे, इसके लिए उसका नामकरण इस अनोखे नाम से करिये। एशन का अर्थ ‘लक्ष्य’ और ‘आवेग’ भी होता है।
एमिर
अर्थ – आप तो ज़रूर चाहेंगे कि आपका बच्चा किसी राजकुमार के जैसा दिखे यानी वो बहुत खूबसूरत नज़र आए। ऐसे में एमिर नाम आपके लाडले के ऊपर खूब जचेगा क्योंकि इसका अर्थ ही है ‘मनमोहक राजकुमार’ और ‘बहुत खूबसूरत होना’।
‘A’ अक्षर से लड़कियों के नाम
लड़कों के नाम के बाद अब बारी आती है आपकी नन्ही परी के लिए एक क्यूट लेकिन अर्थपूर्ण नाम तलाशने की। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी लिस्ट में से आपको अपनी लाडली के लिए एक नाम ज़रूर पसंद आएगा और आपकी तलाश आज निश्चित तौर पर पूरी हो जाएगी।
अक्षिता
अर्थ – वह जो हमेशा के लिए है, वही अक्षिता होती है। अब ज़रा सोचिए कि ये प्यारा सा नाम आपकी लाडली बिटिया के लिए कितना सुंदर रहेगा। अक्षिता का एक अर्थ ‘अमर’ भी होता है।
अन्वी
अर्थ – अन्वी नाम जितना क्यूट है, इसका अर्थ उतना ही सकरात्मक है। अन्वी का मतलब होता है ‘वन की देवी’।
अभिता
अर्थ – वह जो कभी नहीं डरती, निडर। अब इस नाम को ही देखिए, इसका अर्थ कितना शानदार है। आप भी तो चाहेंगी ही कि आपकी बिटिया किसी से ना डरे, वो हमेशा निडर रहे, तो फिर बिना देर किए बिटिया को ये नाम दें।
अविका
अर्थ – अद्भुत, हीरा, सूर्य की किरणें। अविका नाम जितना ही यूनीक और प्यारा है, इसके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं।
अनन्या
अर्थ – अपनी लाडली का नामकरण करें इस अनोखे नाम से जो स्वयं देवी पार्वती के कई नामों में से एक है। इस तरह आपकी बिटिया रानी माता पार्वती की कृपा से हमेशा खुशहाल रहेगी। अनन्या का अर्थ ‘अतुलनीय’ और ‘दूसरे से अलग’ भी होता है।
अनायरा
अर्थ – जाहिर सी बात है कि आपकी लाडली आपके पूरे परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है, तो क्यों ना उसे ऐसा नाम दें जो आपकी इन भावनाओं को भी दर्शाए। ऐसे में आपकी बिटिया के लिए अनायरा नाम बिल्कुल परफेक्ट रहेगा क्योंकि इसका मतलब ही होता है ‘खुशी’ और ‘आनंद’।
अन्विका
अर्थ – सनातन संस्कृति में कन्याओं को शक्ति का रूप माना जाता है ऐसे में आप अपनी बिटिया रानी का नामकरण अन्विका नाम से भी कर सकती हैं। अन्विका का अर्थ होता है ‘शक्तिशाली’। जाहिर है इस नाम के अर्थ का सकारात्मक प्रभाव आपकी बिटिया पर भी पड़ेगा। अन्विका का एक अर्थ ‘पूर्ण’ भी होता है।
अवनिका
अर्थ – पृथ्वी का एक नाम। अवनिका नाम जितना अनोखा और प्यारा है, इसका अर्थ भी उतना ही सार्थक है जो किसी को भी पसंद आ जाए।
आदित्रि
अर्थ – बेटियां तो वैसे भी लक्ष्मी का रूप मानी जाती हैं तो क्यों ना आप अपनी बेटी की नामकरण इस अनोखे नाम से करें जो मां लक्ष्मी का ही एक और नाम है। इस नाम के अर्थ के प्रभाव से आपकी बिटिया पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
आश्वी
अर्थ – सौभाग्यशाली, समृद्ध, विजयी। ये नाम जितना क्यूट और अनोखा है, इसके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं। वैसे भी ये सारे गुण तो हर इंसान अपने बच्चों में देखना ही चाहेगा।
अश्विका
अर्थ – अपनी नन्ही परी का नामकरण करिए इस अनोखो नाम से जो देवी संतोषी माता का एक और नाम है ताकि संतोषी माता की कृपा से आपकी लाडली का जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
आध्या
अर्थ – आपका लाडली के लिए आध्या नाम भी बहुत सुंदर रहेगा क्योंकि ये देवी दुर्गा का एक नाम है। आध्या के कुछ और शानदार अर्थ भी हैं जैसे ‘पहली शक्ति’, ‘उत्तम’, ‘अप्रतिम’ और ‘आभूषण’।
एशना
अर्थ – अभिलाषा, इच्छा, मनोकामना। एशना नाम जितना प्यारा और अनोखा है इसके अर्थ भी उतने ही सार्थक और सकारात्मक है। ऐसे में ये नाम भी आपकी बिटिया के लिए बहुत शानदार रहेगा।
एकांक्षा
अर्थ – सबके लिए एक जैसी, पूर्ण, एक। एकांक्षा नाम भी जितना अनोखा है उतना ही अर्थपूर्ण भी है जो आपकी नन्ही परी पर खूब जचेगा।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
ऐशानी
अर्थ – जो शक्ति की देवी है, वही ऐशानी कहलाती है। अब भला इतने सार्थक अर्थ वाले नाम से किसी इनकार होगा। तो अब बिना देर किए अपनी लाडली का नामकरण करिए इस अनोखे नाम से। ऐशानी का अर्थ ‘पवित्र’ और ‘साहसी’ भी होता है।
प्रातिक्रिया दे