अगर आपके भी घर में नया मेहमान आया है या फिर आने वाला है, तो तमाम खुशियों के बीच एक चिंता भी होगी जो सबको सता रही होगी। वो चिंता कुछ और नहीं बल्कि नये मेहमान के लिए एक अच्छा और प्यारा सा नाम तलाशने की होगी। आखिरकार ये नाम ही तो है जो किसी इंसान की पहचान होती है, सारी उम्र उसके साथ रहती है। अब जो चीज़ इतनी अहम है, उसका चयन भी तो बहुत सोच समझकर ही करना चाहिए।
वैसे नाम तो वही होना चाहिए जो सुनने में तो अच्छा हो ही, साथ ही उसका अर्थ भी सकारात्मक ही हो। ऐसे में आज हम आपके लाडले और लाडली के लिए अंग्रेजी के ‘H’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ प्यारे और अनोखे नाम लेकर आए हैं जिनके अर्थ भी बहुत शानदार हैं। हमें उम्मीद है कि अपने नए मेहमान के लिए एक अच्छे नाम की आपकी तलाश आज ज़रूर पूरी हो जाएगी।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
‘H’ अक्षर से लड़कों के नाम
हिंनिश
अर्थः अपने जिगर के टुकड़े का नामकरण इस अनोखे नाम से करिये जो स्वयं भगवान शिव का एक और नाम है और फिर देखिये कैसे भगवान भोले शंकर की कृपा आपके बच्चे पर सदा बनी रहती है। हिंनिश का एक अर्थ ‘पहाड़ों के देवता’ भी होता है।
हृषिकेश
अर्थः सभी इंद्रियों के भगवान। ये नाम जितना अनोखा है, इसका अर्थ भी उतना ही सार्थक और सकारात्मक है।
हृत्विक
अर्थः अपने लाडले को ये प्यारा सा नाम दीजिए जिसका अर्थ होता है ‘इच्छा’ और ‘अभिलाषा’।
हर्शमन
अर्थः आपकी भी ख्वाहिश होगी कि आपके बच्चे का जीवन सदा खुशियों से भरा रहे तो क्यों ना आप उसे ये अनोखा नाम दें जिसका अर्थ ही है ‘खुशी से भरा हुआ’।
हिरेन
अर्थः रत्नों का स्वामी, आकर्षक मोती। जितना सुंदर नाम है उतने ही सुंदर इस नाम के अर्थ भी हैं।
हंसिन
अर्थः एक समझदार इंसान यही चाहेगा कि उसका बच्चा चाहे जो भी करे लेकिन पहले वो एक अच्छा इंसान बने। इस लिहाज से ये नाम आपके बच्चे के लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगा जिसका अर्थ ही है ‘महान व्यक्ति’। हंसिन का एक अर्थ ‘सर्वोच्च आत्मा’ भी होता है।
हेमल
अर्थः सुंदर, बहुत शानदार, सुनहरा। ये नाम भी जितना खूबसूरत है, इसके अर्थ भी उतने ही शानदार हैं। तो फिर बिना देर किए अपने लाडले का नामकरण इस शानदार नाम से करिये।
हृतिक
अर्थः आप अपने बच्चे का नामकरण इस अनोखे नाम से भी कर सकते हैं जो ‘एक महान ऋषि का नाम’ भी रहा है। हृतिक का अर्थ ‘पुजारी’ भी होता है।
हितेश
अर्थः अपने बच्चे को ये प्यारा सा नाम दें जो स्वयं भगवान वेंकटेश्वर का ही एक और नाम है। हितेश का एक अर्थ ‘अच्छाई के भगवान’ भी होता है।
ह्रिशूल
अर्थः हो सकता है कि आपने बेटे की तमन्ना रखी हो जो पूरी भी हो गई। जाहिर है आपकी ख्वाहिश पूरी हुई तो आपको खुशी भी बहुत ज्यादा हुई होगी। तो फिर ये नाम आपके बेटे पर खूब जचेगा जिसका अर्थ ही है ‘खुशी’, ‘तमन्ना’ और ‘जिसे पाकर खुशी मिले’।
हिमंजय
अर्थः विजयी, बर्फीली भूमि के विजेता। ये नाम भी जितना अनोखा है, इसके अर्थ भी उतने ही शानदार हैं।
हविश
अर्थः आप अपने लाडले को ये अनोखा नाम दें जो खुद भगवान शिव का ही एक और नाम है ताकि भगवान शिव की कृपा आपके लाडले पर सदा बनी रहे।
हेतल
अर्थः मित्रवत, एक अच्छा दोस्त। ये नाम भी जितना अच्छा है, इसके अर्थ में भी उतनी ही अच्छाई समाई हुई है।
हेमेंद्र
अर्थः सोने के भगवान, स्वर्ण प्रभु। इस नाम के अर्थ में ही भगवान समाए हुए हैं वो भी सोने के। तो भला क्यों ना आप अपने जिगर के टुकड़े का नामकरण इसी नाम से करें।
हिमानिश
अर्थः ये नाम भी भगवान शिव का ही एक और नाम है जिससे आप अपने बेटे का नामकरण जरूर करना चाहेंगे ताकि आपके लाडले के ऊपर भगवान शिव की कृपा सदा बनी रहे।
‘H’ अक्षर से लड़कियों के नामः
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
हरिका
अर्थः अपनी लाडली बिटिया का नामकरण करिए इस अनोखे नाम से जो स्वयं देवी पार्वती का एक और नाम हैं। मां पार्वती की कृपा से आपकी लाडली पर सारी उम्र खुशियों की बारिश होती रहेगी।
हरिनाक्षी
अर्थः अपनी बिटिया को ये अनोखा नाम दीजिए जिसका अर्थ होता है ‘एक हिरणी की तरह आंखों वाली’ यानी बेहद खूबसूरत आंखों वाली।
हिमजा
अर्थः ये नाम भी आपकी लाडली पर खूब जचेगा और ये आप ये जानकर खुश भी हो जाएंगे कि हिमजा देवी पार्वती का ही एक और नाम है।
हिमानी
अर्थः ये नाम भी माता पार्वती के ही कई नामों में से एक है जो आप अपनी बिटिया को ज़रूर देना चाहेंगे। हिमानी का एक अर्थ ‘हिमपात’ भी होता है।
हेतिका
अर्थः जैसे सूर्य की किरण अंधेरे को चीरकर उजाले का साम्राज्य फैलाती है, आप भी चाहेंगे कि आपकी नन्ही परी आपके जीवन में छाए दुख रूपी अंधकार को हटाकर खुशी रूपी उजाला फैलाए। इसलिए अपनी बिटिया का नामकरण हेतिका नाम से करिये जिसका अर्थ ही होता है ‘सूर्य की किरण’ या ‘सूर्य का प्रकाश’।
हेमाक्षी
अर्थः सुंदर आंखें, सुंदर नैन। ये नाम जितना खूबसूरत है, इसका अर्थ भी उतना ही सुंदर है। वैसे भी कौन नहीं चाहेगा कि उसकी बिटिया सुंदर आंखों वाली हो तो फिर ये नाम आपकी लाडली के लिए बिलकुल सही रहेगा।
हृथिका
अर्थः जाहिर है कि बेटी के जन्म से आपका पूरा परिवार खुश होगा, सभी लोगों को आनंद की अनुभूति हो रही होगी। तो फिर क्यों ना आप अपनी लाडली को ये अनोखा नाम दें, जिसका अर्थ ही है ‘जिसे पाकर खुशी हो’। ‘आनंद’ और ‘सुखद’ भी हृथिका के ही अर्थ हैं।
हेमाग्नी
अर्थः ये नाम भी देवी पार्वती के ही कई नामों में से एक है जो आपकी बिटिया रानी पर खूब जचेगा।
हौरी
अर्थः परी, अप्सरा, स्वर्गवधु। ये नाम जितना यूनीक है इसका अर्थ भी उतना ही शानदार है। वैसे भी बेटियां अपने घरवालों के लिए परी ही तो होती है तो क्यों ना उसे ये नाम दें जिसका अर्थ ही ‘परी’ और ‘अप्सरा’ है।
हितानशी
अर्थः सादगी, पवित्रता। जितना प्यारा नाम उतना ही पवित्र अर्थ। वैसे भी हर कोई चाहेगा कि उसकी बिटिया में ऐसे गुण ज़रूर हों।
हृतवी
अर्थः सही मार्गदर्शन करने वाली, विद्वान। आप भी चाहेंगे कि आपकी बेटी इतनी विद्वान हो कि वो अन्य लोगों का सही मार्गदर्शन कर सके। ऐसे में उसके लिए ये नाम बिलकुल सही रहेगा जिसका अर्थ ही है ‘विद्वान’ और ‘सही मार्गदर्शन करने वाली’।
हिमाजा
अर्थः अपनी लाडली बिटिया का नामकरण करिए इस अनोखे नाम से जो स्वयं देवी पार्वती का ही एक नाम है और फिर देखिये कैसे देवी पार्वती की कृपा आपकी लाडली पर पूरी उम्र बनी रहती है। हिमाजा का एक अर्थ ‘हिमालय की बेटी’ भी होता है।
हेनल
अर्थः सौंदर्य और धन की देवी, मनमोहक। जितना सुंदर और यूनीक नाम, उतने ही सकारात्मक इसके अर्थ। हर कोई चाहेगा कि उसकी बेटी में ये गुण ज़रूर हों।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
हारिका
अर्थः भगवान वेंकटेश्वर से संबंधित, माता पार्वती। ये नाम भी जितना अनोखा है, इसके अर्थ भी उतने ही पवित्र हैं। आखिर ये भी तो माता पार्वती का ही एक और नाम है जिसे आप अपनी बेटी को ज़रूर देना चाहेंगे।
हंसिका
अर्थः आप अपनी बेटी को ये प्यारा सा नाम भी दे सकते हैं जिसका अर्थ है ‘हंस की सवारी करने वाली’। हंसिका देवी सरस्वती का भी एक नाम है जिसे आप अपनी बिटिया को ज़रूर देना चाहेंगे ताकि मां सरस्वती की कृपा से वो अपने जीवन में खूब तरक्की करे।
प्रातिक्रिया दे