नवजात शिशुओं के लिए नाम चुनना जितना मजेदार काम है, उतना ही मुश्किल भी। जब भी बच्चों का नाम चुनने की बारी आती है, परिवार का हर सदस्य अपनी-अपनी पसंद लेकर आगे आ जाता है। हालांकि नाम तो वही बेहतर होता है जिसका अर्थ भी बेहतरीन हो। आजकल तो पैरेंट्स को अपने बच्चे के लिए मॉडर्न नामों की तलाश रहती है साथ ही वो ये भी सोचते हैं कि उनके बच्चों के नाम ऐसे हों जो अर्थपूर्ण भी हों। तो आज हम आपके लिए अंग्रेजी के ‘J’ अक्षर से कुछ ऐसे अनोखे नाम लेकर आए हैं जो ना सिर्फ शानदार हैं बल्कि अर्थपूर्ण भी हैं।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
‘J’ अक्षर से लड़कों के नाम
सबसे पहले हम जे अक्षर से शुरू होने लड़कों के नामों की सूची को देखेंगे।
जसविक

अर्थः जो बुद्धिमान हो, जिसे खुद पर भरोसा हो उसे ही जसविक कहते हैं। अब भला इतने शानदार नाम से किसी को कैसे इनकार हो सकता है। तो अपने बेटे का नामकरण इस अनोखे नाम से करिये ताकि इन अर्थों के प्रभाव से आपके बच्चे का जीवन सफल हो जाए।
जिवान
अर्थः मज़बूत, जीवन। ये नाम जितना यूनिक है इसके अर्थ भी उतने ही सार्थक हैं। वैसे भी आप भी चाहेंगे ही आपका बच्चा मज़बूत बने तो फिर बिना देर किए उसे जिवान नाम दे दें।
जियान

अर्थः अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा हमेशा खुश रहे तो फटाफट उसका नामकरण जियान नाम से करें जिसका अर्थ ही होता है ‘हमेशा खुश रहने वाला’। जियान का एक अर्थ होता है ‘हृदय के करीब’।
जैनम
अर्थः विजेता, शक्ति। हर कोई चाहेगा कि उसके बच्चे में ये गुण मौजूद रहें तो ऐसे में अपने बच्चे को ये अनोखा नाम दें।
जयन

अर्थः जिसका चरित्र अच्छा हो, जो जीत की वजह बने, वही तो जयन होता है। अब सोचिए कि इतने बेहतरीन अर्थ वाले नाम का असर अगर आपके बेटे पर हो तो भला आपको इससे इनकार क्यों होगा। तो बिना देर किए अपने बेटे का नामकरण इस अनोखे नाम से करें।
जेरिक
अर्थः शासक, मज़बूत। जेरिक नाम भी जितना अनोखा है, इसके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं जो आपके बच्चे के जीवन पर भी सार्थक प्रभाव डालेंगे।
जेतविक

अर्थः जिसे खुद पर भरोसा हो, जो आत्मविश्वास से भरा हो, वही जेतविक कहलाता है। ये शानदार नाम भी आपके लाडले के लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगा।
जशिक
अर्थः रक्षक, रक्षा करने वाला। ये नाम जितना ही अनोखा है इसके अर्थ भी उतने ही शानदार हैं।
जागृव

अर्थः अपने लाडले का नामकरण करिये इस शानदार नाम से जिसका अर्थ भी बहुत बेहतरीन है। जागृव का अर्थ होता है ‘सतर्क’। आपको जानकर खुशी होगी कि ‘तेज़ दिमाग’ वालों को भी जागृव कहते हैं।
जिमित
अर्थः हृदय जीतने वाला, शांतिप्रिय। जो अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत ले, उसे ही सबसे बड़ा विजेता माना जाता है। जो शांतिप्रिय हो उसे ही लोग सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं। अब जिस नाम का अर्थ इतना बेहतरीन हो भला उस नाम को आप अपने बच्चे को क्यों नहीं देना चाहेंगे।
जियांश

अर्थः आपका बच्चा आपके दिल का टुकड़ा ही तो हैं तो क्यों ना उसे जियांश नाम दें जिसका अर्थ ही होता है ‘दिल का टुकड़ा’। जियांश का एक अर्थ होता है ‘ज्ञान से भरपूर’।
जस्विन
अर्थः पवित्र, पावन। ये नाम जितना अनोखा है, इसके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं।
जयंशु

अर्थः महाबली, बलशाली। अब ये गुण तो आप अपने बच्चे के भीतर ज़रूर देखना चाहेंगे। ऐसे में ये नाम भी आपके बच्चे के लिए बिलकुल सही रहेगा।
जसकरन
अर्थः जो परमेश्वर की स्तुति गाता है, उसे ही जसकरन कहा जाता है। अब भला इतने सुंदर अर्थ वाला नाम कौन अपने बच्चे को नहीं देना चाहेगा।
जगन्मय

अर्थः जो पूरे संसार में प्रसिद्ध हो जाए, जो सबको प्रेम करने वाला हो, वही जगन्मय कहलाता है। इतने सकारात्मक अर्थ वाले नाम से अपने लाडले का नामकरण करें ताकि उसका जीवन में इस नाम का असर पड़े और वो पूरे संसार में प्रसिद्ध हो जाए।
‘J’ अक्षर से लड़कियों के नामः
अब बारी आती है घर की नन्ही परी की। आपकी राजकुमारी के लिए जे अक्षर से शुरू होने वाले यह नए नाम एकदम पर्फेक्ट है।
जश्रिता

अर्थः अपनी लाडली बिटिया का नामकरण आप इस अनोखे नाम से कर सकते हैं जो स्वयं देवी लक्ष्मी का ही एक और नाम है। इस नाम के प्रभाव से आपकी लाडली पर देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
जश्मीता
अर्थः ये नाम जितना प्यारा है इसका अर्थ भी उतना ही प्यारा है जो आपको ज़रूर पसंद आएगा। जश्मीता का अर्थ होता है ‘हमेशा मुस्कुराने वाली’ और ‘हंसती-खिलखिलाती’। अब ज़रा सोचिए कि क्या आप नहीं चाहेंगे कि आपकी बिटिया के चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे, वो सदा हंसती-खिलखिलाती रहे। जश्मीता का अर्थ ‘मुस्कान’ भी होता है।
जसिका

अर्थः भगवान की कृपा, धनवान, दौलतमंद। बच्चे तो वैसे भी भगवान का ही रूप समझे जाते हैं तो क्यों ना आप अपनी बिटिया को ये प्यारा सा नाम दें, जिसका अर्थ ही है भगवान की कृपा। इसके अलावा आप भी चाहेंगे कि आपकी लाडली भी धनवान बनें और उसका दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे तो फिर आपको इस प्यारे और अनोखे नाम से इनकार क्यों होगा।
जिग्ना
अर्थः बुद्धिमान, जिज्ञासु, बौद्धिक जिज्ञासा। ये नाम जितना खूबसूरत है इसके अर्थ भी उतने ही सार्थक हैं।
जसमायरा

अर्थः करूणा, दया, दृढ़, जिन्दादिल। जसमायरा नाम जितना यूनीक है, इसके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं। ये ऐसे गुण हैं जो हर माता-पिता अपने बच्चे के भीतर ज़रूर देखना चाहेंगे। लिहाजा आपकी बिटिया रानी के लिए ये यूनीक नाम बिलकुल परफेक्ट रहेगा।
जिया
अर्थः जिया का मतलब होता है ‘दिल का टुकड़ा’। अब आपके लिए आपकी बच्ची आपके दिल का टुकड़ा ही तो है तो क्यों ना उसे ये स्वीट सा नाम दें। जिया का अर्थ ‘स्वीट हार्ट’ या ‘बहुत प्यारा’ भी होता है।
जैष्णवी

अर्थः आपकी लाडली के लिए जैष्णवी नाम भी बहुत शानदार रहेगा क्योंकि इसका अर्थ है ‘जीत की देवी’। जैष्णवी का मतलब ‘नारी शक्ति’ या ‘पावरफुल महिला’ भी होता है।
जहान
अर्थः ये नाम जितना प्यारा है इसका अर्थ भी उतना ही शानदार है। जहान का मतलब होता है ‘संसार’ या फिर ‘दुनिया’। वैसे भी बच्चे ही तो माता-पिता का पूरा संसार होते हैं जिनके ईर्द-गिर्द उनकी पूरी दुनिया समाई होती है।
जिनी

अर्थः विजयी, साध्वी। ये नाम जितना क्यूट है इसके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं जो आपकी बिटिया के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव ही डालेंगे।
जानुश्री
अर्थः जानुश्री नाम जितना प्यारा है, इसके अर्थ भी उतने ही प्यारे हैं। दरअसल ये ऐसा नाम है जिसका अर्थ ही होता है ‘प्यारी’ और ‘बहुत दुलारी’।
जोशनिका

अर्थः अपनी लाडली का नामकरण करिये इस अनोखे नाम से जिसका अर्थ है ‘भगवान शिव की भक्त’। भगवान भोले नाथ की कृपा से आपकी बिटिया का जीवन खुशियों से भरा रहेगा। जोशनिका का एक अर्थ ‘सुन्दर’ भी होता है।
जान्विका
अर्थः अज्ञानता को दूर करने वाली, ज्ञान बटोरने वाली। जान्विका जितना खूबसूरत और अनोखा नाम है, इसके अर्थ उतने ही ज़्यादा सार्थक हैं जिसका प्रभाव आपकी बिटिया के जीवन पर ज़रूर पड़ेगा।
जियांशी

अर्थः जियांशी का अर्थ होता है ‘देवी’ और ‘पूजनीय’। हमारे समाज में बेटियों को तो वैसे भी देवी का रूप माना जाता है तो क्यों ना आप अपनी बेटी को जियांशी नाम ही दे दें।
जीवा
अर्थः जीवन, अजर-अमर। ये नाम भी जितना अनोखा और क्यूट है, इसके अर्थ भी उतने ही ज़्यादा सकारात्मक हैं।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
जगन्मयी

अर्थः अपनी लाडली का नामकरण करिये इस अनोखे नाम से जो ‘देवी लक्ष्मी’ और ‘देवी पार्वती’ का ही एक और नाम है। मां की कृपा से आपकी बिटिया का जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहेगा। जगन्मयी का एक अर्थ है ‘पूरे संसार की मां’।
प्रातिक्रिया दे