वो कहते हैं ना, नाम में क्या रखा है, लेकिन जिस सज्जन ने ये वाक्य कहा था. उन्होंने भी नीचे अपना नाम लिख दिया था! दरअसल नाम ही तो किसी इंसान की असल पहचान होती है। ऐसी पहचान जो ताउम्र उसके साथ रहती है। शायद इसलिए जब भी कोई जोड़ा पहली बार माता-पिता बनता है तो उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश अपने लाडले या लाडली के लिए एक बेहतर नाम चुनने की होती है। ऐसा नाम जो ना सिर्फ आधुनिक हो, बल्कि अर्थपूर्ण भी हो। आज हम आपके लिए अंग्रेजी के ‘I’ यानी हिंदी वर्णमाला के ‘इ’ और ‘ई’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ ऐसे नाम लेकर आए हैं जो जितने अनोखे और प्यारे हैं, उनके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक और शानदार हैं।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
वो कहते हैं ना, नाम में क्या रखा है, लेकिन जिस सज्जन ने ये वाक्य कहा था उन्होंने भी नीचे अपना नाम लिख दिया था। दरअसल नाम ही तो किसी इंसान की असल पहचान होती है। ऐसी पहचान जो ताउम्र उसके साथ रहती है शायद इसलिए जब भी कोई जोड़ा पहली बार माता-पिता बनता है तो उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश अपने लाडले या लाडली के लिए एक बेहतर नाम चुनने की होती है। ऐसा नाम जो ना सिर्फ आधुनिक हो, बल्कि अर्थपूर्ण भी हो। आज हम आपके लिए अंग्रेजी के ‘I’ यानी हिंदी वर्णमाला के ‘इ’ और ‘ई’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ ऐसे नाम लेकर आए हैं जो जितने अनोखे और प्यारे हैं, उनके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक और शानदार हैं।
‘I’ अक्षर से लड़कों के नामः
इतिश
अर्थः हमारे समाज में बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है तो क्यों ना आप अपने लाडले को ऐसा नाम दें जिसका अर्थ ही होता है ‘ईश्वर का स्वरूप’। ‘भगवान के जैसा’, ‘प्रिय’ और ‘मोहक’ भी इस अनोखे नाम के अर्थ हैं।
इनेश
अर्थः शक्तिशाली राजा, रत्न, हीरा। आपका बच्चा आपके लिए किसी रत्न से कम नहीं है, तो इनेश नाम उसके लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगा जिसका अर्थ ही होता है ‘रत्न’ और ‘हीरा’। वैसे इस नाम का अर्थ ‘शक्तिशाली’ और ‘राजा’ भी होता है। ऐसा तो हर इंसान अपने बच्चे के लिए ज़रूर चाहेगा।
इक्षित
अर्थः आशय, इच्छा, नीयत, अभिप्राय। ये नाम भी जितना अनोखा है, इसके अर्थ भी उतने ही सकरात्मक हैं।
इक्षु
अर्थः ईख की तरह मीठा, मिठास, प्रिय। इक्षु नाम भी जितना क्यूट है, इसके अर्थ भी उतने ही प्यारे हैं। वैसे भी इस नाम का अर्थ ही प्रिय होता है और रही मिठास की बात, तो ये गुण तो हर कोई अपने बच्चे के भीतर ज़रूर देखना चाहेगा।
इंदीवर
अर्थः आप भी चाहेंगे कि आप अपने बच्चे को जो नाम दें उसका एक सार्थक अर्थ भी हो। ऐसे में आप अपने बच्चे को इंदीवर जैसा शानदार नाम दे सकते हैं जिसका अर्थ ही ‘पवित्र’ होता है। इंदीवर का एक अर्थ ‘नीला कमल’ भी होता है।
इराज
अर्थः जो जल में जन्मा होता है उसे इराज कहते हैं। ‘फूल’ और ‘प्यार’ भी इराज के ही अर्थ हैं। अब जिसका अर्थ ही फूल और प्यार हो, ऐसे नाम से किसे प्यार नहीं होगा।
इरेश
अर्थः अपने लाडले को ये अनोखा नाम दें जिसका अर्थ ही है परमेश्वर यानी पृथ्वी का स्वामी। इरेश का एक अर्थ सर्वशक्तिमान भी होता है। ये गुण तो हर कोई अपने बच्चे में ज़रूर देखना चाहेगा।
इरीन
अर्थः जो योद्धाओं का राजा होता है उसे इरीन कहा जाता है। इतने भव्य अर्थ वाले नाम से भला किसे इनकार होगा। इरीन का एक अर्थ ‘शांति’ भी होता है।
इहम
अर्थः अभिलाषा, अपेक्षा। ये नाम जितना खूबसूरत है इसका अर्थ भी उतना ही सकारात्मक है।
इभान
अर्थः ज्ञानी, दृढ़, स्वाभाविक। इस नाम के अर्थ भी ऐसे गुणों से सुसज्जित हैं जो हर कोई अपने बच्चे के भीतर ज़रूर देखना चाहेगा। ऐसे में ये प्यारा नाम आपके शहजादे के लिए बिलकुल सही रहेगा।
इदम
अर्थः जो निर्भीक हो, जो लौकिक हो और जिसके भीतर लीडर वाले गुण हो वही इदम होता है। इतने शानदार अर्थ वाले नाम से शायद कोई भी इनकार नहीं करेगा।
इश्मन
अर्थः बच्चे तो ऊपर वाले का तोहफा ही होते हैं तो क्यों ना अपने लाडले को ऐसा नाम दे दें जिसका अर्थ ही है ‘ईश्वर का तोहफा’। इश्मन का अर्थ ‘अद्भुत’ और ‘अद्वितीय’ भी होता है।
इवान
अर्थः सूर्य की तरह तेजस्वी, शासक, राजसी। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चे के राजसी योग हों, वो शासक की भूमिका निभाए और वो सूर्य के समान तेजस्वी हो तो बिना वक्त गंवाए अपने लाडले का नामकरण इवान नाम से करिए।
इशित
अर्थः आप भी चाहेंगे कि आपका बच्चा धनवान बनें तो उसे फटाफट इशित जैसा सुंदर नाम दें जिसका अर्थ ही ‘धनवान’ है। जिसे शासन करने की इच्छा हो उसे भी इशित कहते हैं।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
ईशान
अर्थः इस दुनिया में हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उसके बच्चे के कुंडली में राज योग हो, वो अपने परिवार के लिए समृद्धि लेकर आए। ऐसे में अपने जिगर के टुकड़े को ईशान नाम दें जिसका अर्थ ही होता है ‘शासक’ और ‘समृद्धि का कारण’।
‘I’ अक्षर से लड़कियों के नामः
इरा
अर्थः अपनी लाडली का नामकरण इस क्यूट से नाम से करिए जिसका अर्थ भी बहुत ही सार्थक है। इरा का अर्थ ‘पृथ्वी’ और ‘वसुधा’ होता है।
इकसा
अर्थः दृष्टि, ज्योति, नजर। ये नाम भी जितना अनोखा और प्यारा है, इसके अर्थ भी उतने ही खूबसूरत हैं।
इतिका
अर्थः जिसका कोई अंत ना हो, जो अनंत हो, उसी को इतिका बोलते हैं। अब भला सोचिए कि इतना प्यारा नाम जिसका अर्थ भी इतना भव्य है, ये आपकी लाडली के लिए कितना सुंदर रहेगा।
इशना
अर्थः अपनी लाडली का नामकरण करिए इस अनोखे नाम से जो स्वयं देवी दुर्गा का एक नाम है। इशना का एक अर्थ ‘ख्वाहिश’ या ‘इच्छा’ भी होता है।
इलिसा
अर्थः आपकी नन्ही परी आपके पूरे परिवार के लिए रानी से कम नहीं है तो क्यों ना आप अपनी बिटिया को ऐसा नाम दे दें जिसका अर्थ ही ‘रानी’ होता है। इलिसा का एक अर्थ ‘पृथ्वी की रानी’ भी होता है।
इया
अर्थः सबको साथ रखने वाली, विश्वप्रेमी, सर्वव्यापी। ये नाम जितना प्यारा और क्यूट है इसका उच्चारण भी उतना ही आसान है। इन सब खूबियों के अलावा इस नाम के तमाम अर्थ भी बेहद शानदार हैं। तो बिना देर किए अपनी नन्ही परी का नामकरण इस नाम से करिए।
इप्सा
अर्थः इच्छा, काश। ये नाम भी जितना ख़ूबसूरत और अनोखा है, इसके अर्थ भी उतने ही प्यारे हैं।
इलाक्षी
अर्थः तेज़ आंखों वाली लड़की। आपकी लाडली के लिए ये नाम भी बहुत ही सुंदर रहेगा क्योंकि इसका अर्थ भी बेहद शानदार है।
इशिता
अर्थः अपनी प्यारी बिटिया को ये अनोखा नाम दें जिसका अर्थ है ‘श्रेष्ठता’। इशिता का एक अर्थ ‘महारत’ भी होता है। आप तो ज़रूर चाहेंगे कि आपकी बिटिया जो भी काम करे, उसमें श्रेष्ठ रहे, महारत हासिल करे तो फिर क्यों ना उसे ये नाम दे दें।
इंकारा
अर्थः इंकारा जितना खूबसूरत नाम है इसका अर्थ भी उतना ही सुंदर है जिसे आप भी खुले मन से पसंद करेंगे। इंकारा का अर्थ है ‘मीठी आवाज़’ और ‘मधुर वाणी’। वैसे भी आप सब चाहेंगे कि आपकी बिटिया मधुर आवाज़ की धनी हो तो इससे बेहतर और क्या नाम होगा।
इप्सिता
अर्थः अपनी बिटिया का नामकरण करिए इस अनोखे नाम से जो देवी लक्ष्मी का एक और नाम है। इससे आपकी लाडली पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी। ‘मनोहर’ और ‘वांछित’ भी इप्सिता नाम के ही अर्थ हैं।
इशिका
अर्थः आपकी लाडली बिटिया आपके पूरे परिवार के लिए ईश्वर का वरदान ही तो है तो क्यों ना आप उसे ऐसा नाम दें जिसका अर्थ ही ‘वरदान’ होता है। इशिका का एक और मनोहर अर्थ है ‘भगवान की बेटी’।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
इला
अर्थः पृथ्वी, चांदनी। जितना खूबसूरत ये नाम है, इसके अर्थ भी उतने ही सकारात्मक हैं।
ईना
अर्थः मां, मजबूत, सूर्य। ईना नाम जितना प्यारा और अनोखा है, इसके अर्थ भी उतने ही प्यारे हैं जो किसी के भी मन को भा जाएं।
ईद्रा
अर्थः शक्तिशाली, बहादुर। ईद्रा जितना अनोखा नाम है इसके अर्थ भी उतने ही अनोखे हैं। वैसे भी हर कोई चाहेगा कि उसकी बिटिया शक्तिशाली बने, वो बहादुर हो। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बिटिया इन गुणों से समृद्ध हो, तो फिर क्यों ना आप उसे ये नाम दें।
प्रातिक्रिया दे