स्वास्थ्य

डायपर (Diaper) शॉपिंग गाइड: अपने बच्चे के लिए डायपर खरीदने के पहले यह बातें जरूर जान लें

छोटे-नन्हें बच्चे हर घर की जान और हर चेहरे की मुस्कान होते हैं। लेकिन यह मुस्कान उस समय बदल जाती है जब येही नन्हें बच्चे सूसू या पोटी करके अपने और बड़ों के कपड़े खराब कर देते हैं। तकनीकी विकास ने इस समस्या का हल दिया है, बच्चों को डायपर बांधकर। अब आपको कुछ नहीं करना है, बस बच्चों को एक अच्छा सा डायपर पहनाएँ और अपनी व बच्चों की मुस्कुराहट को बनाएँ रखें।

लेकिन इस बात का ध्यान रखें की डायपर ऐसा हो, जो आपकी ज़रूरत तथा बच्चों की शारीरिक जरूरतों के अनुरूप हो। इसलिए डायपर लेने से पहले इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें:

डायपर खरीदने से पहले ध्यान दें:

1. डायपर का प्रकार:


एक नवजात शिशु से लेकर ठुमक-ठुमक चलते बच्चों तक के लिए डायपर बाज़ार में उपलब्ध हैं। अच्छी कंपनी का पूर्ण सोखने वाली क्षमता वाला डायपर बच्चे की पोटी तक सोखने की क्षमता रखता है। इसलिए आप अपनी ज़रूरत के अनुसार डायपर का चयन कर सकतीं हैं।

2. बच्चे की उम्र और आकार:


आजकल हर अच्छी कंपनी अपने डायपर में बच्चे की उम्र, आकार और वज़न ज़रूर लिखती है। इसलिए डायपर लेते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो डायपर टाइट या फिर ढीला होगा और दोनों ही सूरतों में बच्चों को परेशानी होगी। इसलिए नन्हों की मुस्कान का राज़ उनका सही आकार व साइज़ का डाइपर होता है।

➡ नवजात हिन्दू बच्चों के लिए नए-नए नामों की लिस्ट

3. कीमत:


बाज़ार में मिलने वाले विभिन्न डायपरों की कीमत भी अलग-अलग होती है। आप अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार डायपर लेने से पहले सभी ब्रांड की कीमत को कंपेयर कर लें। इसके बाद अगर हो सके तो बल्क में खरीद लें। इससे आपको एक डायपर की कीमत सस्ती भी हो सकती है।

➡ एमेज़ोन की साइट पर आपको हर साइज़ और प्रकार का डाइपर मिल जाएगा। देखिये और चुनिये

4. डायपर कितना फिट है?


डायपर की फ़िटनेस उसमें लगी कमर की वेलकृ पट्टी और टांगों के लिए बने छेद पर निर्भर करती है। आप डायपर पर लगे साइज़ और आकार और अपनी ज़रूरत के अनुसार एक उपयुक्त डायपर को चुन लें। अगली बार आप किसी दूसरी कंपनी के डायपर का प्रयोग करके उसकी उपयुक्तता भी जांच सकतीं हैं।

5. मुझे कितने डायपर लेने चाहिए?


यदि आप नवजात शिशु के लिए डायपर ले रहीं हैं तो कम से कम एक दिन में 12 डायपर लग सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे बच्चे की उम्र बढ़ती है उसकी डायपर की ज़रूरत कम होती जाती है। इसके अतिरिक्त जब बच्चा स्वयम अपनी सूसू-पोटी के बारे में बता देता है तब तो और भी ज़रूरत कम हो जाती है। इसलिए आपके लेने वाले डायपर की संख्या, आपके बच्चे की उम्र और उसकी आदत पर निर्भर करती है।

6. क्या डायपर बच्चों के लिए सुरक्षित हैं?


अगर आप यह सवाल किसी डायपर बनाने वाली कंपनी से पुछेंगी तो वो कहेगी, कि हाँ क्यूंकी उनके डायपर बच्चों की स्किन को नुकसान नहीं करते हैं। लेकिन व्यावहारिकता में बच्चों के लिए डायपर का इस्तेमाल केवल बहुत ज़रूरत पर ही करना चाहिए। कुछ बच्चों में नैपि रेष जैसी परेशानी हो जाती है। ऐसे में उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाकर उनका इलाज करवाएँ।

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago