अगस्त २०१७ में क्रिस्टी कीन को बेटी हुई, और उन्होनें उसका नाम रखा चार्ली। लेकिन दुर्भाग्यवश, चार्ली पैदाइश से ही बहरी थी – उसे बिलकुल भी सुनाई नहीं देता था। पर चार्ली के माता-पिता हार मानने वाले नहीं थे, और डॉक्टरों और अस्पतालों के उन्होनें अनगिनत चक्कर लगाए ताकि अपनी बिटिया रानी की सुनने की शक्ति ला सके।
आखिरकार, उन्हें एक डॉक्टर ने हियरिंग एड्स का प्रयोग करने की सलाह दी। जब क्रिस्टी ने पहली बार चार्ली को हियरिंग एड्स लगाया और उनसे बात की, तो उन्होनें इस अहम् क्षण को अपने कैमरा में रिकॉर्ड किया।
निचे वीडियो में देखिये बच्ची का रिएक्शन, खासकर उस वक्त जब क्रिस्टी चार्ली तो बोलती है, “आय लव यू” । आप देख सकते हैं कैसे उस समय नादान चार्ली के कैसे ख़ुशी के आंसू अनायास ही निकल आते हैं!
प्रातिक्रिया दे