हर मौसम का अपना एक अलग रंग होता है। जहाँ गुलाबी ठंड मन को लुभाती है, तो लाल सुर्ख गर्मी बैचन कर जाती है। अभी मौसम है बारिश का , हरी भरी हरियाली का, ऐसे में जब धीमी धीमी बारिश की फुहारे धरा को भीगोती है,तो उसकी भीनी भीनी खुश्बू से मन का मयूर प्रसन्न हो उठता है।
इतने सुहाने मौसम का एक दूसरा पहलू भी है, जिससे मन खिन्न होता है। वह यह है, कि इस मौसम में गन्दगी बहुत हो जाती है और चीज़े ख़राब होने लगती है। चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ होने लगता है।
कुछ चीज़े ऐसी होती हैं, अगर जिन पर ध्यान न दिया जाये तो वह खराब हो जाती है। उसमे भी बारिश के मौसम का यह आलम है, कि हर चीज़ को काफी संभाल के रखना पड़ता है, चाहे फिर वो खाने की वस्तु हो या पहनने की या कोई घरेलू उपयोगी चीज़। इनमे सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है लेदर का।
लेदर से बनी हुई चीज़ो का उपयोग करने का शुरू से ही चलन रहा है। यह दिखने में आकर्षक भी लगती है, और इससे दूसरों पर आपका प्रभाव भी काफी अच्छा पड़ता है।लेकिन मुसीबत यह है, कि इन बारिश के दिनों में उनका कैसे ख़्याल रखा जाये। इस आर्टिकल में आपको हम यह बताएंगे कि चमड़े के बैग और अन्य लेदर से बनी वस्तुओं का ध्यान कैसे रखें।
1. ऐसे तो इस मौसम में धूप कम ही निकलती है, पर जब भी धूप निकले आप चमड़े से बनी हुई चीज़ो को धूप में रख दें । इसके कारण उनमें जो नमी आ गई होगी, वो दूर हो जायेगी और फफूंद लगने का ख़तरा भी नहीं रहेगा।
2. लेदर से बने हुई चीज़ो पर अगर दाग़ पड़ गए है, जैसे कि पसीने से तो उन चीज़ो पर कॉटन की सहायता से विनेगर लगा कर उन्हें साफ़ कर लें।
3. अपने लेदर शू , बैग या पर्स की चमक वापस लाना चाहते है, तो उस पर निम्बू लगाये । इससे उसमे चमक आ जायेगी।
4. लेदर के शू को कभी भी रात के समय खुला नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि उसमें नमी आ जाती है और उससे उसका आकार खराब हो सकता है। इसलिए उसे हमेशा एक थैली या बॉक्स में बंद करके रखें । लेदर की चीज़े रखने के लिए पॉलीथीन की थैली का प्रयोग न करें।
5. अगर लेदर के आइटम ज़्यादा रफ़ दिखने लगे या उनमे क्रैक पड़ गए है तो उसे सुधारने के लिए उस पर वैसलीन लगाये।
जिससे उस पर क्रैक न दिखाई दे और उसपर चमक भी आ जाये।
6. लेदर कंडीशनर का प्रयोग करें। जिससे की उसकी लाइफ बढ़ जाये।
7. हमेशा ही वैक्स पोलिश का प्रयोग करें। लिक्विड बेस पोलिश का प्रयोग न किया जाये।
प्रातिक्रिया दे