हम सबकी दादी-नानी इसे बेहद आसानी से बनाती थी और खूबसूरत दीखती थी. हमारी माँ भी इन्हे बनाती थी. वो है – जुड़ा यानी बन.

आजकल रनवे पर, फैशन जगत में  और रेड कारपेट पर दिखने वाली यह हॉट हेयर स्टाइल असल में पूर्व प्राचीन ग्रीस से आई है. तब से लेकर आज तक इसके कई सारे रूप हमें देखने मिले जैसे चोटी बन, नॉटेड बन, बैलेरिना बन वगैरा. मजे की बात तो यह है की हर एक जुड़े का अलग अर्थ होता है. उदाहरण के लिए, चीनी इतिहास में एक महिला का बन उसके वैवाहिक स्थिति के बारे में जानकारी देता था. एक आसान सा बन आपके बैड हेयर डे को तुरंत बदलकर आपको एक स्टाइलिश लुक देता है. हमने विभिन्न प्रकार के बन्स चुने हैं – आप इनमे से कोई भी ट्राई कर सकती हो.

बोहमियन बन

इस प्रकार के बन्स के बारे में सबसे अच्छी चीज यह है यह परफेक्ट नहीं बने तो भी अच्छा लगता है. आपका हर बाल बन के अंदर नहीं होगा तो भी चलता है. अपने बालों की एक हाई पोनीटेल बनाये, फिर उसे दो हिस्सों में बांट कर जल्दी से, हड़बड़ी में बन में बांध लीजिए और इसमें पिन लगाकर बालों के खुले एंड्स बन के अंदर छुपा दीजिए. इसके बाद थोड़े से बाल बन के अंदर से खींचकर बन लूज कर लीजिये. यह हेयर स्टाइल जिनके बालों में स्टेप्स या लेयर्स उन्हें ज्यादा सूट करता है.

इसे देखिये:

http://bit.ly/2dYSLUt

एक्सेसराइज्ड बन

इस प्रकार का बन मध्य लंबाई के बालों पर अच्छा लगता है. इस प्रकार की हेयर स्टाइल करने के लिए बालों में अच्छा वॉल्यूम होना आवश्यक है. अपने बालों का ऊपर का हिस्सा जड़ों से एंड तक बैक कोम्ब कर ले और एक हाय पोनीटेल में बाल बांध लीजिये. उसके बाद अपने बालों का 1 इंच का हिस्सा बाजू में रख कर बाकी के सारे बाल जुड़े में बांध लीजिए. 1 इंच के हिस्से से जुड़े के आजू-बाजू से कवर कर दीजिए. फिर उसे बॉबी पिन  से सेट कर दीजिए और उसके ऊपर अपनी एक्सेसरी लगा दीजिए.

स्लीक बैक बन

इस प्रकार के बन स्ट्रेट और कर्ली दोनों प्रकार के बालों पर अच्छे दिखते हैं. हाय शाइन सीरम अपने बालों पर लगाकर उन्हें पीछे की तरफ खींच कर ब्लो ड्राई करिए. अपने सिर के बीचोबीच एक टाइट पोनीटेल बनाईए. इसे नीचे और ऊपर ऐसे दो सेक्शंस में डिवाइड कीजिये. ऊपर के सेक्शन को नीचे लूप करें और इसे हेयर पिंस के साथ पोनीटेल में ठीक से सेट कर दीजिए. अब नीचे का सेक्शन लीजिए और उसे अभी अभी बनाए हुए बन के आजू-बाजू लपेट दें. फिर इसे पिंस के साथ सेट कर दे और शाईन स्प्रे के साथ आपका यह ग्लैमरस लुक पूरा करें.

इसे देखिये:

http://bit.ly/2dVD414

फ़्लैट बन

जिनके बाल लंबे और घने हैं उन पर यह हेयर स्टाइल अच्छी दिखती है. अपने बाल पीछे की तरफ कंघी कीजिए और एक हाई पोनीटेल बनाइए. अगर आपको ज्यादा वॉल्यूम चाहिए तो एक्सटेंशंस लगाईए. पोनीटेल में नीचे से धीरे धीरे बात कौन बैक कोम्ब कीजिए जिससे उसे टेक्सचर. मिलेगा अब हल्के हाथों से यह पोनीटेल बेस के ऊपर लपेट लीजिए और उसे थोडासा दबाकर फ़्लैट कर लीजिये. अब इसे हेयर पिंस और हेयर स्प्रे के साथ सेट कर दे. आप चाहो तो इस पर जाली भी लगा सकती हो.

कॉइल बन

आपके बाल जितने ज्यादा लम्बे हो उतनीही ज्यादा यह हेयर स्टाइल अच्छी दिखेगी. अपने सिर के बीचोबीच, पीछे के बाजू में पोनीटेल बनाइए और उस पर शाइन सीरम लगाइए. पोनीटेल का एंड पकड़कर उसे ट्विस्ट कीजिए. ऐसा करने से वह बन का आकर लेने लगेगी. अब हेयर पिन से बन को सेट कर दीजिए. छोटे बाल हेयर स्प्रे के साथ सेट कर लीजिए.

इसे देखिये:

http://bit.ly/2eifhvR

बैलेरीना बन

इस प्रकार का बन सभी प्रकार के बालों पर जचता है. अपने बाल ब्लो ड्राई करके उन पर शाइन सीरम लगाइए. आपकी नेचुरल पार्टिंग कीजिए और बाल पोनीटेल में बांध लीजिए. अब इस पोनीटेल की चोटी बनाइये और बेस के चारों ओर लपेट लीजिए. अंत में एंड्स को बन के अंदर हेयर पिन से छुपा दीजिए. चोटी बनाने से इस सादे से बन को एक अलग ही लुक आता है.

इसे देखिये:

http://amzn.to/2dVEkkX

Amit Bajaj

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago