बालों की कई समस्याओं में से एक है बालों में जुएं हो जाने की समस्या. इस समस्या के निदान के लिए जानिये ये कुछ प्रभावी उपाय-
हमारे सिर में पनपने वाली जुएँ एक प्रकार की परजीवी हैं. ये तिल के आकार की होती हैं और बालों की जड़ों से चिपक कर रहती हैं. यह सिर की त्वचा से खून पीती रहती हैं और खून से ही आवश्यक ऊर्जा पाकर जिन्दा रहती हैं
वैसे तो जुएँ किसी को भी हो सकती हैं लेकिन जुओं से सबसे ज्यादा परेशान बच्चे होते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि अगर किसी एक बच्चे को जूं की समस्या हो तो स्कूल में या खेल-कूद के दौरान उसके संपर्क में आनेवाले दूसरे बच्चों को भी ये समस्या हो जाती है.
सिर में जुएँ होने के सामान्य लक्षण ये हैं कि आपके सिर में काफी खुजली होगी और सिर की त्वचा पर कई जगह लाल चकत्ते भी पड़ेंगे. जुओं की समस्या से निजात पाने के लिए आजमाएं ये उपाय
लहसुन
लहसुन जुओं को नष्ट करने में बेहद कारगर है. आप अपने बालों के लिए पर्याप्त मात्रा में लहसुन का पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को एक-दो घंटों के लिए सिर में लगाकर रखें और इसके बाद बाल धो लें. ऐसा करने से सारी जुएँ मर जायेंगी. बेहतर परिणाम के लिए आप चाहें तो इस पेस्ट में नीम्बू का रस भी मिला सकती हैं.
सफ़ेद सिरका
सफ़ेद सिरका भी जुओं के लिए काल है. रात को सोने से पहले अपने बालों में तेल की जगह पर्याप्त मात्रा में सफ़ेद सिरके से मालिश कर लें. सिर पर तौलिया लपेट लें या शॉवर कैप लगाकर सो जाएँ. सुबह उठकर शैम्पू करें और सिर अच्छी तरह धो लें. सिर धोते समय सभी जुएँ अपनेआप बाहर गिर जायेंगी.
नमक
नमक भी जुओं को नष्ट करने के लिए असरदार है. नमक और सिरके की बराबर मात्रा (3-4 टेबलस्पून) लेकर एक घोल बना लें. इस घोल को उँगलियों से बालों में लगायें या स्प्रे बोतल में भरकर स्प्रे करें. बालों को एक-दो घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद बालों को धोकर कंडीशनिंग करें. सप्ताह में दो बार इस प्रक्रिया को करने से जल्द ही सारी जुएँ मर जायेंगी.
ऑलिव ऑयल
रात को किसी भी अच्छे ब्रांड के ऑलिव ऑयल से सिर की अच्छी तरह मालिश करें. सुबह उठकर किसी भी महीन कंघे या ख़ास तौर से जुओं के लिए मिलने वाले कंघे से कंघी करें. ऐसा करने से सभी जुएँ बाहर निकल जायेंगी. इस प्रक्रिया को समाप्त करके बालों को शैम्पू कर लें.
बेबी ऑयल
जिस तरह से ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल के बारे में बताया गया है, ठीक उसी तरह आप ऑलिव ऑयल के बजाय बेबी ऑयल या बादाम तेल का उपयोग भी कर सकती हैं.
नारियल का तेल
नारियल का तेल भी जुओं को नष्ट करने के काम आ सकता है. इसे इस्तेमाल करने की विधि ये है कि आपको सबसे पहले एप्पल सिडार विनेगर से बालों को धो लेना चाहिए. इसके बाद बालों को अच्छी तरह सुखा लेने के बाद नारियल तेल से सिर की मालिश करें. 6-7 घंटों के लिए तेल सिर में लगा रहने दें. इसके बाद बालों को अच्छी तरह शैम्पू कर लें. आखिर में महीन कंघे से बालों को कंघी करें. ऐसा करने से सभी रेंगने वाली जुएँ आसानी से बाहर निकल जायेंगी.
तो आजमाएं ये आसान और प्रभावी उपाय और बालों को जुओं से मुक्त और स्वस्थ रखें
प्रातिक्रिया दे