साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं प्राचीन समय से ही पहनती आ रही हैं। समय के साथ साड़ियों का डिज़ाइन बेशक बदला है, किन्तु साड़ी का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता। किसी भी ख़ास अवसर पर महिलाओं की पहली पसंद आज भी साड़ी ही है, चाहे वो स्कूल- कॉलेज जाने वाली लड़की हो या अधिक उम्र की महिला। साड़ी को हमेशा अवसर के अनुसार ही चुनना चाहिए। जानिए अवसर के अनुसार अपनी साड़ी के डिज़ाइन को किस तरह मैच करना चाहिए।
किसी भी शादी या फंक्शन में आपको भारी और रिच लुक वाली साड़ी पहननी चाहिए। बनारसी,कांचीपुरम सिल्क, मैसूर सिल्क जैसी कई प्रकार की साड़ियां आजकल बाजार में उपलब्ध हैं। इसके अलावा स्टोन, कुंदन, कढ़ाई और जरी वाली भारी साड़ियों की भी भरमार है, जो थोड़ी महंगी ज़रूर होती हैं, किन्तु शादियों के लिए इनसे बेहतर और कुछ नहीं।
कई त्यौहार या अवसर सिर्फ दिन के समय मनाये जाते हैं, ऐसे अवसरों के लिए काले रंग या गहरे रंग की साड़ी को न चुनें। बल्कि दिन के अवसर के लिए हल्के रंग जैसे हरे,पीले, क्रीम या सफ़ेद रंगों का चुनाव करना बेहतर होगा। दिन के अवसर के लिए भारी काम वाली साड़ियों की जगह हल्का लेस का या कट वर्क वाली साड़ियां चुनें।
गहरे रंग की साड़ियाँ कृत्रिम रोशनी में ही अच्छी लगती हैं।
रात के फंक्शन में चमकदार यानि शाइनी साड़ियां बढ़िया लगती हैं। रात की चमक में साड़ियों की शाइन मिल कर फंक्शन के मज़े को दुगना कर देती है। काला रंग भी शाम या रात के फंक्शन में खूबसूरत लगता है। भारी काम वाली साड़ियों को चुनें और शाम या रात के फंक्शन का मज़ा लें। कृत्रिम रोशनी के अनुसार अपने लिए गहरे रंग की साड़ियाँ चुनें।
कहीं बाहर घूमने जाना हो तो, हल्की सिंथेटिक या कॉटन की साड़ियां अच्छा विकल्प है। यह साड़ी पूरे दिन, खास कर सफर के लिए आरामदायक रहेगी। बाहर जाते हुए गहरे रंगों या भारी साड़ियों को पहनने से बचें। अगर आप रेलगाड़ी पर लंबी यात्रा के लिए जा रही हैं, तब तो आपको एक हल्के रंग की सूती साड़ी ही चुननी चाहिए। इसमें आप सबसे ज्यादा आराम महसूस करेंगी।
ऑफिस के लिए भी हल्के रंग और हल्की कढ़ाई वाली साड़ियों को चुनें। हल्के बॉर्डर या लेस वाली साड़ियां भी पहनी जा सकती हैं। ऑफिस में प्लेन, स्ट्राइप्स या हल्की प्रिंट वाली साड़ियाँ अच्छी लगती हैं। फेब्रिक में इक्कत और लिनेन बेहतरीन चॉइस हैं। कॉटन की साड़ी भी।
त्योहारों के लिए डिज़ाइनर साड़ियों को खरीदें। बांधनी साड़ियां, बनारसी साड़ियां , मिरर वर्क, स्टोन वर्क वाली पारम्परिक लुक वाली साड़ियां त्यौहार में बेहतरीन और रिच लुक देती है। हिन्दू त्योहारों के लिए पीले, नारंगी या लाल रंग की साड़ी चुनें। या इनसे मिलते जुलते रंग, जैसे गुलाबी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
So ooooo sweet