घर का बाथरूम एक ऐसी जगह है, जो हर किसी के द्वारा प्रयोग तो रोज होता है, लेकिन उसे साफ़ करने का जिम्मा घर का प्रत्येक व्यक्ति नहीं उठाता है। बस बाथरूम का उपयोग किया, और चलते बने। यही वजह है की बाथरूम का ड्रेन और पाईप लाइन कुछ समय बाद ही समस्या देने लगती है। यह जाम होने लगता है।
यदि आप भी अपने बाथरूम की पाइप लाइन के बार-बार जाम होने की समस्या से परेशान है, तो यह लेख बिलकुल आपके लिए ही है। यदि आप इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हैं, तो आपके बाथरूम का ड्रेन कभी भी जाम नहीं होगा।
जब भी आप अपने बालों को धोते हैं, तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें। कभी भी बालों को ऐसे ही बाथरूम में यह सोचकर न छोड़े की बाद में साफ़ कर लेंगे। जब धीरे-धीरे बाल बाथरूम में जमा होने लगते हैं, एक तो वो गंदे नजर आते हैं, दूसरा पाईप में जाकर उसे जाम कर देते हैं। तो हमेशा अपने टूटे हुए बालों को साफ़ करें।
कई बार ऐसा होता है, कि जल्दी-जल्दी के चक्कर में शैंपू और साबुन के पाउच बाथरूम में नीचे ही छोड़ देते हैं। पानी के बहाव से वो पाईप के अंदर चले जाते हैं। इस वजह से बाथरूम का ड्रेन जाम हो जाता है। हमेशा याद रखें, साबुन और शैंपू के पाउच को हमेशा कचरे के डिब्बे में डाले।
यदि आपके बाथरूम के पाइप का ढक्कन सही तरीके से फिट नहीं है। बार-बार निकल कर बाहर आ जाता है। सबसे पहले, तो उसे ठीक करवा लें। जब यह ठीक नहीं हो रहा, तब तक आप हमेशा ध्यान रखें, उसे खुला न छोड़े। गलती से कोई चीज अंदर चली गई, तो आपके बाथरूम का ड्रेन जाम हो जाएगा।
जब भी आप अपने बाथरूम या टॉयलेट का उपयोग करें, उसके बाद अच्छे से पानी डाले। यह आदत एक तो बाथरूम को साफ़ रखेगी। दूसरा जो गंदगी है, वो अच्छी तरह से बह जायेगी। कभी भी फ्लश में छोटे- कपड़े या डायपर भी न डाले। यह चीजे भी आपके बाथरूम के ड्रेन को जाम कर सकती है।
सप्ताह में एक बार बाथरूम के ड्रेन में खोलता गर्म पानी जरुर डाले। ऐसा करने से पाईप में जमी गंदगी आसानी से साफ़ हो जाती है। सबसे पहले पाईप में खोलता गर्म पानी डाले, फिर 5 मिनिट बाद ठंडा पानी डाले। यह प्रक्रिया दो बार दोहराए। जब गर्म पानी का यह प्रयोग सप्ताह में एक बार करेंगे, तो ऐसा करने से गंदगी लम्बे समय तक जमा नहीं रह पाती। जिससे आपके बाथरूम का ड्रेन जल्दी-जल्दी जाम नहीं होता है।
अपने घर में पाईप लाइन को साफ़ करने के लिए छोटे- छोटे टूल्स जरुर रखें। जिससे आप सतही तौर पर अपने बाथरूम की सफाई कर सके। जैसे बालों का गुच्छा निकलने के लिए, पाईप में कपड़ा फस जाने पर उसे हटाने के लिए।
हम यह नहीं कह रहे की आप हर सप्ताह अपने प्लंबर को बुलाकर बाथरूम के पाईप साफ़ करवाए, लेकिन हर तीन महीने में एक बार यदि प्लंबर को बुलाकर अपनी पाईप लाइन को साफ़ करवाते हैं। तो आपको कभी भी ड्रेनेज जाम होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…