हाय गर्मी….उफ़ ये गर्मी…. गर्मी गर्मी…. गर्मी का नाम सुनते ही जब इंसान को पसीना आ जाए, तब सोचिए इस गर्मी में मेकअप का क्या हाल होता होगा। पसीने की एक बूंद आपके मेकअप का कबाड़ा कर देती है। इस भयंकर वाली गर्मी में बाहर निकलते ही, आपका बुरा हाल तो होता ही है, साथ आपका मेकअप भी बेहाल हो जाता है।
यदि आप भी गर्मियों में मेकअप करने को लेकर ज्यादा परेशान रहती है, तो यह लेख बिलकुल आपके लिए ही है। यदि आप गर्मियों में फाउंडेशन लगाते समय इन गलतियों को नहीं करती है, तो आपका मेकअप लम्बे समय तक चलेगा। आप खूबसूरत नजर आएगी।
हमेशा याद रखें, यदि आप फाउंडेशन को सही तरीके से अपनी त्वचा पर लगाती है, तो ही मेकअप लम्बे समय तक चलता है। इस बात का ध्यान गर्मियों में ख़ास तौर पर रखें। त्वचा पर फाउंडेशन लगाना मेकअप के लिए एक तरह का पहला कदम होता है। यदि आपका पहला कदम सही है, तो त्वचा पर लगाया गया आपका मेकअप बेहद शानदार नजर आता है। आज हम आपको गर्मियों में फाउंडेशन लगाते समय किन गलतियों को नहीं करना चाहिए। यह बताने जा रहे हैं।
गर्मी के मौसम में हमेशा बहुत ज्यादा फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए। यदि आप दिन के समय के लिए मेकअप कर रही हैं, तो इस बात जरूर ध्यान रखें। भूलकर भी बहुत ज्यादा फाउंडेशन का प्रयोग न करें। गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा फाउंडेशन उपयोग करने से चेहरे पर इसके धब्बे नजर आने लगते हैं।
फाउंडेशन एक जगह जाकर इकट्ठा हो जाता हैं। कई परतों में लगाया गया फाउंडेशन और गर्मी, जब यह दोनों चीजे आपस में मिल जाती है, तो आपका मेकअप खराब हो जाता है। जो कुछ समय बाद ही आपके मेकअप को बिगाड़ कर रख देता हैं। गर्मियों के मौसम में हमेशा सीसी क्रीम या फिर हल्के फाउंडेशन को ही प्रयोग में लेना चाहिए।
गर्मियों के दिनों में हमेशा हल्के और ऐसे फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए, जो ज्यादा तैलीय न हो। इस मौसम में तैलीय रहित फाउंडेशन का प्रयोग करने से आपकी त्वचा सुंदर दिखती है। आपका चेहरा भी चिपचिपा नज़र नहीं आता है। गर्मियों के दिनों में सूर्य की हानिकारक किरणों से आपकी त्वचा को कोई समस्या न हो, इसलिए हमेशा एसपीएफ युक्त फाउंडेशन का प्रयोग करें।
गर्मियों में पसीना ज्यादा आने की वजह से व्यक्ति को पतले या क्रीम जैसे फाउंडेशन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा चमकने वाले फाउंडेशन का प्रयोग भी कम से कम करें। जितना हो सके कम और हल्का मेकअप करें।
मेकअप करते समय हमेशा प्राइमर का उपयोग जरूर करें। प्राइमर लगाने वाले चरण को कभी भी न भूले। प्राइमर आपकी त्वचा से निकलने वाले तेल को मेकअप के सम्पर्क में नहीं आने देता हैं। प्राइमर लगाने से मेकअप भी खूबसूरत नजर आता है। जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है, उन्हें हमेशा मैट फ़िनिश वाला प्राइमर खरीदना चाहिए। प्राइमर ही आपके फाउंडेशन को सही जगह पर टिकाने का काम करता हैं।
यदि आप मेकअप करते समय सही उपकरण का प्रयोग करते हैं, तो ही आपका मेकअप लम्बे समय तक चलता हैं। सुंदर नजर आता है। गर्मियों के दिनों में चेहरे पर अच्छी तरह से फाउंडेशन लगाने के लिए मेकअप स्पंज का प्रयोग करना चाहिए। यह मेकअप स्पॉन्ज आपके मेकअप को अच्छी तरह से त्वचा में मिला देता है। कहीं कोई दाग- धब्बे नजर नहीं आते हैं। त्वचा एक जैसी नजर आने लगती है।
सबसे जरूरी और ध्यान देने वाली बात जब भी आप मेकअप पूरी तरह से कर ले, तो मेकअप सेट स्प्रे का प्रयोग करना न भूले। आपको हमेशा अपनी त्वचा के आधार पर मेकअप सेट स्प्रे का प्रयोग करना चाहिए। यदि आपकी तैलीय त्वचा है, तो आपको मैटिफाइंग स्प्रे का उपयोग करें। यदि आपकी त्वचा रूखी है, तो एल्कोहल युक्त स्प्रे का प्रयोग करने से बचना चाहिए। इसके अलावा यदि आपकी त्वचा मिली जुली है, मतलब न ज्यादा रूखी न ज्यादा तैलीय, तो आप मेकअप को सेट करने वाले किसी भी स्प्रे का प्रयोग कर सकती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…