Fashion & Lifestyle

भूल कर भी न करें फैशन से जुड़ी यह गलतियाँ

क्या पहनना चाहिए यह जानने से कई ज्यादा जरूरी यह जानना है कि हमें क्या नहीं पहनना चाहिए?ट्रेंड में आई हुई हर चीज आप पर भी अच्छी लगें यह जरूरी तो नहीं। खासकर जब आप भारतीय परिधान पहनती हैं तब आपको थोड़ा ज्यादा सतर्क होने की आवश्यकता होती है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको फैशन से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियाँ बताने जा रहे है जो हम कई बार जाने-अनजाने में कर बैठते हैं। तो अगली बार आपसे ऐसी कोई गलती न हो इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

1. सब कुछ भारी या बहुत ज्यादा कारीगरी वाला पहन लेना

संतुलन,फैशन का सबसे जरूरी हिस्सा है। पारंपरिक परिधान की बात की जाए तो आमतौर पर आपको इनमें आसानी से कारीगरी देखने को मिल जाएगी। लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना है कि इस कारीगरी का आप अपने लिए सर्वश्रेष्ठ उपयोग करें। जैसे अगर आपकी कुर्ती बहुत ही सुंदर कारीगरी की हुई है तो सलवार और दुपट्टा साधारण ही रहने दें। या फिर हैवी मोती वर्क साड़ी पर ढेर सारी कारीगरी किया हुआ ब्लाउज़ कभी भी न पहने। यह देखने में बहुत ज्यादा अजीब दिखाई देगा। अगर आपको हैवी वर्क दुपट्टे का शौक है तो अपनी कुर्ती को एकदम सिम्पल रखें।

2. अपनी कुर्ती के अनुसार सलवार का चयन न करना

कुर्ती के आकार के अनुसार ही आपको अपनी सलवार का चयन करना चाहिए। वैसे तो आजकल आप किसी भी प्रकार की कुर्ती पर कोई भी सलवार पहन सकती हैं। लेकिन यह बहुत हद तक आपकी फैशन की समझ पर निर्भर करता है कि जो चुनाव आपने किया है वह सही है भी या नहीं। अगर आपको कुर्ती और सलवार के चुनाव में थोड़ा भी संकोच है तो आप हमारे द्वारा दी हुई इन कुर्ती और सलवार की जोड़ी को आजमा सकती हैं।

a) लंबी कुर्ती/ सामने से कट वाली लंबी कुर्ती संग पलाज्जो

b) अनारकली कुर्ती के साथ चूड़ीदार सलवार, लेगिंग या पैंट स्टाइल सलवार जिसे सिगरेट सलवार भी कहा जाता है

c) शॉर्ट लेंथ या कम लंबाई वाली कुर्ती

इस के नीचे पटियाला सलवार या साधारण सलवार पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

d) साधारण कुर्ती/ साइड कट कुर्ती/ घुटने से थोड़ी लंबी कुर्ती

जैसा कि आप नीचे दिये चित्र में देख पाएँगी, घुटने से लंबी कुर्ती के साथ स्टाइलिश पैंट स्टाइल सलवार बेहतर जँचेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. ब्लाउज़ या कुर्ती का बहुत तंग या ढीला होना

चाहे वह आपका ब्लाउज़ हो या फिर कुर्ती,कपड़ों की फिटिंग अगर सही नहीं होगी तो वह बिलकुल भी अच्छे नहीं लगेंगे। कई महिलाएं सोचती हैं कि उनके दुपट्टे या साड़ी के पल्लू से कुर्ती का या ब्लाउज़ का ढीलापन ढक जाता है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

4. मौसम का ध्यान रखे बिना फ़ैब्रिक का चुनाव करना

माना कि अगर कोई ड्रेस या साड़ी पसंद आ जाए तो फिर उससे हटकर नजर कहीं ओर नहीं जाती है। लेकिन आपको अपने कपड़े के फ़ैब्रिक का चुनाव मौसम को ध्यान में रखकर करना चाहिए। गलत फ़ैब्रिक आपको असहज महसूस कराएगा और फिर आप भले ही बहुत सुंदर साड़ी पहने या फिर सूट पहने आप उसे ज्यादा देर तक नहीं पहन पाएंगी।

5. समय का ध्यान न रखना

समय यहाँ दिन और रात के लिए प्रयोग किया गया है। दिन के वक़्त गहरे रंगों का चुनाव नहीं करना चाहिए बल्कि थोड़े हल्के रंग दिन की रोशनी में बहुत आकर्षक लगते हैं।

इन सब बातों के अलावा आपको अपने हैंड बैग और फूटवियर को भी बहुत ही समझदारी से चुनना होगा। और इन सब में अपने गहनों को भूलिएगा नहीं।

Jasvinder Kaur Reen

View Comments

  • Mai in sab cheejo ko lekar bahut confuse rehti thi but ab apke advice mere liy bahut useful sabit huy or isse meri sari confusion bhi door ho gayi . Thank you.

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago