बाजार में बालों की देखभाल के लिए बहुत सारे उत्पाद मिलते हैं जो आपके बालों के लिए अद्भुत तरीके से फायदेमंद होने का दावा करते हैं. लेकिन उन सभी के दावे सच नहीं होते. आज हम एक अनोखे हेयर केयर सिस्टम उत्पाद का रिव्यू करने जा रहे हैं जो बाल और स्कैल्प की कमियों का इलाज करने का दावा करता है. इसका नाम है अवेदा इन्वेती. यह प्रोडक्ट हमने ट्राई नहीं किया है. इंटरनेट पर लोगों ने इस उत्पाद का प्रयोग करके जो रिव्यूज़ दिए हैं उन पर आधारित है हमारा रिव्यू .
अवेदा इन्वेती स्कैल्प रीवाईटलाईजऱ ऐसी स्त्रियाँ और पुरुषों के लिए सही है जो बाल तथा स्कैल्प के एजिंग के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं. पतलापन, वॉल्यूम कम हो जाना ,डेंसिटी कम हो जाना तथा रूखी-सूखी स्कैल्प – ये बाल और स्कैल्प के उम्र बढ़ने के लक्षण हैं . अगर आप इनमें से किसी भी लक्षणों का काफी तीव्रता से अनुभव कर रहे हो, तो यह उत्पाद आपके लिए चमत्कारी साबित हो सकता है.
अवेदा इन्वेती स्कैल्प रीवाईटलाईजऱ के डेन्सीप्लेक्स कॉम्प्लेक्स (Densiplex Complex) में बालों की जड़ें मजबूत बनाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियाँ, हल्दी और जिनसेंग का उपयोग किया गया है. इसी के साथ इसमें विटामिन ई का भी उपयोग किया गया है जिससे मसाज करने पर सूक्ष्म परिसंचरण यानी माइक्रो सर्क्युलेशन बढ़ता है. इस उत्पाद में उपयोग किए गए 97% घटक पूरी तरह से प्राकृतिक हैं. इनसे किसी भी प्रकार के बालों को कोई हानी नहीं पहुंचती.
अक्सर हम यह देखते हैं कि ज्यादातर हेयर केयर प्रोडक्ट्स सिर्फ़ पुरुषों के लिए होते हैं और महिलाएँ भी उन्हें ही अपनाती हैं. शायद यह पहला ऐसा प्रोडक्ट होगा जो खास तौर पर महिलाओं के बाल और स्कैल्प को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और इसीलिए यह महिलाओं में काफी लोकप्रिय हो चुका है.
इस स्कैल्प और हेयर केयर सिस्टम के तीन हिस्से हैं- शैंपू , कंडीशनर और रीवाईटलाईजऱ. इनमें से शैंपू और कंडीशनर मिलाकर 48 यूएस डॉलर के हैं यानी की एक बोतल $24 की है जो कि तकरीबन ₹1600 तक होते हैं. लेकिन अगर आप सिर्फ़ इसका चमत्कारी स्कैल्प रीवाईटलाईजऱ खरीदना चाहती हो, तो इसकी कीमत एक बोतल के लिए 60 यूएस डॉलर है यानीकी तकरीबन ₹4000. इसके पूरे पैक की कीमत $108 है और इसके लिए आपको शिपिंग की कीमत भी अदा करना होगी. देखा जाए तो भारत में उपलब्ध सभी हेयर केयर सिस्टम से अवेदा इन्वेती काफी महंगा है. लेकिन कॉस्मोपॉलिटन जैसे जाने-माने मैगजीन ने भी इसको काफी नवाजा है. जाहिर है, यह उत्पाद सच में असरदार है और इसीलिए बाल और स्कैल्प के समस्याओं से परेशान लोग इसे खुशी-खुशी अपनाते हैं.
अवेदा इन्वेती स्कैल्प रीवाईटलाईजऱ को इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसे बालों पर लगाने से पहले बाल अच्छी तरह से शैम्पू कर लें, और बालों पर कंडीशनर लगाए.
आधे सूखे हुए बालों के चार या पांच हिस्से बनाइए और इन हिस्सों पर ठीक स्कैल्प के ऊपर वेदा इन्वेती स्कैल्प रीवाईटलाईजऱ लगाए. अगर आप ऐसा महसूस करती हो कि किसी एक हिस्से से आपके बाल ज़्यादा पतले हो रहे हैं या झड़ रहे हैं तो उस हिस्से पर थोड़ा ज़्यादा उत्पाद लगाए. फिर इसे हल्के हाथों से सर्क्युलर मोशन में मसाज कीजिए और वैसे ही छोड़ दीजिए.
यह उत्पाद आपके बालों में कम से कम 2 दिन तो रहना ही चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो यह ठीक से काम नहीं कर पाएगा. आप चाहो तो 2 दिन के बाद सिर्फ़ पानी से बाल धो सकती हैं.
यह प्रोडक्ट हर एक इंसान के बालों के अनुरूप अलग-अलग रिजल्ट देगा. इसीलिए आपके दोस्त को जो नतीजा नजर आया वही आपको भी नजर आएगा ऐसा ज़रूरी नहीं है. बाकी हेयर केयर सिस्टम्स के बदले थोड़ा महंगा होने के बावजूद भी यह उत्पाद एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए- ऐसा कई सारी महिलाओं का कहना है.
इस चमत्कारी उत्पाद के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए और इसे खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…