आजकल शायद कोई भी महिला ऐसी नहीं होगी जो सिंपल या बोरिंग ब्लाउज़ पहनना चाहे। बदलते फ़ैशन के साथ हमारी चॉइस में भी बदलाव आया है। वहीं बात अगर आपके पसंदीदा लाल ब्लाउज़ की हो तब तो आप इसके साथ कोई समझौता कर ही नहीं सकती। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्लीव डिज़ाइन्स जिन्हें पहनकर आप मॉडर्न और स्टाइलिश तो लगेंगी ही साथ ही आपका आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा। ज़रा डालिए एक नज़र और बताइये कौन सी डिज़ाइन है आपकी फेवरिट।
अगर आप फुल लेंथ स्लीव्स की शौकीन है तो वो पुराना प्लेन एंड बोरिंग स्टाइल मत अपनाइए। जब आप लॉन्ग रफल एंड बैल स्लीव्स बनवाएंगी तब ध्यान रखें कि कोहनी के नीचे से इसमें फ्रिल्स निकलना शुरू होती हैं जो आपके पूरे हाथ को आगे तक कवर कर लेंगी। रेड कलर की ब्लाउज़ में यह डिज़ाइन और भी ज़्यादा प्यारी लगती है।
अगर आप फ़ैशन के पुराने दौर को फिर से जीना चाहती हैं तो रेट्रो स्टाइल की इन स्लीव्स को ज़रूर ट्राई करें। रेड कलर पर व्हाइट पोलका इंस्पाइर्ड डिज़ाइन और नेक एंड स्लीव्स पर ये नेट फ़ैब्रिक का व्हाइट फ्रिल आपको सबसे हटकर लुक देगी। अगर आप इस डिज़ाइन का ब्लाउज़ सिलवाएंगी तो यकीन मानिए आपकी झोली में ढेरों कोम्प्लीमेंट्स आ जाएंगे।
पफ स्लीव्स को अधिकतर ब्राइड्स के साथ जोड़कर देखा जाता है क्योंकि ये आपको पारंपरिक लुक देती हैं। अब इस खूबसूरत ब्लाउज़ को ही देख लीजिये कितनी परफेक्ट लग रही है। अगर आप सिल्क की साड़ियाँ पहनना पसंद करती हैं तो इसे ज़रूर ट्राई करें क्योंकि सिल्क में जो चौड़े बार्डर आते हैं वो पफ स्लीव्स की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं।
अगर आपको हाफ स्लीव्स या एल्बो तक के ब्लाउज़ पसंद हैं तो ये लीजिये एक अनोखी डिज़ाइन। इसमें स्लीव्स पर छोटे-छोटे कटआउट्स दिये गए हैं और हर कटआउट के आखिर में एक बटन लगाया गया है। इसके साथ बैक नैक पर कटआउट और मोतियों की डिज़ाइन और डोरी इसे और भी ज़्यादा आकर्षक बनाती है।
लीजिए छोटी आस्तीनों को पसंद करने वालों के लिए एक बेहद ही एलीगैन्ट डिज़ाइन। ओवरलैपिंग इसकी खासियत है जो आपको आस्तीनों के साथ-साथ बॉटम पर भी देखने को मिलेगी। साथ ही प्रिंटेड और प्लेन फ़ैब्रिक इसका आकर्षण बिन्दु है।
अपनी रेड कलर ब्लाउज़ में आप इस तरह की डिज़ाइन भी बनवा सकती हैं। इसके स्लीव्स के बार्डर पर इंवेर्टेड वी शेप में फ्रिल लगी हुई है और वो भी दो कलर्स में। साथ ही कटआउट्स के साथ इसे अट्रैकटिव लुक दिया गया है।
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो इस लटकन वाली डिज़ाइन को ज़रूर ट्राई करें। रेड के साथ गोल्डन कलर के ये बो इसे कुछ अलग ही बना देते हैं और साथ में जब यह बेल शेप वाली यानि घंटी की तरह दिखने वाली लटकन लग जाती है तब तो कमाल ही हो जाता है।
कुछ महिलाओं को ब्लाउज़ में डोरी से बहुत प्यार होता है, अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें स्लीव्स पर और पीछे की साइड दोनों जगह क्रॉसओवर वाली डोरी डिज़ाइन बनाई गई है। साथ ही आप देख सकती हैं कि इसे और आकर्षक बनाने के लिए कंधे से लेकर आस्तीन के बीच तक बटन्स भी लगाई गई हैं।
अब मोती वर्क वाली इस डिज़ाइन को देखिए। यह कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए काफी सही है अगर उन्हें अपने फेयरवेल या किसी और फंक्शन में साड़ी पहननी हो तो वो यह डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं। पहले इसके स्लीव्स और बैक में छोटी-छोटी डोरियों से ब्रिज डिज़ाइन बनाई है और फिर साइड में मोती लगाए हैं। इसके साथ ही बार्डर पर हल्की सी फ्रिल भी एड की गई है।
छोटी आस्तीनों को पसंद करने वाली महिलाओं के लिए यह एक और खूबसूरत डिज़ाइन। वैसे तो यह साड़ी या लहंगे के ब्लाउज़ के लिए है लेकिन ऐसी स्लीव्स आप अपने सूट में भी बनवा सकती हैं। स्लीव्स पर यह उभरा हुआ काम और लटकन आपकी उम्र को कुछ साल ही कम ही दिखाएंगी।
अब बारी आती है सबसे यूनीक बलून स्लीव्स की जो आपको ट्रेंडी लुक देता है। इन स्लीव्स की सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप इन्हें साड़ी के अलावा लॉन्ग स्कर्ट या लहंगे पर भी ट्राई कर सकती हैं। धोती सलवार के साथ इसे कम्बाइन करके आप एक नया पार्टी वियर भी तैयार कर सकते हैं।
अगर आप वर्किंग वुमेन हैं और अलग-अलग डिज़ाइन का ब्लाउज़ पसंद करती हैं तो आपको यह ब्लाउज़ पसंद आ सकता है। इसमें कोहनी तक की आस्तीनों में कीहोल जैसा कट दिया हुआ है और साथ ही बैक में ओपेन होल इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है।
यह डिज़ाइन दिखने में आसान लग सकती है लेकिन यह मल्टीवर्क डिज़ाइन है। इसमें स्लीव्स पर कटआउट्स हैं जिनके बीच में एक बटन है। बार्डर को वेव की फॉर्म में डिज़ाइन किया गया है और उसके नीचे से फ्रिल भी है जो कि प्लीटेड है। इसके अलावा बैक पर भी डोरी, क्रॉसओवर्स और मोतियों से काफी वर्क किया गया है।
रेड ब्लाउज़ में यह डिज़ाइन मेरी पर्सनल फेवरिट है। ये आपको बहुत ही क्लासी लुक देने वाली है। अगर आप इसे ध्यान से देखेंगी तो रेड कलर की ब्लाउज़ पर यह गोल्डन वर्क इसे बहुत क्लासी बना रहा है। स्लीव्स के नीचे से मोती वर्क है जो कि लटकन फॉर्म में है लेकिन यह बहुत ही प्यारा है। आज ऐसी ब्लाउज़ साड़ी और लहंगे दोनों पर बड़ी क्रेज़ के साथ पहने जा रहे हैं।
हाल ही में रफल साड़ी ट्रेंड में चल रही है और ऐसे ही रफल ब्लाउज़ का हाल है। रेड कलर की रफल डिज़ाइन ब्लाउज़ अगर आप पहनती हैं तो बहुत ही ट्रेंडी और स्टाइलिश नज़र आती हैं। इस टाइप की ब्लाउज़ को लेकर सेलेब्रिटीज़ में भी खासा क्रेज़ है। तीन से चार फ्रिल्स एड होकर आपके लिए पर्फेक्ट रफ़ल्स तैयार करती हैं। मेरी मानें तो इसे ज़रूर ट्राई करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…