आजकल शायद कोई भी महिला ऐसी नहीं होगी जो सिंपल या बोरिंग ब्लाउज़ पहनना चाहे। बदलते फ़ैशन के साथ हमारी चॉइस में भी बदलाव आया है। वहीं बात अगर आपके पसंदीदा लाल ब्लाउज़ की हो तब तो आप इसके साथ कोई समझौता कर ही नहीं सकती। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्लीव डिज़ाइन्स जिन्हें पहनकर आप मॉडर्न और स्टाइलिश तो लगेंगी ही साथ ही आपका आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा। ज़रा डालिए एक नज़र और बताइये कौन सी डिज़ाइन है आपकी फेवरिट।
1. Long Ruffle And Bell Sleeves
अगर आप फुल लेंथ स्लीव्स की शौकीन है तो वो पुराना प्लेन एंड बोरिंग स्टाइल मत अपनाइए। जब आप लॉन्ग रफल एंड बैल स्लीव्स बनवाएंगी तब ध्यान रखें कि कोहनी के नीचे से इसमें फ्रिल्स निकलना शुरू होती हैं जो आपके पूरे हाथ को आगे तक कवर कर लेंगी। रेड कलर की ब्लाउज़ में यह डिज़ाइन और भी ज़्यादा प्यारी लगती है।

2. Retro Style Sleeves Design
अगर आप फ़ैशन के पुराने दौर को फिर से जीना चाहती हैं तो रेट्रो स्टाइल की इन स्लीव्स को ज़रूर ट्राई करें। रेड कलर पर व्हाइट पोलका इंस्पाइर्ड डिज़ाइन और नेक एंड स्लीव्स पर ये नेट फ़ैब्रिक का व्हाइट फ्रिल आपको सबसे हटकर लुक देगी। अगर आप इस डिज़ाइन का ब्लाउज़ सिलवाएंगी तो यकीन मानिए आपकी झोली में ढेरों कोम्प्लीमेंट्स आ जाएंगे।

3. Puff Sleeves
पफ स्लीव्स को अधिकतर ब्राइड्स के साथ जोड़कर देखा जाता है क्योंकि ये आपको पारंपरिक लुक देती हैं। अब इस खूबसूरत ब्लाउज़ को ही देख लीजिये कितनी परफेक्ट लग रही है। अगर आप सिल्क की साड़ियाँ पहनना पसंद करती हैं तो इसे ज़रूर ट्राई करें क्योंकि सिल्क में जो चौड़े बार्डर आते हैं वो पफ स्लीव्स की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं।

4. Half Sleeves Designs
अगर आपको हाफ स्लीव्स या एल्बो तक के ब्लाउज़ पसंद हैं तो ये लीजिये एक अनोखी डिज़ाइन। इसमें स्लीव्स पर छोटे-छोटे कटआउट्स दिये गए हैं और हर कटआउट के आखिर में एक बटन लगाया गया है। इसके साथ बैक नैक पर कटआउट और मोतियों की डिज़ाइन और डोरी इसे और भी ज़्यादा आकर्षक बनाती है।

5. Brocade Sleeves
लीजिए छोटी आस्तीनों को पसंद करने वालों के लिए एक बेहद ही एलीगैन्ट डिज़ाइन। ओवरलैपिंग इसकी खासियत है जो आपको आस्तीनों के साथ-साथ बॉटम पर भी देखने को मिलेगी। साथ ही प्रिंटेड और प्लेन फ़ैब्रिक इसका आकर्षण बिन्दु है।

6. Leaf Cut Out Sleeve Design
अपनी रेड कलर ब्लाउज़ में आप इस तरह की डिज़ाइन भी बनवा सकती हैं। इसके स्लीव्स के बार्डर पर इंवेर्टेड वी शेप में फ्रिल लगी हुई है और वो भी दो कलर्स में। साथ ही कटआउट्स के साथ इसे अट्रैकटिव लुक दिया गया है।

7. Bell Shape Latkan Sleeve Design
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो इस लटकन वाली डिज़ाइन को ज़रूर ट्राई करें। रेड के साथ गोल्डन कलर के ये बो इसे कुछ अलग ही बना देते हैं और साथ में जब यह बेल शेप वाली यानि घंटी की तरह दिखने वाली लटकन लग जाती है तब तो कमाल ही हो जाता है।

8. Dori Work Sleeve Design
कुछ महिलाओं को ब्लाउज़ में डोरी से बहुत प्यार होता है, अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें स्लीव्स पर और पीछे की साइड दोनों जगह क्रॉसओवर वाली डोरी डिज़ाइन बनाई गई है। साथ ही आप देख सकती हैं कि इसे और आकर्षक बनाने के लिए कंधे से लेकर आस्तीन के बीच तक बटन्स भी लगाई गई हैं।

9. Short Moti Work Sleeves
अब मोती वर्क वाली इस डिज़ाइन को देखिए। यह कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए काफी सही है अगर उन्हें अपने फेयरवेल या किसी और फंक्शन में साड़ी पहननी हो तो वो यह डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं। पहले इसके स्लीव्स और बैक में छोटी-छोटी डोरियों से ब्रिज डिज़ाइन बनाई है और फिर साइड में मोती लगाए हैं। इसके साथ ही बार्डर पर हल्की सी फ्रिल भी एड की गई है।

10. Short Sleeve With Latkan
छोटी आस्तीनों को पसंद करने वाली महिलाओं के लिए यह एक और खूबसूरत डिज़ाइन। वैसे तो यह साड़ी या लहंगे के ब्लाउज़ के लिए है लेकिन ऐसी स्लीव्स आप अपने सूट में भी बनवा सकती हैं। स्लीव्स पर यह उभरा हुआ काम और लटकन आपकी उम्र को कुछ साल ही कम ही दिखाएंगी।

11. Balloon Sleeves
अब बारी आती है सबसे यूनीक बलून स्लीव्स की जो आपको ट्रेंडी लुक देता है। इन स्लीव्स की सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप इन्हें साड़ी के अलावा लॉन्ग स्कर्ट या लहंगे पर भी ट्राई कर सकती हैं। धोती सलवार के साथ इसे कम्बाइन करके आप एक नया पार्टी वियर भी तैयार कर सकते हैं।

12. Side Cut Sleeve Design
अगर आप वर्किंग वुमेन हैं और अलग-अलग डिज़ाइन का ब्लाउज़ पसंद करती हैं तो आपको यह ब्लाउज़ पसंद आ सकता है। इसमें कोहनी तक की आस्तीनों में कीहोल जैसा कट दिया हुआ है और साथ ही बैक में ओपेन होल इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है।

13. Short Cut Work Sleeves
यह डिज़ाइन दिखने में आसान लग सकती है लेकिन यह मल्टीवर्क डिज़ाइन है। इसमें स्लीव्स पर कटआउट्स हैं जिनके बीच में एक बटन है। बार्डर को वेव की फॉर्म में डिज़ाइन किया गया है और उसके नीचे से फ्रिल भी है जो कि प्लीटेड है। इसके अलावा बैक पर भी डोरी, क्रॉसओवर्स और मोतियों से काफी वर्क किया गया है।

14. Half Length Moti Work Sleeves
रेड ब्लाउज़ में यह डिज़ाइन मेरी पर्सनल फेवरिट है। ये आपको बहुत ही क्लासी लुक देने वाली है। अगर आप इसे ध्यान से देखेंगी तो रेड कलर की ब्लाउज़ पर यह गोल्डन वर्क इसे बहुत क्लासी बना रहा है। स्लीव्स के नीचे से मोती वर्क है जो कि लटकन फॉर्म में है लेकिन यह बहुत ही प्यारा है। आज ऐसी ब्लाउज़ साड़ी और लहंगे दोनों पर बड़ी क्रेज़ के साथ पहने जा रहे हैं।

15. Half Length Ruffle Sleeves
हाल ही में रफल साड़ी ट्रेंड में चल रही है और ऐसे ही रफल ब्लाउज़ का हाल है। रेड कलर की रफल डिज़ाइन ब्लाउज़ अगर आप पहनती हैं तो बहुत ही ट्रेंडी और स्टाइलिश नज़र आती हैं। इस टाइप की ब्लाउज़ को लेकर सेलेब्रिटीज़ में भी खासा क्रेज़ है। तीन से चार फ्रिल्स एड होकर आपके लिए पर्फेक्ट रफ़ल्स तैयार करती हैं। मेरी मानें तो इसे ज़रूर ट्राई करें।

प्रातिक्रिया दे