पफ स्लीव्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं और इसलिए आपके दिमाग में ख्याल आता होगा कि नया क्या डिज़ाइन ट्राय करना है तो क्यों न पफ स्लीव आजमाया जाए। अगर आप भी अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए पफ स्लीव्स की ब्लाउज़ पहनना चाहती हैं तो आज हम आपको दिखाएंगे एक से एक नई डिज़ाइन। आप भी देखिए और बताइए कि आप इनमें से कौन सी डिज़ाइन को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं।
पर्पल कलर का यह सिम्पल सा दिखने वाला ब्लाउज़ आपकी किसी भी साड़ी को अनोखा लुक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस ब्लाउज़ पर छोटा-छोटा प्रिंट है जो इसे अधिक आकर्षक बनाता है और इसके आस्तीन पफ्ड है। आप चाहें तो इसे हेवी साड़ी के साथ पहनकर पार्टी रेडी बन सकती हैं। किसी भी स्किन टोन के साथ ये जँचेगा।
गहरे हरे रंग का यह ब्लाउज़ बहुत ही प्यारा है जिसके आस्तीन फुले हुए और बहुत छोटे हैं। इसके आस्तीन के बॉर्डर पर गोल्डन कलर की गोटा पट्टी लगी है और साथ ही लटकन भी लटक रही है। यह लटकन ही इस ब्लाउज़ का प्लस पॉइंट है जो किसी का भी दिल लुभाएगा।
ऑफ व्हाइट कलर की यह कॉटन ब्लाउज़ सादगी का एक बेहतरीन नमूना है। आगे से ब्लाउज़ सिंपल है लेकिन इसके आस्तीन के बॉर्डर पर सिल्क की चौड़ी पट्टी लगाई गई है। इसके फुले हुए बाजुओं को ध्यान से देखेंगी तो पता चलेगा कि यह काफी घनी हैं। आप इसे प्लेन साड़ी या कारीगरी वाली साड़ी, किसी के भी साथ पहन सकती हैं।
इस नारंगी रंग के ब्लाउज़ की बात ही कुछ और है। इसके गले को स्वीटहार्ट शेप दी गई है जिसके ओर पास गोटा पट्टी लगाई है। इसकी फूली हुई आस्तीनों पर बूटे वाली कढ़ाई है और आस्तीन के बॉर्डर पर काफी भारी कारीगरी की गई है। शादी-ब्याह जैसे अवसरों पर यह ब्लाउज़ बहुत अच्छा लगेगा।
अब पेश है हल्के नीले रंग की यह डिज़ाइनर ब्लाउज़। इस ब्लाउज़ के गले पर और हाथ पर सिल्वर कलर केआर रेशमी धागे से और मोतियों से क्या बढ़िया कारीगरी की गई है कि देखने वाले बस देखते रह जाएँ। इस ब्लाउज़ के साथ आप अगर हेवी ज्वेलरी पहन लेंगी तो बस समझिए महफिल आपकी ही है।
अब ब्लैक कलर की इस सिल्क ब्लाउज़ को देखें जिसमें फुल पफ स्लीव्स हैं। ब्लाउज़ के लिए वेल्वेट फ़ैब्रिक इस्तेमाल किया गया है तो वहीं स्लीव्स के लिए ओर्गेंज़ा सिल्क का इस्तेमाल किया गया है। इसका शार्प वी शेप का गला इसे और अधिक स्टाइलिश बना रहा है।
अब अगर आप लाइट वेट ब्लाउज़ चाह रही हैं तो इसे पीले रंग की ब्लाउज़ को देख सकती हैं। इसके पफ स्लीव्स तो खास हैं ही, साथ ही आगे के हिस्से में गुलाबी रंग के रेशमी धागे से बारीक कढ़ाई भी की गई है। पीछे की तरफ इसमें डोरी भी दी गई है। स्वीटहार्ट नैक होने की वजह से इसे आप चाहें तो शरारा पर पहन कर देखें, आपको बोल्ड लुक मिलेगा।
सी ग्रीन कलर की यह ब्लाउज़ काफी रिफ्रेशिंग है। इसके शॉर्ट पफ स्लीव्स इसे क्यूट लुक दे रहे हैं। इसके गले और आस्तीनों के किनारों पर मोती से बॉर्डर बनाया गया है। इस ब्लाउज़ में आपको ब्लाउज़ पैड्स भी मिलेंगे। इसके साथ अगर आप ब्लू साड़ी पहनेंगी तो खूबसूरत मोरनी लगेंगी।
अब हम दिखाते हैं बैंगनी रंग का यह एक अनोखा पफ डिज़ाइन। इस ब्लाउज़ पर कोई डिज़ाइन नहीं है लेकिन इसके साथ लगी बेल्ट सबको पीछे छोड़ रही है। जिन महिलाओं को आँचल संभालने में दिक्कत होती है, यह ब्लाउज़ उनके लिए काफी अच्छा विकल्प है। इसका पफ भी आम ब्लाउज़ के मुक़ाबले ज़्यादा फुला हुआ है।
हल्के कलर के इस ब्लाउज़ को देखते ही आपका मन करेगा कि तुरंत खरीद लूँ और अभी पहनकर सभी दोस्तों को दिखा आऊँ। हकोबा फ़ैब्रिक होने की वजह से यह काफी रॉयल लुक दे रहा है। इसके हाथों पर कटवर्क काफी डीटेल में बनाया गया है। आगे की तरफ लगे बटन भी एक अच्छा और नया प्रयोग है।
गुलाबी रंग की इस ब्लाउज़ में बहुत सारी खासियत हैं। सबसे पहले तो इसमें लगी बेल्ट पर आपकी नज़र जा रही होगी जो पल्लू को ड्रेप करने के काम भी आएगा और आपको महारानी वाला लुक देने के काम भी आएगा। इस ब्लाउज़ पर सिल्वर रंग का प्रिंट है और हाथों पर पतली पतली सिल्वर स्ट्राइप्स बनी हुई हैं।
अब देखिये एक और निराला ब्लाउज़ डिज़ाइन। मरून कलर की इस ब्लाउज़ में सामने की तरफ घना प्रिंट है और स्लीव्स प्लेन हैं। इसके स्लीव्स के बॉर्डर पर गोल्डन रंग का चौड़ा बॉर्डर भी है। इसका चौकोर गला होने की वजह से आप जब गले में गोल्डन चेन डालेंगी तो बहुत ही ज़्यादा प्यारी लगेंगी।
गोल्डन कलर का यह ब्लाउज़ दुल्हनों के लिए एक आदर्श डिज़ाइन है। इसके चौकोर गले का बॉर्डर मोतियों से सजाया गया है और आस्तीनों का बॉर्डर मिरर वर्क और मोती से बना है। इसके पफ भी बाकी ब्लाउज़ कि तरफ नहीं है बल्कि प्लीटेड स्टाइल में बिल्कुल बेहतरीन तरीके से बनाए गए हैं।
इस ब्लाउज़ में नेट फ़ैब्रिक से पफ स्लीव्स बनाकर अलग प्रयोग किया गया है। नेट के नीचे से सिल्क का चौड़ा बॉर्डर दिया गया है। इस ब्लाउज़ में आगे का हिस्सा और स्लीव्स कांट्रास्ट कलर में दिए गए हैं। इसे आप चाहें तो साड़ी के अलावा लहंगे पर भी पहन सकती हैं। आपको इसे अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल करें।
रॉ सिल्क के इस येल्लो ब्लाउज़ में आपको बोट-नैक दिया गया है जिस वजह से यह सबको पसंद आ जाता है। इसके गले पर और आस्तीनों पर गोल्डन रंग की गोटा-पट्टी लगी है। हल्का सा बंधानी लुक देते हुए इसपर प्रिंट बनाया गया है। पीछे की तरफ इसे बैकलैस लुक दिया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
कड़कड़ाती सर्दियों का दौर शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है जिसमें हैवी…