पफ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन का दौर अब फिर से शुरू हो गया है। पफ स्लीव ब्लाउज़ में आस्तीन में ऊपर की ओर प्लीट्स बनाई जाती है जिससे आस्तीन का फुला हुआ आकार दिखाई देता है। और कई बार तो आपको पफ स्लीव में आस्तीन के नीचे की तरफ भी प्लीट्स देखने को मिलेगी। पफ स्लीव ब्लाउज़ चाहें शॉर्ट आस्तीन में बनवाए जाए या फिर लॉन्ग स्लीव में ये हमेशा ही खूबसूरत दिखाई देते है। खासकर ब्रॉड बॉर्डर वाली साड़ियों के संग पफ स्लीव वाले ब्लाउज़ बेहतरीन लूक देते हैं।
तो चलिए फिर आज देखते हैं पफ स्लीव ब्लाउज़ के कुछ शानदार डिज़ाइन। इन ब्लाउज़ डिज़ाइन को देखने के बाद आपका भी मन एक पफ स्लीव ब्लाउज़ बनवाने के लिए जरूर तैयार हो जाएगा।
1. Maggam Work Puff Sleeves Blouse
अपनी हेवी वर्क साड़ियों के लिए या फिर रेशमी साड़ियों के लिए पफ स्लीव का यह सबसे सुंदर डिज़ाइन है। इसमें आस्तीन पर आपको स्पेशल गोल्डन वर्क मिलेगा। सुनहरी बॉर्डर वाली साड़ियों के संग इस प्रकार के ब्लाउज़ डिज़ाइन स्टाइलिश दिखाई देते हैं।
2. Bandhani Print Puff Sleeves Blouse
पफ स्लीव स्टाइल ब्लाउज़ में शानदार बैक डिज़ाइन बनवाना हो तो आप इस डिज़ाइन को ट्राय करें। इसमें ब्लाउज़ की कारीगरी से मेल करते हुए सुनहरे रंग की लेस से पूरे ब्लाउज़ की नेकलाइन को सजाया गया है।
3. Collar Neck Puff Sleeves Blouse
कॉलर नेक और पफ स्लीव के संग वाला यह ब्लाउज़ आपकी किसी भी आम साड़ी को खास लूक देने की क्षमता रखता है। कॉलर स्टाइल यह ब्लाउज़ ऑफिस वियर के लिए एकदम पर्फेक्ट है।
4. Yellow Puff Sleeves Blouse
पीले रंग का यह पफ स्लीव ब्लाउज़ बाकी सभी डिज़ाइन से बिलकुल अलग है। इसकी आस्तीन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आस्तीन के नीचे सुंदर सी मोतियों की माला का प्रयोग हुआ है। आप चाहें तो अपनी साड़ी के रंग के अनुसार मोती लगवा सकती हैं।
5. Green Puff Sleeves Blouse
प्लेन फ़ैब्रिक से पफ स्लीव ब्लाउज़ बनवाना हो तो ये एक अच्छा डिज़ाइन है। सिम्पल ब्लाउज़ को फ़ेस्टिव लूक देने के लिए ब्लाउज़ की आस्तीन पर गोल्डन लेस लगवाई गई है। ये आपकी सिल्क और शिफॉन दोनों तरह की साड़ियों के संग पहना जा सकता है।
6. Full Length Puff Sleeves Blouse
दो रंगों के इस खूबसूरत कॉम्बिनेशन वाले ब्लाउज़ को आप अपनी सफ़ेद, लाल और पीले रंग की साड़ी के संग आराम से पहन सकती हैं । ये ब्लाउज़ आपको रेट्रो लूक देगा। विंटर वियर के लिए ये एकदम पर्फेक्ट डिज़ाइन है।
7. Red Puff Sleeves Blouse
अपनी सिम्पल सिल्क साड़ी को स्पेशल लूक देना हो तो एक ऐसा लाल रंग का पफ स्लीव ब्लाउज़ जरूर बनवा लीजिये। इसमें आस्तीन के बॉटम को बेहद ही खास कारीगरी से सजाया गया है। इस आस्तीन की लंबाई आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं।
8. Pink Puff Sleeves Blouse
अपनी रेशमी और खास कारीगरी वाली साड़ियों के संग आप इस तरह का पफ स्लीव डिज़ाइन ब्लाउज़ आराम से पहन सकती हैं। इस ब्लाउज़ की नेक लाइन और आस्तीन पर आपको खूबसूरत सुनहरी कारीगरी देखने को मिलेगी।
9. Printed Puff Sleeves Blouse
प्रिंटेड फ़ैब्रिक से डिज़ाइनर पफ स्लीव ब्लाउज़ बनवाना हो तो यह डिज़ाइन आप जरूर देखें। इसमें आस्तीन की लंबाई को शॉर्ट रखा गया है। ब्लाउज़ को बैकलेस लूक देने के लिए आपको ब्लाउज़ में पीछे की तरफ बड़ा सा कट दिखाई देगा।
10. Cold Shoulder Puff Sleeves Blouse
मॉडर्न ब्लाउज़ डिज़ाइन की शौकीन महिलाओं को ये ब्लाउज़ स्टाइल जरूर पसंद आएगा। इसमें कोल्ड शोल्डर स्लीव रख कर नीचे की ओर से आस्तीन को पफ लूक दिया गया है।
11. Green Puff Sleeves
स्पेशल साड़ी के लिए पफ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन की आवश्यकता है तो यह एक शानदार डिज़ाइन है। इसमें नेट फ़ैब्रिक का उपयोग कर पीछे की ओर बेहतरीन डिज़ाइन बनाया गया है। गोटा लेस लगी होने के कारण इसे फ़ैन्सी लूक मिल रहा है।
12. White Hakoba Puff Sleeves
ऑफिस वियर के लिए हो या फिर दैनिक उपयोग के लिए, या फिर अपनी सूती साड़ी के लिए बनवाना हो ये सफ़ेद रंग का पफ स्लीव ब्लाउज़ आपको हर जगह काम आएगा। इसमें ऊपर की ओर प्लीट्स बढ़वाकर आप इसके पफ को और ज्यादा चौड़ा भी करवा सकती हैं।
13. Puff Sleeves Silk Blouse
सिल्क साड़ियों के संग आपको अकसर ऐसे ब्लाउज़ मिलते हैं जिनका बॉर्डर डिज़ाइन चौड़ा होता है, और ऐसे ब्लाउज़ के लिए पफ स्लीव एक बेहतरीन स्टाइल है। इससे आपके आस्तीन का टॉप लूक निखर कर सामने आता है।
14. Black Puff Sleeves Blouse
एक बहू-उपयोगी पफ स्लीव ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो आपको यह काले रंग का पफ स्लीव ब्लाउज़ जरूर बनवा लेना चाहिए। आस्तीन पर लगी हुई सफ़ेद रंग की लेस इस ब्लाउज़ के लूक को और भी ज्यादा आकर्षक बना रही है।
15. Floral Puff Sleeves Blouse
फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज़ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपकी प्लेन और प्रिंटेड दोनों तरह की साड़ियों के संग पहने जा सकते है। इस स्टाइल का फ्लोरल ब्लाउज़ आपको मॉडर्न लूक प्रदान करेगा।
प्रातिक्रिया दे