पार्टी में जाने का मौका हम महिलाएं कभी अपने हाथ से नहीं जाने देती हैं। क्योंकि पार्टी में जाने के दो फायदे हैं, पहला आपका पार्टी में मनोरंजन हो जाता है और दूसरा पार्टी में जाने के लिए हमें पार्टी वियर साड़ियाँ मिल जाती है। आपके पास चाहें कितनी भी साड़ी हो, लेकिन मन में हमेशा एक और पार्टी वियर साड़ी लेने की इच्छा तो रहती ही है।
इसलिए हम आज दसबस की पाठिकों के लिए लेकर आए हैं पार्टी वियर साड़ियों का यह स्पेशल खजाना। इस कलेक्शन के हर एक डिज़ाइन को खास पार्टी के अवसर के अनुसार ही चुना गया है।
इस डिज़ाइनर साड़ी को कोई एक बार देख लें तो बस देखता ही रह जाए। काले रंग पर सुनहरी कढ़ाई और बॉर्डर वर्क, और इसे स्पेशल लूक देने के लिए भूरे रंग की एक्सट्रा बॉर्डर बेहद ही कमाल का काम कर रही है।
नींबू के रंग से मिलते जुलते रंग की इस सुंदर पीली साड़ी का साथ निभा रहा है यह हरे रंग का ब्लाउज़। जितनी सुंदर यह साड़ी उतना ही प्यारा इसका ब्लाउज़ भी है। आप पार्टी के अलावा इस साड़ी को त्यौहारों पर भी पहन सकती हैं।
क्या आपका भी मन कर रहा है कि इस बार पार्टी में कुछ अलग तरह की साड़ी पहनी जाए। तो लीजिए आपका हुक्म सर आँखों पर! देखिए ये सुंदर धोती स्टाइल साड़ी। जितनी सुंदर ये साड़ी है उतना ही आसान इसे पहनना है क्योंकि यह प्री स्टिच है।
ग्रीन रंग के इस शेड का जादू अब सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। अपने लूक में आकर्षण जोड़ने के लिए आप भी इस रंग की साड़ी का इस्तेमाल कीजिए। कानों में पहनी लंबे झुमके, और देखिए सब कैसे आपकी तारीफ़ों के पूल बांधना शुरू कर देंगे।
लाल रंग की आकर्षण से आखिर कौन बच पाया है। अगर आप भी पार्टी में सबकी नजरे सिर्फ अपनी ओर रखना चाहती हैं तो पहनी ये सुंदर सी लाल रंग की साड़ी। इस मनमोहक साड़ी को सुनहरे पत्तों से सजाया गया है। गले में एक रानी हार पहनकर आप स्वयं को किसी महारानी जैसा महसूस करवा सकती हैं।
पार्टी में जाना, आकर्षक दिखाई देना है, एक अच्छी साड़ी भी पहननी है लेकिन क्या करें साड़ी ध्नग से पहनना नहीं आता है। ऐसी परेशानी को हल करने के लिए ही इस प्री स्टिच साड़ी का जन्म हुआ है। इस सुंदर सी साड़ी को पहनने के लिए आपको मैगी बनाने से भी कम समय लगेगा।
हरे रंग की इस कट बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को देखने के बाद शायद ही आपको कोई और साड़ी पसंद आए। इसमें मोती से सुंदर काम किया गया है। मेचिंग ब्लाउज़ से इसकी सुंदरता दुगनी हो गई है। शाम की पार्टी के लिए ये साड़ी एक श्रेष्ठ विकल्प है।
कुछ साड़ियाँ ऐसी होती हैं जिन पर बेहद ही कम कारीगरी की जाती है लेकिन फिर भी वह सबसे ज्यादा सुंदर दिखाई देती है। हमारा यह अगला डिज़ाइन भी कुछ इस प्रकार का है। सुंदर गुलाबी रंग की इस साड़ी पर बूटी व्रोक और बॉर्डर पर मनमोहक फूल बनाए गए हैं।
इस काले रंग की सीक्वीन साड़ी को पहनने के बाद आप बला की खूबसूरत दिखने वाली है। बेल्ट स्टाइल में इसे पहना जाए तो यह साड़ी आपको आधुनिक लूक दे सकती है। साड़ी के अनुसार मेकअप कर आप कई गुना अधिक सुंदर दिखाई दे सकती हैं।
पर्पल रंग में बनी हुई इस साड़ी की शान को इसकी फ्लोरल बॉर्डर चार गुना कर रही है। पर्पल एक बेहद ही ब्राइट कलर है इसलिए इस साड़ी के लूक को संतुलित करने हेतु हल्के रंग का ब्लाउज़ दिया गया है।
अगर आप ब्राइट कलर को पहनकर बोर हो चुकी हैं और कुछ नया और हटकर आजमाना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन देखना चाहिए। इस साड़ी में आपको दो अलग तरह के रंगों का समन्वय देखने को मिलेगा। इसके संग ही कारीगरी वाला ब्लाउज़ इस साड़ी की शान को दुगना कर रहा है।
सिल्क की इस डिज़ाइनर साड़ी को पहनने के बाद आपको खुद ही अपने आत्मविश्वास में फर्क दिखाई देगा। खूबसूरत और युनीक डिज़ाइन के संगम वाली इस साड़ी के संग आपको एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी मिलने वाला है।
मरून रंग की साड़ी पर गोल्डन रंग की लेस से की हुई कारीगरी अत्यंत मनमोहक है। लेस लगी हुई होने के कारण इस साड़ी का वजन भी काफी हल्का है। डिज़ाइन ब्लाउज़ इस साड़ी के लूक में चार चाँद लगा रहा है।
ट्रेडीशनल साड़ियों की बात ही निराली होती है। अगर आप ये सोचती हैं कि आप ट्रेडीशनल साड़ी पहन कर पार्टी में मॉडर्न लूक नहीं अपना सकती तो जरा इस साड़ी को देखिए। कैसे बेल्ट अंदाज में पहन कर इस पारंपरिक साड़ी को मॉडर्न लूक मिल रहा है।
पिच जैसे प्यारे रंग के संग लाल गहरे रंग को मिलाकर इस हाफ साड़ी को डिज़ाइन किया गया है। इसके दोनों तरफ आपको बेहद ही सुंदर कारीगरी वाली नेट की बॉर्डर दिखाइ देगी। और इसी कारीगरी से मेल करते हुए ब्लाउज़ से इस साड़ी को डिज़ाइनर लूक मिल रहा है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…