Fashion & Lifestyle

गर्मी के मौसम के लिए हल्के रंग की साड़ियों के आकर्षक नए डिजाइन

गर्मियों के उमस भरे दिन शुरू हो गए हैं। ऐसे में हर कोई यही चाहता है कि वह हल्के रंगों के परिधान पहनें। लेकिन कई बार गर्मियों में आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना पड़ जाए तो आपके लिए यह मुश्किल हो जाता है कि आप कैसी साड़ी पहन कर जाएं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपकी इस परेशानी को सुलझा देंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन हल्के रंग की साड़ियां जिन्हें आप गर्मी के मौसम में पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

1. Chiffon Light Blue Saree

शिफॉन फैब्रिक की लाइट ब्लू साड़ी एलिगेंट होने के साथ-साथ पहनने में आरामदायक है। इसके पल्लू पर लगी हुई सिल्वर कलर की लेस इसे और भी अट्रैक्टिव बनाती है। यह प्लेन शिफॉन फैब्रिक से बनी साड़ी है इसलिए आप इसे प्रिंटेड या सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

2. Organza Silk Saree

ऑर्गेनजा सिल्क फैब्रिक से बनी यह साड़ी काफी आधुनिक और खूबसूरत है। इसके ऊपर पिंक कलर की रोज फ्लावर हैंड पेंटिंग है। पल्लू के ऊपर भी बहुत सारे गुलाब के फूलों का प्रिंट है जो देखने में इसे ट्रेंडी बनाते हैं। गर्मी के मौसम में यह साड़ी पहनने में आरामदायक और देखने में काफी स्टाइलिश है।

Available On- https://www.aachho.com

3. Sea Green Sare

सी ग्रीन कलर की यह जॉर्जेट फैब्रिक से बनी साड़ी बेहद स्टाइलिश और यूनीक है। इसके ऊपर वाइट कलर के धागों से चिकनकारी की कारीगरी की गई है। साड़ी के पल्लू पर वाइट कलर की लेस से डिटेलिंग की गई है। गर्मियों में अगर आपके घर में या दोस्तों के घर कोई फंक्शन है तो इस साड़ी को पहनकर आप महफिल में छा सकती हैं।

4. Green And Pink Saree

ग्रीन और पिंक कलर के कॉन्बिनेशन वाली यह साड़ी बेहद आधुनिक और सुंदर है। इस साड़ी का प्रिंट काफी खूबसूरत है एवं इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए इस पर एंब्रॉयडरी की गई है। साड़ी के पल्लू पर लगे हुए टसल इसे बहुत आकर्षक बना रहे हैं। इसके साथ ही पिंक कलर का ब्लाउज है जिसकी स्लीव्स पर सुंदर सी कारीगरी है। यह कंट्रास्ट साड़ी गर्मियों में किसी स्पेशल मौके पर पहनने के लिए आपके पास होनी चाहिए।

5. Baby Pink Georgette Saree

बेबी पिंक कलर की यह जॉर्जेट फैब्रिक से बनी साड़ी भी काफी निराली है। साड़ी के ऊपर जरी, स्टोन और बीड्स से कारीगरी की गई है। साड़ी के चारों तरफ और पल्लू पर भी आकर्षक एंब्रॉयडरी है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज दिया गया है। यह साड़ी शादी, बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पर पहनने के लिए परफेक्ट है।

6. Printed Saree

ऑर्गेनजा सिल्क फैब्रिक से बनी यह प्रिंटेड साड़ी काफी स्मार्ट लुक वाली है। साड़ी का फ्लोरल डिजाइन इसे काफी यूनिक बनाता है। इसके साथ ही ग्रीन कलर का ब्लाउज है। इस साड़ी को आप मेहंदी या फिर हल्दी की रसम के दौरान भी पहन सकती हैं।

7. Light Green Saree In Linen

लाइट ग्रीन कलर की यह साड़ी लिनन फैब्रिक से बनी है। इसका कलर आंखों को काफी ठंडक पहुंचाने वाला है और गर्मियों में पहनने के लिए यह बहुत उत्तम है। साड़ी के ऊपर जरी वर्क है जो इसे और भी ज्यादा ट्रेंडी बनाता है। इसके साथ ही मैचिंग कलर का ब्लाउज है। यह साड़ी दिन के समय होने वाले फंक्शन में पहनी जा सकती है।

8. Peach Embroidered Saree In Organza Fabric

ऑर्गेनजा फैब्रिक से बनी यह पीच कलर की साड़ी बहुत सुंदरता से डिजाइन की गई है। इसके ऊपर रेशम और मोती की कढ़ाई है जो इसे बहुत शानदार बनाती है। इसके साथ ही मैचिंग ब्लाउज है जो इसकी लुक को कंप्लीट करता है। यह साड़ी काफी लाइटवेट है और इस वजह से गर्मियों के मौसम में आप इसे किसी भी फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।

9. Green Chikankari Work Saree

ग्रीन कलर की यह चिकनकारी वर्क वाली साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक से बनी हुई है। साड़ी के ऊपर वाइट कलर से चिकनकारी कढ़ाई की गई है जो इसे काफी आकर्षक लुक दे रही है। ग्रीन और वाइट कलर का कॉन्बिनेशन साड़ी की सुंदरता को दोगुना कर रहा है। गर्मियों में यह आरामदायक साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए।

10. Animal Beige Half Saree

बेज ब्लैक एंड येलो कलर की यह साड़ी आधुनिक और स्टाइलिश है। कॉटन फैब्रिक से बनी इस साड़ी के ऊपर एनिमल प्रिंट किया गया है। साड़ी के ऊपर ब्लैक कलर से चिल्पी बर्ड्स बने हुए हैं जो इसे एलिगेंट लुक दे रहे हैं।

11. Lavender Saree

साटन ऑर्गेनजा बेस वाली यह लैवेंडर साड़ी बहुत शानदार है। साड़ी के चारों तरफ और पल्लू पर सीक्वेंस कारीगरी की गई है। इसे और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ बेहद सुंदर एंब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज है। गर्मियों में अगर आपके घर में कोई फंक्शन है तो आपको इस प्रकार की साड़ी अपने लिए लेनी चाहिए।

12. Kalmkari Painted Saree

यह कलमकारी पेंटिंग साड़ी क्रेप फैब्रिक से बनी हुई है। साड़ी के पल्लू पर रेड जरी बॉर्डर है जो इसे काफी आधुनिक बनाता है। इसके पल्लू पर जो प्रिंट है उसकी वजह से यह साड़ी दूसरी साड़ियों से हटकर लगती है। इस प्रकार की साड़ी को आप किसी भी उत्सव या पार्टी के दौरान पहन सकती हैं।

13. Corn Yellow Saree

कॉर्न येलो कलर की इस साड़ी की बात भी काफी निराली है। भीषण गर्मी में यह साड़ी आंखों को ठंडक पहुंचाने वाली है। यह साड़ी पहनने में भी बहुत आरामदायक है क्योंकि यह लिनन सिल्क फैब्रिक से बनी है। साड़ी के पल्लू पर बनाया गया डिजाइन इसे काफी आकर्षक बनाता है। इस प्रकार की साड़ी को आप हर दिन ऑफिस पहन कर जा सकती हैं।

14. Satin Saree With Net Embroidered Border Saree

साटन फैब्रिक से बनी हुई यह बेबी पिंक कलर की साड़ी भी कमाल की है। इसे सबसे स्टाइलिश बनाता है इसका नेट एंब्रायडरी वाला बॉर्डर।‌ यह साड़ी गर्मी के उमस भरे दिनों में पहनने के लिए बहुत अच्छी है क्योंकि यह लाइटवेट होने के साथ-साथ बहुत हल्के रंग की है। इस प्रकार की साड़ी को आप दैनिक कामों में बाहर आते जाते समय पहन सकती हैं।

15. Zari Work Light Green Saree

गर्मियों में अगर आप किसी फंक्शन में पहनने के लिए कोई अच्छी सी साड़ी ढूंढ रही हैं तो आप इस जरी वर्क वाली लाइट ग्रीन साड़ी को नजरअंदाज नहीं कर सकतीं। सिल्क फैब्रिक से तैयार की गई यह साड़ी आपके लुक को काफी स्मार्ट बना सकती है। साड़ी के चारों तरफ पिंक कलर का बॉर्डर है जो इसे और भी ट्रेंडी बनाता है‌।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago