गर्मियों के उमस भरे दिन शुरू हो गए हैं। ऐसे में हर कोई यही चाहता है कि वह हल्के रंगों के परिधान पहनें। लेकिन कई बार गर्मियों में आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना पड़ जाए तो आपके लिए यह मुश्किल हो जाता है कि आप कैसी साड़ी पहन कर जाएं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपकी इस परेशानी को सुलझा देंगे।
आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन हल्के रंग की साड़ियां जिन्हें आप गर्मी के मौसम में पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
शिफॉन फैब्रिक की लाइट ब्लू साड़ी एलिगेंट होने के साथ-साथ पहनने में आरामदायक है। इसके पल्लू पर लगी हुई सिल्वर कलर की लेस इसे और भी अट्रैक्टिव बनाती है। यह प्लेन शिफॉन फैब्रिक से बनी साड़ी है इसलिए आप इसे प्रिंटेड या सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
ऑर्गेनजा सिल्क फैब्रिक से बनी यह साड़ी काफी आधुनिक और खूबसूरत है। इसके ऊपर पिंक कलर की रोज फ्लावर हैंड पेंटिंग है। पल्लू के ऊपर भी बहुत सारे गुलाब के फूलों का प्रिंट है जो देखने में इसे ट्रेंडी बनाते हैं। गर्मी के मौसम में यह साड़ी पहनने में आरामदायक और देखने में काफी स्टाइलिश है।
सी ग्रीन कलर की यह जॉर्जेट फैब्रिक से बनी साड़ी बेहद स्टाइलिश और यूनीक है। इसके ऊपर वाइट कलर के धागों से चिकनकारी की कारीगरी की गई है। साड़ी के पल्लू पर वाइट कलर की लेस से डिटेलिंग की गई है। गर्मियों में अगर आपके घर में या दोस्तों के घर कोई फंक्शन है तो इस साड़ी को पहनकर आप महफिल में छा सकती हैं।
ग्रीन और पिंक कलर के कॉन्बिनेशन वाली यह साड़ी बेहद आधुनिक और सुंदर है। इस साड़ी का प्रिंट काफी खूबसूरत है एवं इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए इस पर एंब्रॉयडरी की गई है। साड़ी के पल्लू पर लगे हुए टसल इसे बहुत आकर्षक बना रहे हैं। इसके साथ ही पिंक कलर का ब्लाउज है जिसकी स्लीव्स पर सुंदर सी कारीगरी है। यह कंट्रास्ट साड़ी गर्मियों में किसी स्पेशल मौके पर पहनने के लिए आपके पास होनी चाहिए।
बेबी पिंक कलर की यह जॉर्जेट फैब्रिक से बनी साड़ी भी काफी निराली है। साड़ी के ऊपर जरी, स्टोन और बीड्स से कारीगरी की गई है। साड़ी के चारों तरफ और पल्लू पर भी आकर्षक एंब्रॉयडरी है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज दिया गया है। यह साड़ी शादी, बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पर पहनने के लिए परफेक्ट है।
ऑर्गेनजा सिल्क फैब्रिक से बनी यह प्रिंटेड साड़ी काफी स्मार्ट लुक वाली है। साड़ी का फ्लोरल डिजाइन इसे काफी यूनिक बनाता है। इसके साथ ही ग्रीन कलर का ब्लाउज है। इस साड़ी को आप मेहंदी या फिर हल्दी की रसम के दौरान भी पहन सकती हैं।
लाइट ग्रीन कलर की यह साड़ी लिनन फैब्रिक से बनी है। इसका कलर आंखों को काफी ठंडक पहुंचाने वाला है और गर्मियों में पहनने के लिए यह बहुत उत्तम है। साड़ी के ऊपर जरी वर्क है जो इसे और भी ज्यादा ट्रेंडी बनाता है। इसके साथ ही मैचिंग कलर का ब्लाउज है। यह साड़ी दिन के समय होने वाले फंक्शन में पहनी जा सकती है।
ऑर्गेनजा फैब्रिक से बनी यह पीच कलर की साड़ी बहुत सुंदरता से डिजाइन की गई है। इसके ऊपर रेशम और मोती की कढ़ाई है जो इसे बहुत शानदार बनाती है। इसके साथ ही मैचिंग ब्लाउज है जो इसकी लुक को कंप्लीट करता है। यह साड़ी काफी लाइटवेट है और इस वजह से गर्मियों के मौसम में आप इसे किसी भी फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।
ग्रीन कलर की यह चिकनकारी वर्क वाली साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक से बनी हुई है। साड़ी के ऊपर वाइट कलर से चिकनकारी कढ़ाई की गई है जो इसे काफी आकर्षक लुक दे रही है। ग्रीन और वाइट कलर का कॉन्बिनेशन साड़ी की सुंदरता को दोगुना कर रहा है। गर्मियों में यह आरामदायक साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए।
बेज ब्लैक एंड येलो कलर की यह साड़ी आधुनिक और स्टाइलिश है। कॉटन फैब्रिक से बनी इस साड़ी के ऊपर एनिमल प्रिंट किया गया है। साड़ी के ऊपर ब्लैक कलर से चिल्पी बर्ड्स बने हुए हैं जो इसे एलिगेंट लुक दे रहे हैं।
साटन ऑर्गेनजा बेस वाली यह लैवेंडर साड़ी बहुत शानदार है। साड़ी के चारों तरफ और पल्लू पर सीक्वेंस कारीगरी की गई है। इसे और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ बेहद सुंदर एंब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज है। गर्मियों में अगर आपके घर में कोई फंक्शन है तो आपको इस प्रकार की साड़ी अपने लिए लेनी चाहिए।
यह कलमकारी पेंटिंग साड़ी क्रेप फैब्रिक से बनी हुई है। साड़ी के पल्लू पर रेड जरी बॉर्डर है जो इसे काफी आधुनिक बनाता है। इसके पल्लू पर जो प्रिंट है उसकी वजह से यह साड़ी दूसरी साड़ियों से हटकर लगती है। इस प्रकार की साड़ी को आप किसी भी उत्सव या पार्टी के दौरान पहन सकती हैं।
कॉर्न येलो कलर की इस साड़ी की बात भी काफी निराली है। भीषण गर्मी में यह साड़ी आंखों को ठंडक पहुंचाने वाली है। यह साड़ी पहनने में भी बहुत आरामदायक है क्योंकि यह लिनन सिल्क फैब्रिक से बनी है। साड़ी के पल्लू पर बनाया गया डिजाइन इसे काफी आकर्षक बनाता है। इस प्रकार की साड़ी को आप हर दिन ऑफिस पहन कर जा सकती हैं।
साटन फैब्रिक से बनी हुई यह बेबी पिंक कलर की साड़ी भी कमाल की है। इसे सबसे स्टाइलिश बनाता है इसका नेट एंब्रायडरी वाला बॉर्डर। यह साड़ी गर्मी के उमस भरे दिनों में पहनने के लिए बहुत अच्छी है क्योंकि यह लाइटवेट होने के साथ-साथ बहुत हल्के रंग की है। इस प्रकार की साड़ी को आप दैनिक कामों में बाहर आते जाते समय पहन सकती हैं।
गर्मियों में अगर आप किसी फंक्शन में पहनने के लिए कोई अच्छी सी साड़ी ढूंढ रही हैं तो आप इस जरी वर्क वाली लाइट ग्रीन साड़ी को नजरअंदाज नहीं कर सकतीं। सिल्क फैब्रिक से तैयार की गई यह साड़ी आपके लुक को काफी स्मार्ट बना सकती है। साड़ी के चारों तरफ पिंक कलर का बॉर्डर है जो इसे और भी ट्रेंडी बनाता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…