विववहित महिलाएं रोजाना ही अपने हाथों को चूड़ियों से सजाएँ रखती हैं। कोई काँच की चूड़ियाँ पहनना पसंद करता है तो कोइ मेटल की। लेकिन अधिकतर महिलाएं डेली वियर के लिए भी सोने की चूड़ियों को पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि इन चूड़ी की न तो चमक कम होती हैं न इनके टूटने का डर होता है। और तो और यह हाथों में सुंदर भी दिखाई देती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं डेली वियर के लिए सोने की चूड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन।
इस सेट में आपको चार सुंदर सोने की चूड़ियाँ दिखाई देंगे। इसमें बीच में पट्टियों का डिज़ाइन बनाया गया है तो कहीं सोने के ऊपर सुंदर कारीगरी की हुई है। आप चाहें तो इन चूड़ियों को काँच की चूड़ियों के संग भी पहन सकती हैं।
स्पाइरल डिज़ाइन में बनी हुई इस चूड़ियों को देखने के बाद आपको किसी भी और चूड़ी को देखने का मन ही नहीं करेगा। पूरी चूड़ियों पर एक जैसा डिज़ाइन बना हुआ है। एक तरफ सिम्पल गोल्ड और एक डिज़ाइन इस तरीके से पूरी चूड़ी को बनाया गया है।
इन लाइट वेट गोल्ड चूड़ियों पर बेहद ही बारीकी से कारीगरी की हुई है। चूड़ी के बीचों-बीच चौकर आकर में आपको सिम्पल गोल्ड दिखाई देगा, जो चूड़ी के डिज़ाइन को बेहद ही खास बना रहा है। आप चाहें तो चार के जगह दो चूड़ी भी पहन सकती हैं।
अगर आप लाइट वेट में स्टाइलिश चूड़ियाँ पहनना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। क्योंकि इस चूड़ी में आपको एक के बदले 3 अलग तरह की डिज़ाइन देखने को मिलेगी। इन चूड़ियों को बीच-बीच में पत्ती के आकार का डिज़ाइन इन चूड़ियों को और भी मनमोहक बना रहा है।
प्लेन चूड़ियों पर डायमंड के आकर में कारीगरी की हुई है। इस चूड़ियों को आप दिन भर आराम से पहन सकती हैं। हल्के वजन में उपलब्ध ये चूड़ियाँ साड़ी और सूट दोनों तरह के आउटफिट के संग पहनी जा सकती हैं।
छोटे-छोटे त्रिभुज से बनाई गई इन चूड़ियों के ठीक बीचों-बीच पत्ती का डिज़ाइन बना हुआ है। यह चूड़ियाँ दिखने में भले ही चौड़ी दिखाई दे रही हो लेकिन वजन में बेहद ही हल्की है। त्रिभुज के बीचों-बीच गोल आकर में बनी हुई आकृति इसके डिज़ाइन को और भी सुंदर बना रही है।
सोने पर हाथ कारीगरी द्वारा बनाई हुई डिज़ाइन बेहद ही सुंदर दिखाई देती है। और हाथकारीगरी का सबसे सुंदर नमूना है ये सोने की चार चूड़ियाँ। प्लेन गोल्ड पर उकेरी हुई इस सुंदर कलकारी को हाथ कारीगरों की मेहनत द्वारा ही तैयार किया गया है।
पत्ती का आकार डिज़ाइन के रूप में तो आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन पत्ती की डिज़ाइन की ऐसी चूड़ियाँ शायद ही आपने कभी देखी होगी। पत्तियों के अलावा चूड़ियों के बीच में फूल का आकार भी बना हुआ है।
पत्ती का आकार डिज़ाइन के रूप में तो आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन पत्ती की डिज़ाइन की ऐसी चूड़ियाँ शायद ही आपने कभी देखी होगी। पत्तियों के अलावा चूड़ियों के बीच में फूल का आकार भी बना हुआ है।
मीनाकारी की हुई इन चूड़ियों का डिज़ाइन सबसे अलग है। प्लेन आकर न होते हुए इस चूड़ी को विभिन्न आकार की आकृतियों से जोड़कर बनाया गया है। लाल और हरे रंग में बने होने के कारण इन चूड़ियों को लाल साड़ी के संग भी पहना जा सकता है।
इस सेट में आपको न केवल डेली वियर बल्कि पार्टी वियर चूड़ियाँ भी मिलेंगी। तो रोजाना पहनने के लिए आप लाइट वेट चूड़ियों का इस्तेमाल करें और पार्टी में पहनने के लिए आप ब्रॉड बैंगल का प्रयोग करें।
ये चूड़ियाँ भले ही ब्रॉड शेप में दिखाई देती हो लेकिन इनका वजन बेहद ही हल्का है। अगर आप अपने हाथ में एक चूड़ी को पहना लेंगी तो ऐसा लगाएगा मानों आपने एक साथ तीन चूड़ियाँ पहनी हुई है।
इस सुंदर सी चूड़ी में आपको न सिर्फ सोने की शानदार कारीगरी बल्कि कुन्दन का मनमोहक रूप भी देखने को मिलेगा। चूड़ी के बीच में बने हुए फ्लोरल डिज़ाइन इस चूड़ी के आकर्षण को दो गुना कर रहा है।
छपाई की तकनीक से तैयार हुई ये चूड़ियाँ एकदम लाजवाब है। इस सेट में आपको ब्रॉड और लाइट वेट दोनों तरह की चूड़ियाँ देखने को मिल जाएंगी। इस तरह की चूड़ियाँ हर तरह के भारतीय परिधान के संग पहनी जा सकती हैं।
सिम्पल लेकिन स्टाइलिश, इन सोने की चूड़ियों को देखने के बाद आपके मन में भी केवल यही दो ख्याल आने वाले हैं। चूड़ी के बीच में बना हुआ डिज़ाइन ऐसा लगा रहा है मानों जैसे सोने के मोती को लगा दिया गया हो।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…