दीपावली और उपहारों का एक खास रिश्ता है | उपहार दीयों के इस त्यौहार को और भी रंगीन बना देते हैं |
उपहार अपने करीबी लोगों को स्नेह जताने या नये रिश्ते बनाने के लिए एक शानदार माध्यम हैं | दीपावली पर किस तरह के उपहार दिए जायें यह जानने की उत्सुकता सभी को रहती है | आप इस दीपावाली पर कई तरह के उपहार अपने दोस्तों और सगे-सम्बन्धियों को दे सकते हैं | अगर आप बॉस हैं तो दीपावली के अवसर पर आपको अपने ऑफिस के कर्मचारियों को भी उपहार देना चाहिए | ऐसा करने से आपके कर्मचारी खुश होंगे और ज्यादा लगन के साथ काम करेंगे | आगे कुछ ऐसे लुभावने उपहारों के बारे में बताया गया है जो आप अपने सगे-सम्बन्धियों और दोस्तों के लिए खरीद सकते हैं |
- आजकल मार्केट में गिफ्ट के तौर पर ड्राई फ्रूट्स के पैकेटों का बहुत चलन है | इसके अलावा अच्छी क्वालिटी के मेवे वाले चॉकलेट और डार्क चॉकलेट भी आते हैं जो पड़ोसियों को मुंह मीठा कराने और गिफ्ट के तौर पर देने का सबसे आसान विकल्प हैं | अगर आपको इस बात का अफ़सोस है कि पड़ोसियों को गिफ्ट देने के चक्कर में आपकी जेब ढ़ीली हो जायेगी तो घबड़ाईए मत | अगर आप अपने किसी पड़ोसी को गिफ्ट देते हैं और अगर आपका पड़ोसी सभ्य है तो इस बात की पूरी संभावना बनती है कि वो आपको कोई न कोई रिटर्न गिफ्ट जरूर देगा | इस तरह से आप गिफ्ट खरीदने के लिए जो खर्च करेंगे, उससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन आपके पड़ोसी के साथ आपके संबंध बेहतर जरूर हो जायेंगे |
- दीपावली पर दीये तो सभी घरों में जलते हैं पर आजकल के ज़माने में इलेक्ट्रिक लाइटों का फैशन है | अगर आप अपनी पसंद से कलाकृतियों वाले या मार्केट में आने वाले रंग-बिरंगे दीयों और मोमबत्तियों का सेट बनाकर गिफ्ट दें तो इस त्यौहार की रौशनी में और जगमगाहट आ जाएगी | आप अपने खास सम्बन्धियों को अपनी बजट के अनुसार चांदी के दीये भी दे सकते हैं | दीये इस त्यौहार की पारम्परिकता को वापस से खुशनुमा बना देंगे |
- दीपावली पर गणेश और लक्ष्मी की पूजा की जाती है जिसे घर में खुशहाली और शुभ-लाभ का मार्ग माना जाता है | आप एक आकर्षक गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति और मिठाईयों का डब्बा पूजा की सामग्री के तौर पर भेंट कर सकते हैं |
- दीपावाली पर सफाई और सजावट खास तौर से की जाती है, सजावटी सामान जैसे जड़ी का काम किए हुए ॐ या शुभ-लाभ वाली पट्टियाँ, मोती-शंख या छोटे कलश के डिजाईन की लटकाने वाली लड़ियाँ आदि गिफ्ट देने का आसान विकल्प हैं | ऐसे उपहारों से आपकी कला के प्रति रूचि का भी पता चलता है और आपका पड़ोसी आपसे प्रभावित होता है |
- कपड़े गिफ्ट में देना सबसे पुराने चलनों में से एक है | दीपावली के शुभ अवसर पर आप अपने परिवार के सदस्यों, बेहद खास दोस्तों, या निकट संबंधियों को फैंसी कपड़े उपहार के रूप में दे सकते हैं | कपड़े उपहार में देने के लिए खरीदते समय जिस रिश्तेदार या दोस्त के लिए कपड़े ले रहे हैं, उसकी पसंद-नापसंद, कद-काठी, और उम्र को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट के लिए कपड़ों का चयन करें |
इस तरह से दीपावली के अवसर पर लुभावने उपहार देकर आप अपने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों, कर्मचारियों, और दोस्तों, सभी को खुश करके उनके साथ अपने संबध मधुर बना सकते हैं |
प्रातिक्रिया दे