फ़ैन्सी साड़ियाँ आपके पास जितनी हो उतनी कम पड़ती है। क्योंकि यह साड़ियाँ बहू-उपयोगी होती है। शादी की धूम-धाम हो या फिर किसी की बर्थड़े पार्टी , या फिर कोई त्यौहार, आपके इन सभी कामों के लिए फ़ैन्सी साड़ी पर्फेक्ट रहती है। इसलिए हम महिलाएं हमेशा अपनी अलमारी में ढेर सारी साड़ियाँ होती है।
तो चलिए फिर आज हम आपको फ़ैन्सी साड़ियों का एक ऐसा संग्रह दिखाएंगे, जो आपको आपके हर प्रोग्राम के लिए काम आएगी। हर एक साड़ी में आपको विभिन्न डिज़ाइन देखने को मिलेंगे।
लाल रंग तो वैसे भी आकर्षण के लिए ही जाना जाता है। किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना हो तो आपको लाल रंग का चुनाव करना चाहिए। इस लाल रंग की साड़ी में बॉर्डर वर्क किया हुआ है। और इसी बॉर्डर वर्क से मेल करता हुआ डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी दिया गया है।
खूबसूरत गुलाबी रंग में प्रस्तुत है यह गोल्डन प्रिंट साड़ी। प्रकृति की सुंदरता से प्रेरित बने हुए इस प्रिंट ने इस साड़ी को नया लूक दिया है। इस साड़ी के संग आपको मैचिंग ब्लाउज़ भी मिलेगा।
इस समय सबसे ज्यादा सीक्विन वर्क की साड़ियों को पसंद किया जा रहा है। हाल ही में इस प्रकार की साड़ी शहनाज गिल ने बिग बॉस के फ़िनाले एपिसोड में पहनी थी। अगर आप भी यह लेटैस्ट और ट्रेंडिंग साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपके लिए ये डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट है।
माधुरी दीक्षित द्वारा पहनी गई यह काले रंग की साड़ी बेहद ही कमाल है। नेट के फबीर्क द्वारा इसपर बॉर्डर वर्क किया गया है। इसके संग ही आपको डिज़ाइनर काले रंग का ब्लाउज़ मिलेगा जो सिर्फ इस साड़ी के संग नहीं बल्कि आपकी दूसरी साड़ी के संग भी पहना जा सकता है।
दो खूबसूरत रंग अगर एक ही साड़ी में मिल जाए तो उस साड़ी की शान अपने आप दुगनी हो जाती है। यहाँ आपको सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर ही मिलने वाला है। साड़ी की खूबसूरत फ्लोरल बॉर्डर से मेल करता हुआ यह ब्लाउज़ बहुत ही खूबसूरत है।
जैसे फूलों की बहार आने की बाद गार्डन खूबसूरत दिखाई देता है वैसे ही फूलों की बहार आपको इस साड़ी पर दिखाई देगी, जिससे आपका रूप और भी ज्यादा आकर्षक हो जाएगा। साड़ी की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसके किनारों पर आपको स्टोन वर्क दिखाई देगा।
लाल रंग की इस बेहद ही खूबसूरत साड़ी को पहन आप जब भी बाहर जाएंगी तारीफ ही पाएँगी। पूरी साड़ी पर आपको एक जैसी कारीगरी और आकर्षक गोल्डन बॉर्डर देखने को मिलेगी। कांट्रास्ट रंग के गोल्डन ब्लाउज़ ने इसकी शान को दुगना कर दिया है।
फेमस डिज़ाइनर जयंती रेडी द्वारा इस साड़ी को डिज़ाइन किया गया है। ब्लू रंग का यह शेड मनमोहक दिखाई देता है। इस साड़ी की बॉर्डर और ब्लाउज़ पर आपको सिल्वर रंग की कारीगरी देखने को मिलेगी। वी नेक ब्लाउज़ होने के कारण ये और भी ज्यादा सुंदर दिखाई दे रहा है।
हरे रंग का यह शेड इस वक़्त का सबसे पसंदीदा रंग है। नेट फ़ैब्रिक पर सुंदर कारीगरी आपके लूक में चार चाँद लगा देगी। सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि इसका ब्लाउज़ भी बहुत ही बारीकी से डिज़ाइन किया हुआ है।
पीले रंग की यह ओर्गेंजा साड़ी जितनी खूबसूरत है उतनी ही ज्यादा हल्के वजन की भी है। मतलब अगर आप इस साड़ी को दिन भर आराम से पहन सकती हैं। फ़ैन्सी साड़ियों को संभालने में जो मुसीबत का सामना करना पड़ता है वह इस साड़ी के संग आपको नहीं करना पड़ेगा।
इस साड़ी को रफल स्टाइल में डिज़ाइन किया गया है। डिज़ाइनर लूक देने के लिए साड़ी पर किसी प्रकार की कारीगरी नहीं की गई है, लेकिन इसके ब्लाउज़ को बहुत ही आकर्षक बनाया गया है। सिल्वर रंग के कारीगरी वाले ब्लाउज़ के संग डायमंड ज्वेलरी खूब जँचेगी।
अगर आप लाल, पीला और हरा रंग पहन कर बोर हो चुकी हैं तो यह ग्रे रंग की साड़ी को ट्राय कर लीजिए। फ्लोराल कट वर्क बॉर्डर इस साड़ी को शानदार गेटअप दे रही है। इसके ब्लाउज़ की नेकलाइन पर आकर्षक डिज़ाइन बनाया है। जिसके कारण आपको गले में किसी भी प्रकार की ज्व्लेरी नहीं पहननी पड़ेगी।
हरे और लाल रंग का संगम तो हमेशा से ही जबरदस्त लगता रहा है लेकिन जब साड़ी पर ऐसी कारीगरी की गई हो तो यह साड़ी के लूक को और भी बढ़ा देती है । बार्डर वर्क और एक साड़ी पर की हुई इसकी मनमोहक कारीगरी ट्रेडीशनल लूक के लिए एकदम पर्फेक्ट है।
ब्लू रंग की इस साड़ी पर लाजवाब डिज़ाइन बनाया गया है। गोल्डन वर्क आपको साड़ी के सिर्फ एक ओर नहीं बल्कि दोनों ओर दिखाई देगा। यह साड़ी ओपन पल्लू स्टाइल में बेहद ही शानदार लूक देगी।
हरे रंग का यह शेड बेहद ही प्यारा है। डबल बॉर्डर वर्क वाली यह साड़ी पार्टी के लिए एकदम पर्फेक्ट विकल्प है। इसके ब्लाउज़ की नेकलाइन और आस्तीन पर भी आपको लेस वर्क दिखाई देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…