गले में किसी भी डिजाइन के चेन के साथ पहने जाने वाली पेंडेंट उसकी खूबसूरती में काफी बड़ा रोल प्ले करती है। तो वहीं पेंडेंट के साथ मैचिंग इयररिंग्स आपकी ज्वेलरी को कंप्लीट लुक देने का काम करता है। इसलिए आज हम आपके लिए सोने के 15 आकर्षक पेंडेंट लेकर आए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे। इस गोल्ड पेंडेंट को आप रोजाना पहनने के लिए भी प्रयोग कर सकती हैं। वहीं कुछ डिज़ाइन ऐसे भी है जो डेली और पार्टी दोनों तरह के मौकों पर काम आएंगे।
सोने के इस पेंडेंट को कई तरह के डिजाइन से कंप्लीट किया गया है। मोती के शेप में बने गोल्ड के डिजाइन इसे काफी हैवी लुक दे रहे हैं। इसके साथ सेम डिजाइन में बना हुआ मैचिंग इयररिंग्स भी है, जो आपके ज्वेलरी सेट को परफेक्ट बनाने का काम करेगा।
अंबि के शेप में बना सोने का ये पेंडेंट दिखने में काफी भारी लगता है। इसका जाल डिजाइन इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र है। बीच में तिरछे लाइन में दो तरह के डिजाइन बनाए गए हैं। जो इसे काफी यूनिक बना रहा है। इसे पूरी तरह से परफेक्ट बनाने के लिए किनारे पर जो डिजाइन बना हुआ है, वो इसके लुक को कंप्लीट करने का काम कर रहा है। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स आपको काफी सोबर लुक देने का काम करेंगे।
2.08 ग्राम गोल्ड से बना ये पेंडेंट हर महिला के लिए एकदम परफेक्ट है। खासकर जो महिलाएं अपने स्टाइल पर ज्यादा फोकस करती हैं, उन्हें तो ये जरूर पसंद आएगा। घुमावदार पत्तों के डिजाइन में बना ये पेंडेंट काफी प्यारा लगता है। इस पेंडेंट की खासियत ये है कि इसे आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
सुंदर और आकर्षक स्वर्णिम फूल आपके गले में देखकर किसी की भी नजर आपके ओर ठहर जाएगी। इस पेंडेंट के लटकन को बेहद ही आकर्षक तरीके से बनाया गया है। साड़ी के अलावा यह पेंडेंट सूट के संग भी जबर्दस्त दिखाई देगा।
हार्ट के शेप में बना ये पेंडेंट काफी ज्यादा प्यारा है। पेंडेंट के बीच में एक और छोटा सा हार्ट का शेप बनाया गया है और उसमें बड़ी ही खूबसूरती से व्हाइट स्टोन को पिरोया गया है, जो इसके आकर्षण को बढ़ाने का काम कर रहा है। इस पेंडेंट के साथ मैचिंग इयररिंग्स आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करेंगे।
आयताकार डिजाइन में बने इस पेंडेंट का कोई जवाब नहीं। इसके ऊपर में भी बड़ी ही खूबसूरती से सफेद स्टोन को डिजाइन में बिठाया गया है। ये डिजाइन काफी यूनिक और अट्रैक्टिव लगता है। इसका मैचिंग इयररिंग्स भी उतना ही प्यारा है। खासकर ये पेंडेंट यंग एज की लड़कियों को तो काफी ज्यादा पसंद आएगा।
22 कैरेट गोल्ड का बना ये पेंडेंट भी काफी आकर्षक है। इसका डिजाइन क्रॉस के जैसा लगता है, जो इसे काफी युनिक लुक दे रहा है। इसे आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स तो नहीं दिया गया है, लेकिन आप कोई भी छोटा सा इयररिंग पहन सकती हैं, जिस पर ज्यादा वर्क ना किया गया हो।
हार्ट शेप में बना ये पेंडेंट आपको फेस्टिव लुक देने का काम करेगा। इसके बीच में जाल का डिजाइन बना हुआ है, तो वहीं साइड में छोटे-छोटे पत्ते का डिजाइन बनाया गया है। इसके अलावा बीच में बने लटकन के डिजाइन बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इसके साथ प्यारा सा मैचिंग इयररिंग्स भी दिया गया है, जो आपके लुक को परफेक्ट बना देगा।
लॉन्ग फ्लोरल गोल्ड के डिजाइन में बना ये पेंडेंट ऐसा लगता है जैसे फूलों के गुच्छे को कहीं सजाया गया हो। सोने को टहनी का डिजाइन देकर उसमें छोटे-छोटे पत्ते के डिजाइन बनाए गए हैं और फिर उसके नीचे फूल के डिजाइन बने हुए हैं। इसके साथ काफी आकर्षक कर्णफूल दिए गए हैं, जो इसे पूरी तरह से कंप्लीट करने का काम करते हैं।
आयताकार डिजाइन में बना ये पेंडेंट किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेगा। पेंडेंट के बीच में एक फूल का डिजाइन बना हुआ है और उसके बगल में हार्ट शेप में पत्तों के डिजाइन बने हुए हैं। तो वहीं इसके चारों ओर बॉर्डर बनाया गया है, जो काफी यूनिक लगता है। इस पेंडेंट के साथ में भी मैचिंग इयररिंग्स दिए गए हैं, जो आपको काफी स्टाइलिश बनाने का काम करेंगे।
गोल शेप में बने इस पेंडेंट के बीच में दो मोर का डिजाइन बनाया गया है, जो काफी आकर्षक लग रहा है। गोल्डन कलर के साथ ग्रीन और मरून कलर काफी ज्यादा खिल रहे हैं। इस पेंडेंट के साथ भी आपको मैचिंग इयररिंग्स मिलेंगे जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेंगे।
त्रिकोण शेप में बना ये गोल्ड का पेंडेंट काफी ज्यादा यूनिक है। इसके बीच के डिजाइन में ग्रीन और मरून कलर का इस्तेमाल किया गया है और नीचे में लटकने वाला डिजाइन इसके लुक को थोड़ा हैवी बना रहा है। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स बेहद प्यारे हैं।
प्लेन गोल्ड के इस पेंडेंट पर गमले में लगे फूल के पौधे का डिजाइन काफी खूबसूरत है। इसके मैचिंग इयररिंग्स पर भी एक-एक फूल का डिजाइन बनाया गया है। इसे जो सबसे ज्यादा स्टाइलिश लुक देने का काम कर रहा है, वो है इसका डायमंड शेप, जो आपको सबकी नजरों में लाने का काम करेगा।
अंबि के आकार में बना यह गोल्ड का पेंडेंट भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। इसमें बने अलग-अलग डिजाइन और नीचे लटकने वाले चेन काफी आकर्षक लग रहे हैं। इस पेंडेंट के साथ भी मैचिंग इयररिंग्स दिए गए हैं, जो इसके लुक को पूरी तरह से परफेक्ट बनाने का काम कर रहा है। इस पेंडेंट को आप किसी भी तरह के पार्टी-फंक्शन या फिर पर्व-त्योहार में पहन सकती हैं।
ड्रॉप के शेप में बना ये पेंडेंट भी आपको जरूर पसंद आ सकता है। पेंडेंट के बीच में एक टेढ़ा बॉर्डर देकर दोनों साइड में अलग-अलग जाल डिजाइन बनाया गया है। तो वहीं इसके नीचे में भी ड्रॉप से शेप में ही एक छोटा सा डिजाइन बनाया गया है। इस पेंडेंट के साथ भी सेम डिजाइन का मैचिंग इयररिंग्स आपको मिल जाएगा। ये पेंडेंट आपके पार्टी वियर लुक को कंप्लीट करने का काम करेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…